Posts

Showing posts from December 11, 2023

जानिए आखिर किस लापरवाही में प्रधानाध्यापक हुई निलम्बित, बीईओ जांच अधिकारी बने

Image
जौनपुर। विकास खण्ड धर्मापुर स्थित सम्मोपुर कला प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक को बीएसए ने एमडीएम में अनियमितता और भ्रष्टाचार करने तथा विद्यालय के कंपोजिट ग्रांट को खर्च न करने के आरोप में निलंबित कर दिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के जांच में खामियां मिली थी। करंजाकला के बीईओ को जांच अधिकारी नामित किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश खरवार 29 नवंबर को धर्मापुर ब्लॉक स्थित सम्मोपुर कला प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंच तो उन्हें विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता देवी द्वारा एमडीएम में भारी अनियमितता करते हुए पाया गया। विद्यालय का कंपोजिट ग्रांट खर्च न करने की बात सामने आई। विद्यालय में मल्टीपल हैंडवाश टूटा और परिसर में लगा हैंडपंप एक महीने से खराब पड़ा मिला। बच्चे व अन्य महिला शिक्षक पास के नलों से पानी ला रहे हैं। लापरवाही पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता देवी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए बीएसए को आख्या भेजी। इसे ज्ञान में लेते हुए बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल ने प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता

गांधीजी की परिकल्पना आत्म निर्भर्ता एवं स्वराज के लक्ष्यो के साथ शुरू हुई थी काशी विद्यापीठ की यात्रा- द्रौपती मूर्मू

Image
वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंची महामहिम राष्ट्रपति द्रौपती मूर्मू ने कलश में पानी डालकर दीक्षांत समारोह की शुरुआत की। राज्यपाल के संबोधन के बाद महामहिम ने सभी विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों और परिजनों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने कहा, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आना अपने आप में सौभाग्य की बात है। काशी का अभिप्राय है सदैव प्रकाशमान रहने और सदैव प्रकाशित रखने वाला ज्योतिपुंज। पिछले महीने काशी में देव दीपावली का पर्व भव्यता से मनाया गया। मुझे बताया गया है कि उस पर्व को 72 देशों के प्रतिनिधियों ने हमारे देशवासियों के साथ यहां मनाया। हिन्दी माध्यम में उच्च-स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए बाबू शिव प्रसाद गुप्त जी ने काशी विद्यापीठ की अपनी परिकल्पना की चर्चा महात्मा गांधी से की थी और गांधीजी ने उसे सहर्ष अनुमोदन प्रदान किया था। हमारे देश की स्वाधीनता के 26 वर्ष पूर्व, गांधीजी की परिकल्पना के अनुसार आत्म-निर्भरता तथा स्वराज के लक्ष्यों के साथ, इस विद्यापीठ की यात्रा शुरू हुई थी। ब्रिटिश शासन की सहायता और नियंत्

शैक्षणिक भ्रमण हेतु सेंटर फार एडवांस स्टडीज पहुचे अशोका इंस्टीट्यूट के छात्र

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण हेतु डा0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के सेंटर फार एडवांस स्टडीज पहुंचा। जिसमें संस्थान के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के छात्र छात्राएं तथा शिक्षक ई0 पंकज श्रीवास्तव एवं  ई0 सचिन कुमार ए0के0टी0यू0 के सेंटर फार एडवांस स्टडीज के हाईटेक लैब का भ्रमण करने पहुचे जो केन्द्र निदेशक प्रोफेसर वीरेन्द्र पाठक के मार्ग दर्शन और डीन डा0 अनुज कुमार शर्मा के साथ सहायक कुलसचिव सुनील पाण्डेय तथा शिक्षक अनुराग चौबे के नेतृत्व में छात्रों ने लैब का भ्रमण किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय लैब में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, इंण्डटृीयल ऑटोमेशन, एडवांस फैब्रिकेशन, थ्री डी प्रिंटिंग, नैनो टेक साईबर सेक्युरिटी व गूगल कोडिंग लैब की बारीकी से जानकारी ली।   इसके अलावा छात्रों ने थ्री डी प्रिंटिंग के माध्यम से आधुनिक मॉडल बनाए जाने की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान छात्रों में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुकता दिखी। विशेषज्ञों से छात्रों ने एआई के बारे विस्तृत जानकारी ली लैब

डिप्टी सीएमओ की अचानक हुई मौत से विभाग में हड़कंप, लाश का होगा पोस्टमार्टम

Image
सीएमओ कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार (55) की सोमवार 11 दिसम्बर की सुबह अचानक मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर राय, सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार यादव सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। वहीं इसकी सूचना परिजनों को मोबाइल के जरिये दी गई। जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और वे घर से जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार जनपद चन्दौली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार पिछले डेढ़ वर्षों से सेवाएं दे रहे थे। वह जिला मुख्यालय पर ही कमरा लेकर अकेले रहते थे। रविवार की रात भोजन के बाद सोए थे। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। सुबह उनकी गाड़ी का ड्राइवर उनको चाय देने गया तो जगाने पर शरीर में कोई हरकत नहीं हुई।  ड्राइवर ने इसकी जानकारी मोबाइल के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुगल किशोर राय को दी। डिप्टी सीएमओ की मौत की सूचना पर त

90 साल का दूल्हा और 86 की दुल्हन अदालत में हुए एक दूजे के,पढ़े पूरी कहांनी

Image
90 बरस का दूल्हा और 86 बरस की दुल्हन तकरीबन एक बरस अलग-अलग रहने के बाद शनिवार को पारिवारिक अदालत में संविधान को साक्षी मानकर फिर से एक हो गए। अदालत ने दोनों के बीच समझौता कराकर उन्हें फिर से एक करा दिया। जिला जज अब्दुल शाहिद, पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुरेशचंद्र आर्या, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे नीरज बरनवाल, अपर जिला जज सुमित पंवार सहित अन्य न्यायिक अधिकारी अनूठे मिलन के साक्षी बने। वयोवृद्ध दंपती ने सारे गिले-शिकवे दूर करते हुए सभी के सामने एक-दूसरे को माला पहनाकर फिर से साथ रहकर जीवन बिताने का संकल्प लिया। कहा, उनके बीच कोई अलगाव नहीं है। बस संपत्ति के लालच में बीते एक वर्ष पहले बेटों ने ही दोनों को अलग-अलग करा दिया था। दोनों ने अदालत में मन की बात कही और आधी-आधी संपत्ति दोनों बेटों के नाम कर दी।  कंधई थानाक्षेत्र के पाठक का पुरवा, किशुनगंज के शिवप्रसाद पाठक और उनकी पत्नी प्रभु देवी, दोनों बीते एक बरस से अलग-अलग रह रहे थे। 2010 में लोकनिर्माण विभाग के सुपरवाइजर पद से सेवानिवृत्त शिवप्रसाद पाठक को बेटों ने ही संपत्ति के बंटवारे को लेकर पत्नी से अलग करा दि

जौनपुर को मिला 252 करोड़ रूपए, अब भूमि अधिग्रहण वाले काश्तकारो को मिलेगा मुआवजा

Image
जौनपुर। जिले के बहुप्रतीक्षित मड़ियाहूं बाईपास व मछलीशहर-जंघई फोरलेन के भूमि अधिग्रहण के लिए 252 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है। इसके तहत 35 गांवों के करीब चार हजार काश्तकारों को भूमि का मुआवजा दिया जाना है। इन दोनों पर ही अब तक कार्य नहीं शुरू हो सका है। मछलीशहर से जंघई राष्ट्रीय मार्ग संख्या 731-बी के लिए 38 किमी फोरलेन का निर्माण अभी तक नहीं शुरू हो सका। इसमें 22 गांवों की 20.44 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जा रही है। भूमि अधिग्रहण के लिए शासन से 10 दिन पहले 101 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इसमें से 19 काश्तकारों को 3.93 करोड़ का भूमि मुआवजा दिया जा चुका हैं। एक गांव अदारी का अवार्ड नहीं हुआ है। कुल 22 गांवाें में करीब दो से ढाई हजार काश्तकार होंगे। इसी तरह मड़ियाहूं बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135-ए के लिए कुल 151 करोड़ रुपये का बजट प्राप्त हुआ है। इसमें 165 करोड़ की मांग की गई थी। यहां पर कुल 14 गांव है। इसमें मखदूमपुर का बजट नहीं है। वजह यह कि इस गांव की सभी सरकारी भूमि जा रही है। ऐसे में 13 गांवों के करीब 1500 से 1900 काश्तकार लाभान्वित होंगे। छह किमी. लंबे इस मार्ग क