Posts

Showing posts from September 4, 2020

यूपी के 14 जिलों पर है बाढ़ का खतरा 431 गांव बाढ़ की चपेट मे

Image
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात दिन कहीं सुधर रहे हैं तो कहीं पर  बिगड़ते जा रहे हैं।  फिलहाल  14  जिलों के 431गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। गंगा नदी गायघाट (बलिया) में अपने खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री  अनिल राजभर ने आज यहां बताया कि  स्वच्छ पीने योग्य पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए ग्राम स्तर पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा क्लोरीन टैबलेट का वितरण करने को कहा गया  है। उन्होंने बताया कि  जनपद मुख्यालय पर आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे संचालित करने के साथ-साथ बाढ़ राहत के संबंध में तत्परता से कार्यवाही करने को कहा गया है  राज्यभर ने  बताया कि प्रदेश में वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित है। बाढ़ के संबंध में निरन्तर अनुश्रवण का कार्य किया जा रहा है। कहीं भी किसी प्रकार की चिंताजनक परिस्थिति नहीं है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जनपदों में  सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एनडीआरएफ की 10 टीमें तथा एसडीआरएफ की सात  टीमें, पीएसी की 9 टीमें व प्लाटून की एक टीम तैनाती की गयी है। 175 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी ग

साहसिक पत्रकारिता के लिए विजय विनीत को मिला कमलापति त्रिपाठी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार

Image
वाराणसी। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार समाचार संपादक विजय विनीत को इस वर्ष के पं. कमलापति त्रिपाठी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार इन्हें कोरोना काल में बेहतरीन एवं साहसिक पत्रकारिता के लिए दिया गया है। इससे पहले यह पुरस्कार दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एके दुहा और पुण्य प्रसुन वाजपेयी को दिया जा चुका है। पुरस्कार के रूप में श्री विनीत को 50 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।  पं. कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने पत्रतकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में दिये जाने वाले इस साल के पुरस्कारों का एलान करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना काल में साहसिक पत्रकारिता के लिए विजय विनीत को चुना गया है। साहसिक आचंलिक पत्रकारिता के लिए मीरजापुर के पत्रकार पवन जायसवाल को भी यह पुरस्कार दिया गया है।  उल्लेखनीय है कि मीरजापुर के नमक रोटी कांड की रिपोर्ट पवन जायसवाल ने जनसंदेश टाइम्स में ही छापी थी और समूचे मुहीम को जनसंदेश के समाचार संपादक विजय विनीत ने ही अंजाम तक पहुंचाया था। इस साल कोरोना क

लखनऊ में पहली बार एक साथ चार पत्रकार साथियों को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

Image
लखनऊ : यूपी प्रेस क्लब का माहौल आज बहुत गमगीन भरा रहा । पिछले 50 वर्षों में यह पहला दिन था जब एक साथ चार पत्रकार साथियों को श्रद्धांजलि दी गई । इस कोरोना काल में पीटीआई के वरिष्ठ संवाददाता अमृत मोहन जी, इण्डिया टुडे ( आज तक ) न्यूज़ चैनल के साथी नीलांशु शुक्ला जी, जी न्यूज़ चैनल के कैमरामैन रज्जनलाल रावत जी व उर्दू अखबार के संवाददाता शफीकुर्रहमान जी को सभी पत्रकार साथियों ने नम आंखों से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।   श्रद्दांजलि सभा में मौजूद प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक, वेब/ डिजिटल मीडिया के पत्रकार साथियों ने एक आवाज़ में कहा कि राज्य सरकार को पत्रकार हित में एक पॉलिसी बनानी चाहिये, जिसमें किसी पत्रकार की दुखद मृत्यु के बाद उसके परिवार को या पत्रकारों के संगठनों को सरकार से भीख मांगने की नौबत ना आए । शोक सभा में सभी पत्रकार गणों ने तय किया गया कि योगी सरकार पर पत्रकार हितों के लिए ठोस नियमावली बनाए जाने को लेकर दबाव बनाया जाएगा । श्रद्धांजलि सभा में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, लखनऊ वर्किंग जर