शाहगंज में छठ पूजा के दौरान करंट की चपेट में आए दो युवक, मची अफरा-तफरी दोनों की हालत गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छठ घाट पर पूजा की तैयारियां चल रही थीं, तभी अचानक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से करंट उतर आया। उसी दौरान पास में मौजूद दो व्यक्ति उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।
मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को शाहगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया।
झुलसे लोगों में एक की उम्र लगभग 17 वर्ष और दूसरे की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा बिजली लाइन में आई खराबी और बारिश के दौरान हुए शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। हादसे के बाद प्रशासन ने बिजली आपूर्ति बंद करवाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
सौभाग्य से उस समय घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment