Posts

Showing posts from July 11, 2020

नोडल अधिकारी के दौरा का सच तलाशती यह रिपोर्ट,कागजी बाजीगरी का खेल या कुछ और क्योंकि समस्या है जस की तस

Image
जौनपुर । जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास के रवीन्द्र नायक गत तीन दिनों से जौनपुर में प्रवास करते हुए संचारी रोगो से जन मानस के बचाव हेतु जिले के शहर से लगायत गांव तक की साफ सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं। सरकारी विज्ञप्ति को माने तो इस तीन दिन में प्रमुख सचिव को कहीं भी साफ सफाई सन्तोष जनक नहीं मिली हर जगह साहब ने हिदायत दी और फटकार लगाया लेकिन अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ दन्डात्मक एक्शन नहीं लिया। इस तरह यह निरीक्षण क्या संकेत देता है अनुमान लगाना कठिन नहीं है। सच तो यह है कि सब कुछ कागजी बाजीगरी का खेल एवं थैली भरने की एक रणनीति नजर आ रहा है।  बतादे  प्रमुख सचिव/ नोडल अधिकारी जौनपुर के रवीन्द्र नायक जी ने गत 9 जुलाई को शहरी क्षेत्र में हुसेनाबाद सरकारी कालोनी जहां पर सरकारी कर्मचारी ही रहते हैं। उसका निरीक्षण करने पहुंचे वहां पर बूचड़ खाना देखा और जर्जर सड़क भी देखा लेकिन केवल नगर पालिका के ईओ को फटकार लगाया और कहा कूड़ा स्थल पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराये जैसा कि सरकारी विज्ञप्ति में है यह नहीं कहा कि कालोनी को कूड़ा घर न बनाया जाये, जि

अपराधि‍यों के खि‍लाफ यूपी पुलि‍स का एक्‍शन जारी, वाराणसी में गैंगेस्‍टर झुन्‍ना पंडि‍त के घर की हुई कुर्की

Image
वाराणसी। कानपुर काण्ड बाद प्रदेश की पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ खासे एक्शन मोड में नजर आ रही है। आज वाराणसी की पुलिस ने  उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 10 हत्याओं में वांछित जनपद वाराणसी के कुख्यात गैंगस्टर प्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित के मकान को कुर्क करने की कार्यवाही की है।  मालूम हो कि 11 अक्टूबर 2019 को पंजाब में रूपनगर पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था। झुन्ना पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रख रखा था। वाराणसी में दिव्यांग हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ़ झुन्ना पंडितङ के वाराणसी के लालपुर हाशिमपुर में स्थित दो मंज़िला मकान को गैंगेस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्क किया गया। इस दौरान एडीएम सिटी गुलाबचंद, एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी और एसीएम शुभांगी शुक्ला के साथ चार थानों की फ़ोर्स मौके पर मौजूद रही एडीएम सिटी गुलाबचंद ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशनुसार श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ़ झुन्ना पंडित पुत्र नंदलाल मिश्रा नि‍वासी झोरी थाना बलुआ जिला चंदौली, का एक मकान हाशिमपुर रामदत्तपुर थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी में आराजी संख्या 155 में रकबा 81.784 वर्ग

जिला अस्पताल के एक चिकित्सक व दस पुलिस कर्मी सहित कुल 46 कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप

Image
 जौनपुर । जनपद में आज एक बार फिर पुलिस कर्मियों के साथ एक चिकित्सक सहित कुल 46 कोरोना पाजिटिव संक्रमित मरीजों को मिलने से हड़कंप मच गया है अब जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या  701पहुंच गयी है।  सरकारी आंकड़े के अनुसार 9 मरीज कोरोना संक्रमण से मर चुके हैं।  आज मिले 46 मरीजों में 10 पुलिस कर्मी  मरीज थाना खेतासराय पर तैनात है इसके अलावां जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डा. अमरदीप  कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। इससे सरकारी महकमे में खलबली मच गयी है। अस्पताल के डाक्टर और थाने के सिपाहियों को संक्रमण पाये जाने पर अस्पताल और थाने को सील करते हुए सेनेटाईजर करने का काम शुरू कर दिया गया है।  यहाँ बतादे कि कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों सहित सभी कर्मचारीयो को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिये सरकारी स्तर पर कोई खास व्यवस्था नहीं की गयी है। नियमानुसार सभी कर्मचारी प्रतिदिन नयी पी पी किट का प्रयोग करे लेकिन यहां पर एक किट से कर्मचारी काम चला रहे है क्योंकि अस्पताल प्रशासन किट की व्यवस्था नहीं किया है। बजट का पैसा क्या किया यह तो जांच से स्पष्ट हो सकेगा।  सरकारी आंकड़े पर गौर

प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर अभियान संकट से लड़ने की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है - महेश चन्द श्रीवास्तव

Image
सरकार के सरकारी आंकड़े बताने के बाद जब मीडिया के लोगों ने सभी योजनाओं के जमीनी हकीकत को लेकर सवाल करना शुरू किया तो किसी भी सवाल का संतोष जनक जबाब भाजपा अध्यक्ष काशी प्रान्त ने नहीं दिया । जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर अभियान न केवल कोविद-19 महामारी संकट से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बना रहा है। पीएम का आत्मनिर्भर भारत का विजन भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगा।यह बात भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेशचन्द्र श्रीवास्तव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित प्रेसवार्ता में कहा है। वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए आत्मनिर्भर भारत की खूबियाँ गिनाते हुए कहा कि “वोकल फार लोकल” एण्ड “मेक इट ग्लोबल” को अपनाने से ही अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और भारत विश्व स्तर पर नई ऊँचाईयों को छूने में सफल होगा। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आत्मनिर्भर अभियान के तहत एमएसएमई के कल्याण के लिए 16 योजनाएं लागू की गई है। दूसरी ओर गरीबों, दलितों, श्रमिकों और किसानों के हित में कई कदम उठाए गये है। 

विकास दूबे एनकाउंटर प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए - राहुल त्रिपाठी

Image
जौनपुर।  समाजवादी पार्टी के युवा  नेता राहुल त्रिपाठी ने कानपुर नगर के बिकरू गांव में 8 पुलिस कर्मियों की नृशंस हत्या के आरोपी विकास दुबे के एनकाउण्टर के साथ उन सभी सबूतों, साक्ष्यों का भी एनकाउण्टर हो गया है जिससे अपराधियों, पुलिस और सत्ता में बैठे उसके संरक्षकों के चेहरे बेनकाब होतें। यह घटनाक्रम उन सभी को बचाने की कोशिश भी है जो उसके मददगार रहे हैं। अतः इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सरकार विकास दुबे की पांच वर्ष की सीडीआर जारी करे और पूरे प्रकरण की सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान माननीय न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जांच कराई जाए।      भाजपा सरकार की चालाकी देर तक ढकी नहीं रह सकती है। बिकरू काण्ड में नए मोड़ से संदेह का घेरा चौड़ा होता जा रहा है। लगता है पुलिस की गाड़ी, जिसमें उज्जैन से विकास दुबे को कानपुर लाया जा रहा था, नहीं पल्टी बल्कि एनकाउण्टर की वजह से कई राज खुलने से भाजपा सरकार पलटने से बच गई है। विकास के भाजपा से सम्बंध थे और सत्ता के संरक्षण में ही वह अपराध की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ता चला गया था।       विकास दुबे पर भाजपा और पुलिस का वरदहस्त था। भाजपा की साजिश करने की आदत है

गिरफ्तारी के बाद और एनकाउन्टर के पहले विकास दूबे का कबूल नामा क्या क्या खोला राज, नेताओं और पुलिस के बताये नाम

Image
कानपुर में इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद भी विकास दुबे की दबंगई में कोई कमी नहीं आई थी। उज्जैन में उसने खुद को कानपुर वाला विकास दुबे बताकर गार्ड से मारपीट की कोशिश की। वहीं जब वहां से चला तो रास्ते में पुलिस कर्मियों को धमकी दी। बताया जा रहा है कि पूरे रास्ते गाली देता हुआ आया। पुलिस ने उज्जैन में संपर्क कर इंट्रोगेशन रिपोर्ट मांगी है। विकास जब उज्जैन से चला तो उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। वह पहले सफारी और फिर दूसरी कार में पुलिसकर्मियों के बीच पिछली सीट पर बैठकर सचेंडी तक आया। वहां से चलने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसने धमकी देते हुए कहा कि यह आठ की संख्या कब दोगुनी हो जाएगी। यह जल्दी ही तुम लोगों को पता चल जाएगा। उसने कहा, तुम मेरा एनकाउंटर करने आए थे। हाथ भी नहीं लगा पाओगे। मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।  सफेद पोज नेताओं सहित एक दर्जन पुलिस कर्मियों का बताया नाम   उज्जैन पुलिस ने जब विकास से पूछताछ की तो उसने वहां पर कुछ नेताओं, व्यापारियों और लगभग एक दर्जन पुलिस कर्मियों के नाम बताए, जो उसके संपर्क में थे। पुलिस ने यहां अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है।