यादव परिवार की होली में शिवपाल रहे दूर, अखिलेश ने कार्यकर्ताओं के साथ खेली होली
रामगोपाल होली के रंग में रंगे मंच से उतरकर फाग गाने पहुंचे अखिलेश बोले ये होली सीएम रहते योगी की आखिरी होली,अगली होली पर आप सभी को नया सीएम मिलेगा, मुलायम के कार्यक्रम में न होने के चलते शिवपाल ने बनाई दूरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सैफ़ई में अलग सजाया मंच। इटावा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज होली के दिन अपने गांव सैफ़ई में हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आवास पर होली खेलने के लिए इंतिजाम किए गए थे। सैफई की होली में प्राचीन परंपरा के रंग देखने को मिले। ढोल-नगाड़ों पर फाग गीत गाए, सपेरों का नृत्य, हास्य कलाकारों का संबोधन जैसे कार्यक्रम का सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आनंद उठाया। सपा से अलग होने के बाद से लगातार शिवपाल होली के मौके पर परिवार के साथ होली कार्यक्रम में नेता जी मुलायम सिंह कोठी पर मौजूद होते थे लेकिन इस बार शिवपाल ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी और सैफ़ई के ही एसएस मोमेरियल कॉलेज में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंच सजाया और फाग गायन कार्यक्रम का आनंद लिया। अखिलेश ने आज होली के इस अवसर पर अपने ...