डीएम की मौजूदगी में गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के नागरिकों ने निकाली तिरंगा यात्रा
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत गांव-गांव, कस्बों, गली-गली तक तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने वीर शहीदों को नमन किया, जिन्होने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजादी दिलायी। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, उपजिलाधिकारी सदर, अधि0 अधिकारी गौराबादशापुर , व्यापारियों सहित अन्य का आभार व्यक्त किया और समस्त व्यापारी बन्धुओं और क्षेत्रवासियों से अपील किया कि 13, 14 और 15 अगस्त को अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य प्रदर्शित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा स्वतंत्रता सेनानियों के उस वीरता की कहानी को प्रदर्शित करता है जिन्होंने तिरंगे की आन, बान, शान की रक्षा की है।
तिरंगा रैली में सरस्वती शिशु मन्दिर के बच्चों के द्वारा भारत माता की झाकी निकाली गई। बच्चों के द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन घटना, आपरेशन सिन्दूर के बैनर-पोस्टर प्रदर्शित किया गया। निर्मला फार्मेसी कालेज, हरिश्चन्द्र फार्मेसी कालेज, शकुन्तला फार्मेसी कालेज के छात्र-छात्राएं ने भी रैली में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष संतोष मौर्या, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत गौराबादशाहपुर दिनेश सोनकर, उपजिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, अधिशाषी अधिकारी गौराबादशाहपुर शशिकांत तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment