Posts

Showing posts from October 28, 2025

दहेज में 10 लाख और क्रेटा कार की मांग: मारपीट कर मायके के पास छोड़ गई ससुराल; एसपी के आदेश पर पति, सास और अगुआ पर मुकदमा दर्ज

Image
जफराबाद। रायपुर गांव की एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करने और घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने  एसपी डॉ. कौस्तुभ  के आदेश पर पति, सास और शादी कराने वाले अगुआ समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रायपुर गांव निवासी मनोज शर्मा ने बताया कि उनकी पुत्री शिवांगी शर्मा का विवाह  26 अप्रैल 2024  को आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के बीकापुर निवासी  महेश शर्मा  के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसके ससुरालीजन  दहेज में 10 लाख रुपये और एक क्रेटा कार  की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे। शिवांगी ने बताया कि दहेज मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन उसकी  मारपीट करते रहे  और गहने भी छीन लिए। करीब एक साल तक वह मायके में ही रही। बाद में समझौते के बाद पति उसे वापस ले गया, लेकिन  23 सितंबर की रात  फिर से दहेज को लेकर मारपीट की गई और उसे एक चारपहिया वाहन से मायके के पास चकरोड पर छोड़ दिया गया। किसी तरह वह घर पहुंची और अपना इलाज कराया। पीड़िता ने न्याय की गुहार ...

जौनपुर में 07 दिसंबर को होगा नौवां सर्वधर्म सामूहिक विवाह, पंजीकरण शुरू — ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट की घोषणा

Image
जौनपुर।  “सामूहिक विवाह शर्म नहीं, स्वाभिमान है”  — इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए पूर्वांचल की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था  ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट  द्वारा  नवां सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह  आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम  07 दिसंबर 2025 (रविवार)  को मोहम्मद हसन स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के मैदान में आयोजित होगा। ज़ेब्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष  संजय कुमार सेठ  ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले इच्छुक जोड़ों के लिए  पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ  हो चुकी है। इस सामूहिक विवाह में सभी धर्मों और विभिन्न जातियों के युवक-युवतियों की शादियाँ  उनके पारम्परिक रीति-रिवाजों के अनुसार , एक ही मंडप में  गरिमामय वातावरण  के बीच सम्पन्न होंगी। समारोह में पूर्वांचल के  गणमान्य नागरिक और सामाजिक प्रतिनिधि  उपस्थित रहेंगे। कैसे करें पंजीकरण: विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता या अभिभावक ज़ेब्रा फाउंडेशन द्वारा जिला मुख्यालय और सभी तहसीलों में बनाए गए पंजीकरण केन्द्रों पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही...

चलती अर्टिगा कार में लगी आग, धू-धू कर जल गई पूरी गाड़ी पांच सवारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Image
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव के पास स उस समय हड़कंप मच गया जब चलते-चलते एक अर्टिगा कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गाड़ी में सवार पांच लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, मडियाहूं के चोरारी गांव निवासी दो महिलाएं और तीन पुरुष सोमवार की शाम मीरगंज थाना क्षेत्र के भीदुना गांव में दावत में शामिल होकर लौट रहे थे। जब उनकी अर्टिगा कार गहलाई गांव के पास पहुंची, तभी इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। ड्राइवर उपेंद्र सरोज ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया और सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया। कुछ ही क्षणों में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते धू-धू कर जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही बरसठी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। सौभाग्य से सभी सवार सुरक्षित हैं। पुलिस ने वाहन के अवशेषों को कब्जे में लेकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

दुष्कर्म मामले में वांछित दो आरोपित गिरफ्तार, लाइनबाजार पुलिस की कार्यवाही

Image
जौनपुर।  थाना लाइनबाजार पुलिस ने दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार के नेतृत्व में मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में वारिस अली खाँ उर्फ बंटी खाँ पुत्र समद अली खाँ निवासी ताड़तल्ला चहारसू थाना कोतवाली जनपद जौनपुर तथा सतीश कुमार मौर्या पुत्र रामवचन मौर्या निवासी बिहरोजपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर शामिल हैं। दोनों के विरुद्ध थाना लाइनबाजार में मु0अ0सं0 417/25 धारा 70(1) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को बड़ागर चौराहे से आज दिनांक 28.10.2025 को समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार किया। इसके बाद विधिक कार्यवाही पूर्ण कर दोनों को माननीय न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: निरीक्षक अमित कुमार सिंह, थाना लाइनबाजार कांस्टेबल भरत राजभर कांस्टेबल विष्णु दत्त

विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने दिया अर्घ्य,जिलेवासियों के सुख-समृद्धि की कामन,सद्भावना पुल पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Image
जौनपुर। लोक आस्था के महापर्व   छठ   पर मंगलवार की भोर में जौनपुर का सद्भावना पुल भक्ति और उत्साह के रंगों में रंग गया। हजारों श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी ,  दौरी सिर पर लिए और लोकगीतों की मधुर ध्वनि के बीच आदित्य देव को अर्घ्य अर्पित कर रही थीं। इस अनुपम दृश्य में जनपद की लोकप्रिय विधायक डॉ. रागिनी सोनकर भी आम श्रद्धालुओं के बीच आस्था के इस महा समागम में शामिल हुईं। भीड़ के बीच विधायक डॉ. सोनकर ने अपनी कार से ही श्रद्धालुओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपार जनसैलाब के बीच उन्होंने वाहन से उतरकर पैदल घाट की ओर प्रस्थान किया। उन्होंने श्रद्धा और भावनाओं से ओतप्रोत वातावरण में सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया और जिलेवासियों के कल्याण ,  समृद्धि और सद्भाव की प्रार्थना की।  साथ ही छठ मइया की जय जय के नारे लगाकर लोगों में आस्था का जोश भर दिया।  घाट पर लोकगीतों की गूंज और दीपों के प्रतिबिंब से सजा वातावरण मानो पूरी धरती को आस्था का आलोक दे रहा था। श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए डॉ. सोनकर ने कहा , “ छठ पर्व हमारी सं...

*बीरभानपुर गांव में धूमधाम से मनाया गया आस्था का महापर्व छठ,उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हुआ समापन*

Image
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव में धूमधाम से मनाया गया महापर्व छठ,उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन ।मान्यता है कि सूर्योदय के समय अर्घ्य देने से सुख-समृद्धि, सौभाग्य, संतान प्राप्ति की मनोकामना और संतान की रक्षा का वरदान मिलता है। रविवार को खरना पूजन के दिन व्रतियों ने पूरे दिन उपवास कर शाम में भगवान का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ। मंगलवार को व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रतियों ने जल में खड़े होकर पवित्रता के साथ फल, मिष्ठान, नारियल, पान-सुपारी, फूल, अर्कपात से भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की कुशलता के लिए प्रार्थना की। आज मंगलवार के उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय पर्व संपन्न हुआ। अर्घ्य व पूजन करने के बाद व्रतियों ने घाट पर पारण कर पर्व का समापन किया।  अमित कुमार सिंह, संजय सिंह, संतोष प्रजापति, बिंद पाल, राजू वर्मा आदि भक्तों का परिवार इस पूजा में शामिल हुआ। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह, एवं ओमप्रकाश सिंह मुन्ना द्वारा किया गया। विशेष सहयोग र...

शाहगंज में छठ पूजा के दौरान करंट की चपेट में आए दो युवक, मची अफरा-तफरी दोनों की हालत गंभीर

Image
जौनपुर। शाहगंज में छठ पूजा के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब करंट उतरने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। गनीमत रही कि समय रहते स्थिति संभाल ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छठ घाट पर पूजा की तैयारियां चल रही थीं, तभी अचानक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से करंट उतर आया। उसी दौरान पास में मौजूद दो व्यक्ति उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को शाहगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया। झुलसे लोगों में एक की उम्र लगभग 17 वर्ष और दूसरे की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा बिजली लाइन में आई खराबी और बारिश के दौरान हुए शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। हादसे के बाद प्रशासन ने बिजली आपूर्ति बंद करवाकर स्थित...

छठ पूजा देखने गया किशोर गोमती नदी में डूबा, गोताखोरों ने बरामद किया शव, परिवार में मचा कोहराम

Image
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामजानकी घाट मियांपुर पर छठ पूजा देखने गया एक किशोर नहाते समय गोमती नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, छठ पर्व के मौके पर घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इसी दौरान मियांपुर निवासी सचिन कुमार (किशोर) नदी में नहाने उतर गया और गहरे पानी में डूब गया। कुछ ही देर में आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लाइन बाजार थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कराई। कुछ समय बाद गोताखोरों ने सचिन का शव नदी से बाहर निकाला। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। घाट पर मौजूद श्रद्धालु इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध नजर आए।

बरसठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पिता और दो पुत्र सहित 3 गिरफ्तार, घर में बन रहा था एमडीएमए; एक करोड़ की नशीली सामग्री बरामद

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी थाना पुलिस, स्वाट, एसओजी और गामा टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से एमडीएमए (नशीला पदार्थ) बनाने और उसकी तस्करी करने वाले अंतरप्रांतीय गैंग का भंडाफोड़ किया है। टीम ने ग्राम पाली में छापेमारी कर पिता और दो बेटों सहित तीन आरोपियों को नशा बनाने की प्रक्रिया के दौरान रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त: संतोष तिवारी  पुत्र स्व. लालजी तिवारी अभीत तिवारी  पुत्र संतोष तिवारी अंकित तिवारी  पुत्र संतोष तिवारी (सभी निवासी ग्राम पाली, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर) बरामदगी: 300 ग्राम तैयार एमडीएमए 01 किलो लोवा पाउडर 1.5 किलो कास्टिक सोडा 06 किलो ब्लैक पेपर 500 ग्राम रैपर सामग्री ₹1,10,000 नकद इलेक्ट्रॉनिक तराजू स्विफ्ट डिजायर कार (UP50 BW 9880) बरामद नशीली सामग्री की  अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ रुपए  बताई गई है। पूछताछ में बड़ा खुलासा: अभीत तिवारी ने बताया कि उसे एमडीएमए बनाने का फार्मूला उसके चाचा  संदीप तिवारी , जो केमिकल...