Posts

Showing posts from February 10, 2024

प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर उतारा मौत के घाट: बदलापुर से बिहार मिलने पहुंची थी प्रेमिका, हत्यारा पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। जिले के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम बड़ेरी की युवती प्रेम प्रसंग में पड़कर प्रेमी से बिहार मिलने गयी तो युवती की प्रेमी ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार को घटना की जानकारी होते ही लकवे से अपाहिज पिता फफक-फफक कर रो पड़े। हलांकि बिहार पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। मिली खबर के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव निवासी उमई यादव फालिज के कारण चलने फिरने में असमर्थ हैं। उनकी 19 वर्षीय पुत्री सोनी का चोरी छिपे प्रेम प्रसंग खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआडीह गांव निवासी रमेश से चल रहा था। रमेश बिहार में रहकर ट्रक चलाता है।  करीब दस दिनों पूर्व सोनी घर से घनश्यामपुर बाजार जाने को कह कर निकली थी। जब शाम तक वह नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की जाने लगी। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। वह कैसे बिहार पहुंच गई इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। बीते 4 फरवरी को बिहार के मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र में उसका शव मिला।  बिहार पुलिस ने बताया कि उसकी  गोली मार हत्या की गयी है। उसके हाथ में रमेश और सोनी नाम का गोदना छपा था। उसकी कलाई में स्मार्ट वाच मिला था। जिसके आधा

हर्ष फायरिंग करने वाले अब पहुंच गए सलाखो के पीछे, लाइन बाजार पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

Image
जौनपुर।थाना लाइनबाजार की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल करने वाले को अभियुक्त गिरफ्तार उसके कब्जे से लाईसेंसी पिस्टल बरामद करते हुए उसके खिलाफ अपराध के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है। मिली खबर के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे मय हमराह के तलाश वांछित / वारंटी की चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की तलाश में मामूर थे तभी सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग करते हुए वायरल हो रहे विडियो की जाँच के प्रकाश में आए अभियुक्त सुभाष चन्द पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी किशुनपुर थाना लाईन बाजार उम्र करीब 49 वर्ष  को गुलाबी देवी इण्टर कालेज से मुखबीर खास की सूचना पर  गिरफ्तार करते हुए हर्ष फायरिंग में उपयोग की गयी लाइसेंसी पिस्टल बरामद की गयी। अभियुक्त व पिस्टल को पुलिस कब्जे में लेते थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 82/24 धारा 285 आईपीसी व 25(9)/30 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है। 

मिट्टी के टीले के नीचे चार श्रमिक दबे दो महिला सहित तीन की दर्दनाक मौत, पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी

Image
मिट्टी के ढूहे पर अन्दर घुसकर खुदाई करते समय टीला ढहने से चार मजदूर मलबे में दब गए जिसमें दो महिला सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई खबर मिलने पर सभी मृतको के शव को कब्जे में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।घटना सोनभद्र स्थित अनपरा थाना क्षेत्र के झिंगुरदह हनुमान मंदिर के पास शनिवार को मिट्टी का टीला ढहने से दो महिलाओं समेत चार मजदूर दब गए। इसमें तीन की मौत हो गई, जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी घर की पोताई के लिए मिट्टी निकाल रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर सीएचसी दुद्धी भेज दिया। वहीं घायल को डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ओबरा थाना क्षेत्र के बैरपुर ग्राम पंचायत के अलग-अलग टोलों से 10-12 लोग पिकअप पर सवार होकर मिट्टी निकालने झिंगुरदह गए थे। वहां हनुमान मंदिर के पास पहाड़ी के नीचे से सभी कुदाल व फावड़ा की मदद से मिट्टी निकालकर बोरे में भर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी का बड़ा टीला ढह गया। मदरहा टोला निवासी शिवकुमारी उर्फ लोली (35) पत्नी अमेरिका गुर्जर, रामसूरत भारती (35) पुत्र रामप्यारे, रामेश्वरी देवी (

पराली वायु प्रदूषण का नियंत्रण नैनो कंपोजिट से संभव: प्रो. अवनीश श्रीवास्तव

Image
नैनो-कण चुंबकत्व दवाओं के लिए महत्त्वपूर्ण : प्रो अंजन गुप्ता जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन प्रथम सत्र में चार मुख्य वह दो विस्तृत व्याख्यान हुए। प्रथम वार्ता के क्रम में उन्नत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान, एम्प्री, सीएसआईआर भोपाल के निदेशक प्रो.अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने सतत प्रौद्योगिकी और चक्रीय अर्थव्यवस्था के लिए सामग्री विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि दिल्ली व हरियाणा जैसे प्रदूषित शहरों में वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार पराली से होने वाले वायु प्रदूषण का नियंत्रण अब संभव है । कृषि अपशिष्ट पराली से नैनो कंपोजिट का उपयोग कर प्लाईवुड का निर्माण पारंपरिक विधि से बने हुए प्लाईवुड की अपेक्षा 40% सस्ता और 20% अधिक मजबूत हैं । पराली का यह पर्यावरण अनुकूल समाधान है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि  एल्युमिनियम उद्योग से निकलने वाले अपशिष्ट का प्रयोग एक्स-रे अवशोषित क