सभी प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह जानें किसे क्या मिला चुनाव निशान, जौनपुर में 14 तो मछलीशहर में 12 प्रत्याशी मैदान में
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु निर्वाचन की अधिसूचना 29 अप्रैल 2024 (सोमवार), नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 06 मई 2024 (सोमवार) तक राजनीतिक दल के प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया, उक्त नामांकन दाखिल किये गए प्रत्याशियों का 07 मई 2024 को नाम निर्देशनों की जाँच की गई। लोकसभा 73 जौनपुर में 26 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था जिसमें 12 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है एवं 14 उम्मीदवारों का नामांकन सही एवं वैध पाया गया। उक्त नामांकन दाखिल किए गए उम्मीदवारो में सही पाए गए प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव, समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार,भागीदारी पार्टी के प्रत्याशी जियालाल, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के प्रत्याशी निशा पटेल, मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी फूलचंद, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी के प्रत्याशी भारत राम, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट)...