कोरोना के एक्टिव केश पहुंचा 600 के नीचे जानें कब से जनपद होगा अनलाक
जौनपुर। आज जनपद में कोरोना के एक्टिव केशो की संख्या 600 के नीचे आ गयी है सरकारी आंकड़े के अनुसार जनपद में कुल 599 एक्टिव केश है जबकि 427 होम आइसोलेशन में है और मात्र 81 मरीज अस्पताल में है। कोरोना के एक्टिव केशों की संख्या और शासन के आदेश को दृष्टिगत रखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जनपद जौनपुर में 02 जून से आंशिक कर्फ्यू खत्म हो सकता है यानी जनपद अन लाक हो सकता है।