कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बाजीगर वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
जौनपुर। सुल्तानपुर एवं जौनपुर जिले में अपराध जगत में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर एवं कथित सपा नेता बाजीगर वर्मा के विरुद्ध रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जौनपुर जिले के सरपतहा थाने में यह मुकदमा जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओ में दर्ज हुआ है। जितेंद्र कुमार वर्मा उर्फ बाजीगर आजीवन कारावास सजायाफ्ता अपराधी है और सरपतहा थाना क्षेत्र के ही सूरापुर (भोंगापुर) का मूल निवासी है। यह मुकदमा राकेश कुमार सिंह निवासी सूरापुर थाना सरपतहां ने दर्ज कराया है।
आरोप है कि बाजीगर वर्मा उनके चाचा वीरेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या 13 जून 2005 को थाना कादीपुर के सूरापुर चौराहे के पास की थी। जिस मामले में सुल्तानपुर के जिला सत्र न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वह उच्चन्यायालय से जमानत पर है। इस मुकदमें की पैरवी मृतक वीरेन्द्र बहादुर के भतीजे राकेश सिंह ही कर रहे है। रविवार को दर्ज हुए बाजीगर वर्मा के विरुद्ध मुकदमे के वादी भी हैं। उनका आरोप है कि बाजीगर वर्मा ने 8 अगस्त को दोपहर लगभग दो बजे सूरापुर स्थित उनकी दुकान पर असलहों से लैस होकर दर्जनों लोगों के साथ आकर चाचा की हत्या के मुकदमें की पैरवी न करने का दबाव देकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। राकेश सिंह का आरोप है कि उक्त बाजीगर वर्मा अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है उसके उपर संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमें दर्ज है। इसके कारण वह उनके परिवार के लोग भयजदा है।
ज्ञात हो कि बाजीगर वर्मा का जौनपुर एवं सुल्तानपुर सीमावर्ती 'क्षेत्र में जबरदस्त आतंक है। दर्जनों गाड़ियों से असलहाधारी युवकों के साथ घूमने वाला यह शख्स समाजवादी पार्टी का नेता भी बताता है। अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस रखने वाली योगी सरकार की पुलिस की आँखों धूल झोंककर यह कथित सपा नेता अपना आतंकराज चला रहा है। इसके ऊपर जौनपुर सुल्तानपुर एवं अंबेडकर नगर जिले में कई थानों में गंभीर धाराओं में अनेक मुकदमें दर्ज है। कहा जाता है जिन दर्जनों असलहाधारी युवाओं के फौज को लेकर पूरे इलाके में दहशत फैला रहा है उसमें अनेक असलहे अवैधानिक है। बाजीगर वर्मा का सुल्तानपुर के बहुचर्चित जेल कांड का मुख्य अभियुक्त भी है। उस मामले के कई संगीन धाराओं में इस पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इसने तत्कालीन तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अजय मिश्र से दुर्व्यवहार किया था।
अपराधिक इतिहास
जितेन्द्र वर्मा उर्फ बाजीगर उर्फ पप्पू पुत्र राजित राम वर्मा नि० सुरापुर थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।
1. मु०अ०सं०-104/01 धारा-325,504 भादवि थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।
2. मु०अ०सं०-19/02 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।
3.मु०अ०सं०-20/02 धारा-05 विस्फोटक पदार्थ अधि० थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।
4. मु0अ0सं0-52/04 धारा-392 भादवि थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।
6. मु०अ०सं०-1615/07 धारा 302, 147, 148, 149,352,323,436,427,307 भादवि व 3/4 स०सं०छति नि०अधि० व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर।
7. मु०अ०सं०-137/04 धारा-392,411 भादवि थाना बेलावा जनपद अम्बेडकर नगर।
8.मु0अ0सं0-462/04 धारा-307,427 भादवि थाना जयसिंगपुर जनपद सुल्तानपुर।
9. मु0अ0सं0-257/05 धारा-147,148,149,506,302 भादवि थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर।
Comments
Post a Comment