Posts

Showing posts from August 11, 2025

सभासदों ने कार्यालय पर डेढ़ घंटे तक बैठकर किया प्रदर्शन, ईओ सभासदों में हुई नोंकझोंक

Image
ईओ और उनके स्टाफ पर सभासदों से दुर्व्यवहार करने का आरोप गौराबादशाहपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में हो रहे कार्यों में लापरवाही को लेकर आखिर सभासदों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन कर उन्होंने विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी, लिपिक हरेंद्र बिंद पर सभासदों ने दुर्व्यवहार करने और वीडियो बनाते समय मोबाइल छीनने के दौरान जमकर झड़प भी हुई। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत में सभासद कोई प्रार्थना पत्र देते हैं तो उसको अनसुना कर दिया जाता है तथा कार्यालय में मुख्य कार्यो को कार्यालय में ड्यूटी कर रहे दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से करवाया जाता है। उक्त दोनों कर्मचारी भी हमेशा सभासदों और स्थानीय लोगों से बुरे तरीके से पेश आते हैं। सभासद जो प्रस्ताव देते हैं उसका टेंडर ही नहीं कराया जा रहा है। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन करने के बाद भी महीनों तक लोगो को दौड़ाया जाता है। कार्यालय में घोर लापरवाही की जा रही है। ईओ और उनके स्टाफ से साफ- सफाई करवाने के लिए कहने पर उक्त वार्डो में सफाई टीम नही भेजी जात...

डीएम की मौजूदगी में गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के नागरिकों ने निकाली तिरंगा यात्रा

Image
केराकत (जौनपुर )।शासन के निर्देश के क्रम में नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी, अन्य जनप्रतिनिधीगण सहित आमजनमानस की उपस्थिति में तिरंगा रैली निकाली गयी। अध्यक्ष नगर पंचायत ने कहा कि इस तिरंगा रैली के माध्यम से आज हम सभी उन वीरों को नमन करते है और उन्हें याद करते है, जिन्होंने देश के लिए प्राणों की आहूति दी तथा हमारे राष्ट्रध्वज के मान को बनाये रखा।   जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत गांव-गांव, कस्बों, गली-गली तक तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने वीर शहीदों को नमन किया, जिन्होने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजादी दिलायी। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, उपजिलाधिकारी सदर, अधि0 अधिकारी गौराबादशापुर , व्यापारियों सहित अन्य का आभार व्यक्त किया और समस्त व्यापारी बन्धुओं और क्षेत्रवासियों से अपील किया कि 13, 14 और 15 अगस्त को अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य प्रदर्शित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा स्वतंत्रता सेनानियों के उस वीरता की कहानी को प्रदर्शित करता है जिन्होंने तिरंगे ...

*लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने हरियाली तीज उत्सव का किया आयोजन, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा*

Image
तीज का त्योहार प्रकृति, प्रेम और भक्ति का संगम है*   लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थान वृंदावन गार्डन में किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हरियाली तीज उत्सव, उमंग और हर्षोल्लास से मनाया। क्लब की समस्त महिला सदस्यों ने हरे रंग के परिधान पहनें। क्लब की प्रथम महिला जूली गुप्ता ने समस्त सखियों का हल्दी कुमकुम लगाकर व बालो में गजरा लगाकर स्वागत किया। सभी को चूड़ी, मेहंदी बिन्दी व उपहार भेंट किए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने झूला झूल कर खूब आनंद उठाया। और आकर्षक मेंहदी लगाई।     इस अवसर पर तीज पर आधारित संस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें  लोकगीत और लोकनृत्य शामिल रहे। और लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।   इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सोना बैंकर ने कहा कि यह पर्व न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह महिलाओं के एकजुट होने, श्रृंगार करने, नाचने -गाने और खुशियां मनाने का एक अवसर भी है।     जूली गुप्ता ने कहा कि सावन में संपूर्ण धरती खिल जाती है। हमारा पूरा पर्या...

हर घर तिरंगा के अंतर्गत निकाली गई बाइक यात्रा

Image
पीयू से गोद लिए कुकड़ीपुर, जासोपुर गांव में गई बाइक यात्रा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में "हर घर तिरंगा अभियान 2025"  के तहत सोमवार को तिरंगा बाइक यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती सदन ,  कुलपति कार्यालय से अपराह्न  12:00  बजे कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगे से सजी बाइकों पर सवार छात्र-छात्राओं के जोश और उमंग ने परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा विश्वविद्यालय परिसर से निकलकर आस-पास के गोद लिए गए जासोपुर, कुकड़ीपुर गांव में पहुंची ।   जहां ग्रामीणों ने भी  इस पहल का स्वागत किया। इस दौरान "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के गगनभेदी नारे वातावरण में गूंजते रहे। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने उद्बोधन में कहा कि यह यात्रा न केवल राष्ट्रध्वज के सम्मान का प्रतीक है,  बल्कि युवाओं में देशभक्ति और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्साह और समर्पण की सराहना क...

जिलाधिकारी बोले – वीर सपूतों के सम्मान में हर घर पर फहराएं तिरंगा

Image
जौनपुर में अल्पसंख्यक समुदाय ने तिरंगा रैली निकालकर दिया एकता का संदेश जौनपुर।  हर घर तिरंगा  अभियान के द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के नेतृत्व में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर अम्बेडकर तिराहा होते हुए गांधी तिराहे पर संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी और अधिकारियों ने महात्मा गांधी तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रैली में मदरसा जामिया मोमिया लिलवनात सिपाह, मदरसा रफीकुल इस्लाम गौराबादशाहपुर, मदरसा हकिमुउलूम बागेअरब सिपाह, जनककुमारी इंटर कॉलेज, टी.डी. कॉलेज, बीआरपी इंटर कॉलेज, मुक्तेश्वर बालिका इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, दिव्यांगजन, एनसीसी कैडेट, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीण अजीविका मिशन के सदस्य शामिल हुए। यह रैली राष्ट्रध्वज के निर्माता और स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया को समर्पित थी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि “शिराज-ए-हिंद” के नाम से प्रसिद्ध जौनपुर के लोग राष्ट्र के प्रति गहरी निष्ठा और सम्मान रखते हैं। उन्होंने विशेष ...

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बाजीगर वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर। सुल्तानपुर एवं जौनपुर जिले में अपराध जगत में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर एवं कथित सपा नेता बाजीगर वर्मा के विरुद्ध रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जौनपुर जिले के सरपतहा थाने में यह मुकदमा जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओ में दर्ज हुआ है। जितेंद्र कुमार वर्मा उर्फ बाजीगर आजीवन कारावास  सजायाफ्ता अपराधी है और सरपतहा थाना क्षेत्र के ही सूरापुर (भोंगापुर) का मूल निवासी है। यह मुकदमा राकेश कुमार सिंह निवासी सूरापुर थाना सरपतहां ने दर्ज कराया है। आरोप है कि बाजीगर वर्मा उनके चाचा वीरेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या 13 जून 2005 को थाना कादीपुर के सूरापुर चौराहे के पास की थी। जिस मामले में सुल्तानपुर के जिला सत्र न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।  वह उच्चन्यायालय से जमानत पर है। इस मुकदमें की पैरवी मृतक वीरेन्द्र बहादुर के भतीजे राकेश सिंह ही कर रहे है। रविवार को दर्ज हुए बाजीगर वर्मा के विरुद्ध मुकदमे के वादी भी हैं।  उनका आरोप है कि बाजीगर वर्मा ने 8 अगस्त को दोपहर लगभग दो बजे सूरापुर स्थित उनकी दुकान पर असलहों से लैस होकर दर्जनों लोगों के साथ आकर चा...