जानिए किस लोकसभा का प्रत्याशी पिस्टल लेकर गया नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंच और फिर क्या हुआ


बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य कलेक्ट्रेट के नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर लगाए गए बैरिकेडिंग पर पुलिस ने तलाशी की तो उनके पास से लाइसेंसी पिस्तौल बरामद किया। पुलिस ने पिस्तौल को अपने पास रख उसकी गहता पूर्वक जांच की। वही नामांकन करने के बाद पुलिस की जांच में लाइसेंस होने के बाद उन्हें वापस कर दिया।
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्या अपनी लाइसेंस से पिस्टल लेकर नामांकन स्थल पहुंच गए। जहां पर पुलिस ने उन्हें रोक कर जांच की, तो उनका पिस्टल ले लिया और उसकी जांच एडिशनल एसपी ने कराई तो लाइसेंसी पाया गया। प्रत्याशी ने कहा कि देर होने के कारण भूलवश पिस्तौल लेकर में चला आया इसका लाइसेंस है।
वहीं, एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्याशी के पास पाए गए पिस्तौल की जांच की गई तो उसका लाइसेंस सही पाया गया और उन्हें नामांकन करने के बाद वापस आने पर सौंप दिया गया है और हिदायत दी गई कि दोबारा ऐसी गलती ना करें।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार