जौनपुर में बाइक सवार लुटेरों ने असलहे की नोक पर बारात से लौट रही महिलाओं से लूट लिये पांच लाख रुपए के आभूषण, एफआईआर दर्ज
जौनपुर। जिले के थाना बक्शा क्षेत्र के सीहीपुर एनएच के पास चकमिर्जापुर गांव में शुक्रवार की देर रात्रि एक बजे के आसपास वाराणसी - लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर चढ़ने के दौरान बारात से लौट रही इनोवा कार में बैठी महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने असलहे की नोक पर आभूषण व नगदी रूपये लूट फरार हो गए। घटना की सूचना रात्रि में ही पुलिस को दी गई। आज शनिवार को दोपहर में थाने पहुँचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने घटना की जानकारी लेने के बाद मातहतों को तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। मिली खबर के अनुसार थाना क्षेत्र के धनियांमऊ निवासी कैप्टन राजबली मिश्र के पुत्र सौरभ कुमार मिश्र की शादी मछलीशहर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बड़ेरी निवासी कमलेश तिवारी की पुत्री प्रज्ञा के साथ तय थी। बारात शाम को रवाना हुई तो एक अर्टिका कार व इनोवा कार में घर की महिलाएं भी बारात में शामिल होने पहुँची। द्वारचार एवं जयमाल पश्चात दोनों वाहनो में सवार महिलाएं घर के लिए रवाना हुई। दोनों वाहनों के चालक मछलीशहर से जौनपुर होते हुए फतेहगंज के आगे चकमिर्जापुर गांव पार कर वाराणसी लख...