Posts

Showing posts from December 30, 2023

एसपी का हिस्ट्रीशीटरो पर बढ़ाते कहर से कांपे एचएस, थाने में अपराध न करने की खाई कसम

Image
जौनपुर। पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए हिस्ट्रीशीटरों व अपराधियों के विरुद्ध मुहिम तेज कर दी है। हिस्ट्रीशीटर की निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए बरसठी क्षेत्र के दस हिस्ट्रीशीटर शनिवार को थाने में गले में तख्ती लटकाकर पहुंचे। सभी ने भविष्य में अपराध न करने का शपथ पत्र दिया। पुलिस के सख्त तेवर से अपराधियों में खलबली मच गई है। हिस्ट्रीशीटर निगोह निवासी अशोक कुमार मिश्र, रमई, दतांव के सुभाष, शिव प्रकाश उर्फ करिया, राजापुर के दिनेश कुमार यादव, बारीगांव के मुन्ना, भदरांव के उपेंद्र कुमार, गनेशपुर के दशरथ सिंह, पलटूपुर के रूपचंद यादव व महमूदपुर बड़ेही के सुधाकर सिंह थाने में गले में तख्ती लटकाकर पहुंचे। हाजिरी लगाने के साथ ही भविष्य में अपराध न करने का शपथ पत्र भी दिया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद देव मिश्र, उप निरीक्षक राजकुमार यादव, कांस्टेबल रमाकांत यादव व विजय प्रताप मौजूद रहे। एएसपी (सिटी) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर जिले भर में सभी 1432 हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

ठण्ड से बचाव के एडवाइजरी है जारी आम जन हो सावधान, बचने के लिए उनी वस्त्र धारण करे - राम अक्षयबर चौहान एडीएम

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जौनपुर द्वारा शीतलहर एवं ठण्ड से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की है। ठण्ड का प्रकोप बढ़ने की संभावना को लेकर आमजन को ठण्ड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है। ठण्ड से बचाव हेतु शरीर पर उपयुक्त ऊनी कपड़े पहने, बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को गर्म कपड़े से ढके, शरीर को गर्म रखने हेतु गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें, हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी आदि चलाते वक्त थोड़ी खिड़की खोलकर रखें और सोने से पहले सभी हीटर, ब्लोवर, कोयले की अंगीठी इत्यादि को बन्द कर दें। ठंड में घर के अन्दर सुरक्षित रहे जब तक बहुत आवश्यक न हो तब तक घर से बाहर न निकले, स्नान एवं पीने हेतु गुनगुना पानी का ही प्रयोग करें। शरीर के अंगो के सुन्न पड़ने हाथ-पैर कान एवं नाक पर सफेद या पीले रंग के दाग इत्यादि पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। पशुओं को गर्म स्थान में रखें, उन्हें ठंड लगने पर पशु चिकित्सक की सलाह लें, किसी भी सहायता हेतु एम्बुलेंस 108, पुलिस-112, राहत आयुक्त कार्य

सरकारी कागजी बाजीगरी को मीडिया के जरिए जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने किया प्रचार-प्रसार,जारी किए यह आंकड़े

Image
जौनपुर।ग्राम चौपाल की प्रथम वर्ष गाठ पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से वार्ता करते हुए दावा किया कि ‘‘ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या, गाँव में समाधान) का आयोजन जनपद में 06 जनवरी 23 से प्रारम्भ हुआ है। जिसमें प्रत्येक शुक्रवार को जनपद के समस्त 21 विकास खण्ड क्षेत्रो के 02 ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाया जाता है। इस प्रकार अब तक जनपद-जौनपुर प्रत्येक शुक्रवार को 42 ग्रामों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें जनसामान्य की शिकायतों/समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाता है तथा इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों/निर्माण कार्यो का भौतिक सत्यापन भी किया जाता है। चौपाल का समय प्रातः 11ः00 बजे से चौपाल की समाप्ति तक रहता है, आयोजित चौपाल में किसी एक ग्राम पंचायत में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाता है, जिसमें समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहते है। साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों में खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अध्यक्षता की जाती है। ‘‘ग्राम चौपाल‘‘ में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक,  विधा

अखबार पन्नो से नहीं खबरो की प्रमाणिकता से स्वीकार होती है- गिरीश चन्द यादव

Image
वर्तमान पत्रकारिता के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती फेंक न्यूज की है- डाॅ मनोज कुमार मिश्रा पत्रकारिता में विश्वास और सुचिता की है जरूरत- कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह  जौनपुर। जनपद मुख्यालय से प्रकाशित तीन समाचार पत्र जौनपुर डेली टाइम्स, जौनपुर केशरी एवं विजय प्रताप टाइम्स के स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जनपद के प्रबुद्ध जनो और पत्र प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने कहा कि कोई समाचार पत्र बड़ा अथवा छोटा नहीं होता है। समाचार पत्र छापना आसान काम नहीं है। खबरें पन्नो के आधार पर नहीं पढ़ी जाती है बल्कि उसकी प्रमाणिकता पर उसकी उपलब्धि पर स्वीकार होती है खबरो की प्रमाणिकता पर ही समाचार पत्रो को पढ़ा जाता है। श्री यादव ने कहा कि सरकार और समाचार पत्र दोनो एक दूसरे कोटि पूरक है पत्रकार की जिम्मेदारी है कि वह सरकार की योजनाओ को जनता तक पहुंचाए और उसे प्रचारित करे। अगर गरीब वंचित को सरकार की योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है तो साक्ष्य इकठ्ठा कर उसे भी मजबूती के साथ छापते हुए सरकार का ध्यान आकृष

राज्य विवि पीएचडी की परीक्षा करायेगा जानें क्या कार्यक्रम जारी हुआ

Image
राज्य विवि ने पीएचडी परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय की पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा तीन जनवरी से शुरू होने जा रही है। राज्य विवि एवं संघटक महाविद्यालयों में सम सेमेस्टर की कक्षाएं पांच जनवरी से शुरू होंगी। चार जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा तीन, चार एवं पांच जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसके तहत शोध प्रविधि की परीक्षा तीन जनवरी को होगी। रिव्यू ऑफ पब्लिश्ड रिसर्च इन रेलेवेंट फील्ड की परीक्षा तीन जनवरी को दूसरी पाली में होगी। कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं संबंधित विषय की परीक्षा चार जनवरी को होगी और मौखिक परीक्षा पांच जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ही गाइड आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद पीएचडी शुरू होगी। राज्य विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों में 24 विषयों की पीएचडी की 535 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के बाद 30 जून 2023 को परिणाम घोषित किया था। वहीं, शीतकालीन अवकाश के बाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में सम सेमेस