सिपाही ने पुलिस लाइन के सरकारी आवास में खुद को गोली मार कर किया आत्महत्या



जनपद बाराबंकी के पुलिस लाइन में रविवार की देर रात को एक सिपाही ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। इसके बाद घटना की खबर लगने पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
एसपी यमुना प्रसाद के अनुसार मृतक सिपाही सोनू कश्यप एक दिन पहले झारखंड में एक मुलजिम को कोर्ट लेकर गया था। सिपाही की तैनाती इस समय पुलिस लाइन में थी और अभी हाल में ही वह गोंडा जिले से स्थानांतरित होकर यहां आया था।एसपी ने बताया कि यह बहुत दुःखद घटना है। मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक सिपाही 2016 बैच का है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। एसपी ने बताया कि ड्यूटी के चलते सरकारी असलहा सिपाही के पास था। वह रविवार को जमा करता इसके पहले ही घटना हो गई। एस पी के अनुसार आत्महत्या का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इस घटना से विभाग में हडकंप मचा हुआ है। 


Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम