Posts

Showing posts from June 28, 2025

**जौनपुर में मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण के लिये हुई कार्ययोजना बैठक**

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता और सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग में मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं को जनपद एवं विधानसभा की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए मार्गों, सेतुओं, सड़क सुरक्षा एवं क्षतिग्रस्त मार्गों/सेतुओं के विशेष मरम्मत के कार्यों पर विधानसभावार चर्चा की गयी। जनप्रतिनिधियों के सुझाव/प्रस्ताव प्राप्त किये गये। इस दौरान मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण योजना, मुख्यमंत्री ग्राम योजना, कृषि विपणन योजना, लघु सेतु, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय योजना, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय योजना, अन्तर्राज्यीय/अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण गेट निर्माण, धर्माथ योजना, रेल उपरिगामी सेतु आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर राज्यमंत्री ने अधीक्षण अभिंयता को निर्देश दिया कि जनपद की सभी सड़कें बरसात के पहले गड्ढामुक्त हो जायं। इसके साथ ही जहां सड़कें खराब हों, सम्बन्धि...

**खेतों में लौटी रौनक, धान की रोपाई में जुट गये अन्नदाता**

Image
गर्मी उमस के बावजूद धान की रोपाई ने पकड़ी रफ्तार  जौनपुर।  मानसून की शुरुआती आहट के साथ ही अन्नदाता खेतों में धान की रोपाई की जुगत में लग गये हैं। हालाँकि तीखी धूप और उमस के बावजूद किसानों द्वारा क्षेत्र में कई स्थानों पर धान की रोपाई का कार्य आरंभ हो गया है। खासकर वे किसान जिन्होंने मई के आखिरी  सप्ताह में ही धान की नर्सरी डाल दी थी,अब रोपाई में जुट गए हैं। कुछ किसानों को नहरों में पानी मिलने से सिंचाई में सुविधा मिल रही है, वहीं ज्यादातर किसान निजी पंपिंग सेट के सहारे ही  खेतों में पानी पहुंचा रहे हैं। गैरवाह हरनावल निवासी दूरदर्शी किसान सूर्यभान यादव ने बताया कि हमने समय से नर्सरी डाल दी थी। बारिश में देर हो रही है, लेकिन सिंचाई के लिए पंपिंग सेट की मदद से हम रोपाई शुरू कर चुके हैं। उम्मीद है कि मौसम साथ देगा तो पैदावार अच्छी होगी।" सुइथाकला, समोधपुर,अर्शिया, बांधगाँव और गैरवाह सहित शारदा सहायक नहर से सटे दर्जनों गांवों में धान की रोपाई ने अब रफ्तार पकड़ ली है जनपद में कुल लगभग 153641 हेक्टेयर क्षेत्र में किसान धान की खेती करते हैं। आंकड़ों के अनुसार जनप...

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

Image
गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती जी के 461वें बलिदान दिवस के आयोजन और गोंड समाज की मांगों से संबंधित है। कार्यक्रम का आयोजन **गोंडवाना गणतंत्र पार्टी** के जिलाध्यक्ष **अमरजीत गोंड** के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कचहरी के प्रांगण में हुआ, जहाँ उनके व्यक्तित्व और योगदान पर चर्चा की गई।    **मुख्य उपस्थित लोग:**    समरजीत गोंड, अनिल गोंड, संजय गोंड, विजय प्रकाश गोंड, धनंजय गोंड   - सतीश कुमार (एडवोकेट), संतोष गोंड, ओमप्रकाश गोंड, त्रिलोकी गोंड   - रवि गोंड, नन्हे गोंड, विनोद गोंड, उदयराज गोंड   - डॉ. रामचंदर गोंड, श्यामफल गोंड, डॉ. चंद्रभान गोंड   - हेमंत गोंड, जनार्दन गोंड (ब्यूरो चीफ)   **संचालन:** आदित्य गोंड (जिला महासचिव) और विकास गोंड (जन समर्पण पार्टी के जिलाध्यक्ष) ने किया।   **गोंड समाज की मांगें:**   1. **सुचिता पूर्ण जाति प्रमाण पत्र** – गोंड समाज के लोगों को उचित दस्तावेजीकरण के साथ जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएँ।   2. **रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापना** – जिला...

बाइक और साइकिल की टक्कर से घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत

Image
थरवई । बीते मंगलवार को थरवई बाजार में तेज रफ्तार बाइक चालक ने सायकिल से जा रहे किशोर को टक्कर मार दी थी । गंभीर रूप से घायल किशोर का इलाज फाफामऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहा इलाज के दौरान गुरूवार की रात मौत हो गयी।  बताया जाता है कि सचिन यादव पुत्र महेन्द् यादव निवासी गोडवा बीते मंगलवार को घर से साइकिल से कापी पेंसिल लेने के लिए थरवई बाजार गया था जहां वह दुर्घटना का शिकार हो गया । गंभीरावस्था में उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था । गुरुवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । घटना से दुखी परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने बाइक चालक दीपक को बाइक समेत थाने पकड कर लायी और उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की। फोटो है।

थाने पर शिकायत कर्ता के अलावा दलाल और भूमाफिया बैठेंगे तो कोतवाल होंगे जिम्मेदार

Image
प्रयागराज / थाने में अपराधित तत्व के लोग थानेदार के साथ और थानेदार के द्वारा अपराधियों की आवभगत की गई तो होंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई। साथ ही जमीन कब्जा करने वाले के खिलाफ यदि थाने में पैरवी करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही संबंधित थानेदार पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। दलाल किस्म के लोग थाने के अंदर यदि पाए गए तो कानूनी कार्रवाई के साथ ही संबंधित पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई निश्चित किया जाएगा। यह बातें प्रयागराज एडिशनल कमिश्नर अजय पाल शर्मा शुक्रवार को ऑनलाइन समीक्षा के दौरान समस्त थानेदारों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कही है।