Posts

Showing posts from September 5, 2025

सरपतहाँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अन्तरजनपदीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद

Image
जौनपुर।  थाना सरपतहाँ पुलिस टीम ने सुरापुर बार्डर पर चेकिंग के दौरान अन्तरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल, एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। दोनों आरोपी जौनपुर, सुल्तानपुर और अमेठी जिलों में कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें नंबर प्लेट बदलकर कुछ दिनों बाद बेच देते थे। आरोपियों की निशानदेही पर ग्राम गोपालपुर रहिमापुर बाग से झाड़ियों में छिपाई गई तीन और मोटरसाइकिल बरामद की गईं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान  विवेक दूबे निवासी सुल्तानपुर  और  राजेश कश्यप निवासी अमेठी  के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ जौनपुर, अमेठी और सुल्तानपुर में वाहन चोरी, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट व अन्य धाराओं में दर्ज कई मुकदमे लंबित हैं। बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में  प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक हरेराम यादव  समेत कई सिपाही शामिल रहे।

मछलीशहर पड़ाव हादसे की निष्पक्ष जांच एवं कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू

Image
  जौनपुर में हृदयविदारक हादसाः नाले में गिरने और करंट लगने से तीन लोगों की मौत, प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल जौनपुर । नगर के मछलीशहर पड़ाव पर बिजली विभाग की घोर लापरवाही का एक भयावह मामला सामने आया है। यहां बिजली के खम्भे में करंट उतरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गहरा आक्रोश है और वे जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना सीधे तौर पर स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका और विद्युत विभाग की लापरवाही को उजागर करती है। अगर इन विभागों ने अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाई होती, तो इन लोगों की जान बचाई जा सकती थी। इस मामले में यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जांच की जिम्मेदारी उन्हीं अधिकारियों को सौंपी गई है, जिनकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। इससे निष्पक्ष जांच की उम्मीद कम है। इस घटना के बाद, धर्म रक्षा आंदोलन के संयोजक चंद्रमणि पांडेय ने मुख्यमंत्री से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जा...

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा नकलविहीन कराने को कार्यशाला, 63 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

Image
  जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में परीक्षा 6 और 7 सितम्बर 2025 को दो-दो सत्रों में आयोजित होगी। पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक प्रथम पाली तथा अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक द्वितीय पाली रहेगी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 को नकलविहीन, सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा संचालन संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में परीक्षा 6 और 7 सितम्बर 2025 को दो-दो सत्रों में आयोजित होगी। पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक प्रथम पाली तथा अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक द्वितीय पाली रहेगी। इस तरह कुल चार पालियों में परीक्षा होगी, जिसमें 63,072 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर समान संख्या में स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। निर्देश दिया गया कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग की निर्देश पुस्तिका के अनुसार पूरे समय केंद्र पर उपस्थित रहेंगे और केंद...

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 50 से अधिक शिक्षकों का सम्मान, एसबीआई लाइफ ऑफिस में हुआ समारोह

Image
जौनपुर। शहर के वाजिदपुर तिराहा स्थित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शाखा में गुरुवार की देर शाम शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि नगर शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि एसबीआई लाइफ के डिप्टी रीजनल मैनेजर मनीष मिश्रा रहे। इस अवसर पर श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं, जो केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि अच्छे संस्कार भी प्रदान करते हैं। वहीं मनीष मिश्रा ने शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही समाज में प्रगति संभव है। समारोह में कई वरिष्ठ शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सीनियर एजेंसी मैनेजर राजकुमार सिंह ने किया। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सहित 50 से अधिक गुरुजनों को सम्मानित किया गया। समारोह को सफल बनाने में अमन श्रीवास्तव, रवि यादव, अर्जुन शर्मा (पत्रकार), आनंद कुमार सिंह (पत्रकार)...

जौनपुर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, मां ने पट्टीदारों पर लगाया जमीन विवाद का आरोप

Image
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। मृतक के गले पर फांसी के फंदे का निशान मिलने से मामला और पेचीदा हो गया है। परिजन इसे आत्महत्या से जोड़ रहे हैं, वहीं युवक की मां ने रो-रोकर पट्टीदारों पर जमीन विवाद के चलते बेटे की मौत का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान विशाल उपाध्याय पुत्र संतोष उपाध्याय के रूप में हुई है। गुरुवार रात विशाल की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे भदोही के एक नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां का आरोप है कि परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने पट्टीदारों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि इस विवाद को लेकर मृतक के पिता संतोष उपाध्याय पहले ही मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, आईजी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से शिकायत कर चुके थे। थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भे...

व्यक्ति नहीं, जनपद का नाम रोशन हुआ : डॉ. प्रदीप सिंह

Image
केराकत (जौनपुर)।  विकासखंड केराकत के सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के 45 वर्ष बाद निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ. प्रदीप सिंह का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख गोपाल सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने डॉ. सिंह को  जौनपुर कर्मचारी समाज का मसीहा  बताते हुए कहा कि प्रदेश के 68 जनपदों द्वारा निर्विरोध निर्वाचन अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक है। वहीं केराकत प्रधान संघ अध्यक्ष विपिन सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवतार यादव ने भावुक होकर कहा—  “आज वह पौधा, जिसे हमने लगाया था, विशाल वृक्ष बनकर पूरे प्रदेश को छाया दे रहा है।” सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज बहादुर राना ने कहा कि डॉ. सिंह अजातशत्रु हैं और उनके नेतृत्व में संगठन और मजबूत हुआ है। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. प्रदीप सिंह ने कहा—  “आज किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि शिराजे...

शिक्षक दिवस पर अटेवा का उपवास, सम्मान की लड़ाई का लिया संकल्प

Image
जौनपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर जहां पूरे देश में गुरुजनों का सम्मान किया जा रहा है, वहीं अटेवा से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों ने उपवास रखकर अपने अधिकार और सम्मान की लड़ाई का संकल्प लिया। यह विडंबना ही है कि जिस दिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है, उसी दिन वे पीड़ा और संघर्ष के साथ अपने अधिकारों की आवाज बुलंद कर रहे हैं। जिला संयोजक चन्दन सिंह और जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव ने इस अवसर पर आगामी 25 नवम्बर को दिल्ली में होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम को राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह का समर्थन और मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में डा. यामिनी सिंह, अरविंद यादव, ब्रह्मशील यादव, डॉ. ध्रुव राज योगी, नवीन शर्मा, आनन्द स्वरूप यादव, राम आशीष यादव, शेर बहादुर, आशीष लोहिया, सुरेंद्र सरोज, सन्दीप यादव, लाल बहादुर, सुभाष सरोज, सूरज कन्नौजिया, रोहित सिंह, त्रिपुरेश, आनन्द निषाद, गुरुनाथ यादव, ज्ञान चंद, प्रवीण सिंह, पवन, अजय, धर्मेंद्र यादव, समरेन्द्र यादव, अंशु गौतम समेत कई ...

शिक्षक केवल ज्ञान नहीं, जीवन पथ के सच्चे मार्गदर्शक : प्रो. प्रमोद यादव

Image
शिक्षक दिवस पर रज्जू भइया संस्थान में हुआ प्रेरणादायी कार्यक्रम जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिक विज्ञान अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा कविताओं, भाषणों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा और शिक्षकों के प्रति आदर की भावनाएँ स्पष्ट रूप से झलकीं। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन को जीवन की सबसे बड़ी पूँजी बताते हुए उनके योगदान को यादगार ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान प्रदान करने वाले ही नहीं, बल्कि जीवन पथ के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु का मार्गदर्शन ही हमें सफलता और चरित्र निर्माण की ओर अग्रसर करता है। प्रो. देवराज सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महान शिक्षाविद् एवं ...

जफराबाद पुलिस ने अपहरण के वांछित अभियुक्त को दबोचा, अपह्रता सुरक्षित बरामद

Image
जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस टीम ने अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 विजय प्रताप सिंह मय टीम ने मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-212/25 धारा 87/137(2) बीएनएस थाना जफराबाद से संबंधित अभियुक्त राहुल सरोज पुत्र शिवधनी सरोज निवासी ग्राम सुंगुलपुर को दबोच लिया। पुलिस ने अपह्रता को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है। अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल सरोज पुत्र शिवधनी सरोज, ग्राम सुंगुलपुर, थाना जफराबाद, जौनपुर गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम थानाध्यक्ष रमेश कुमार उ0नि0 विजय प्रताप सिंह का0 दीपक दीक्षित म0का0 सोनी पासवान

शिक्षा, सिद्धांत और व्यवहार से ही जीवन पूर्ण बनता है : डॉ. आशुतोष त्रिपाठी

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के भौतिकी विभाग में शिक्षक दिवस पर एमएससी तृतीय एवं प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा, सिद्धांत और व्यवहार के बिना जीवन अधूरा है। एक शिक्षक अपने जीवन को विद्यार्थियों के विकास और समाज के उत्थान के लिए समर्पित करता है। शिक्षक ही वह है जो बच्चों को सही मार्ग दिखाकर नए समाज और देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में जूलॉजी विभाग से डॉ. धर्मेंद्र जायसवाल, बॉटनी विभाग से डॉ. हिमांशी त्रिपाठी, सलोनी त्रिपाठी, डॉ. शुभम दुबे और डॉ. समर बहादुर चौहान मौजूद रहे। छात्रों में ऋतुल मौर्य, रिया यादव, पायल साहू, शिवांश मिश्रा, आकाश पाल समेत अन्य उपस्थित रहे।

जौनपुर में शिक्षक सम्मान समारोह, 79 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Image
जौनपुर - शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने की। इस दौरान विधायक मड़ियाहूं डॉ. आर.के. पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह “प्रिंशु”, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अनेक अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ से प्रसारित उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा गया। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है, जिसमें शिक्षकों का योगदान अतुलनीय है। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक, वार्डन, खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, विशेष शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक सहित कुल 79 शिक्षकों को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान...

जलालपुर में पुलिस मुठभेड़: एक बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा फरार, सिपाही भी घायल

Image
जौनपुर। थाना जलालपुर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर असबरनपुर पुलिया के पास घेराबंदी की गई। जैसे ही दो बदमाश मोटरसाइकिल से आए, पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सूरज यादव उर्फ गोलू निवासी देवलासपुर, थाना चंदवक घायल हो गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर, वाराणसी भेजा गया है। फरार बदमाश की पहचान अखिलेश यादव उर्फ नेता निवासी कुसरना महादेवा, थाना केराकत के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ हत्या, लूट, गैंगेस्टर और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। बरामदगी पुलिस ने मौके से एक तमंचा, सात कारतूस, मोबाइल, कुछ कागजात और नगदी बरामद किया। पुलिस टीम इस कार्रवाई में जलालपुर थानाध्यक्ष गजानंद चौबे, स्वाट प्रभारी अरविन्द कुम...

*एक युवक की दो पत्नियां हुई आमने सामनें, पहुंची थाने,*

Image
                  *जौनपुर।* जिले जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने गुपचुप तरीके से दो शादियां कर रखी थीं। एक पत्नी घर पर रहती थी, जबकि दूसरी वाराणसी में। दोनों ही महिलाओं से उसे दो-दो बच्चे हैं।  युवक ने पहली शादी परिवार की रजामंदी से की थी, और यह पत्नी गांव स्थित घर में रहती है। दूसरी शादी उसने परिवार से छुपाकर अपनी मर्जी से  की थी और वह वाराणसी में रहती थी। दूसरी पत्नी को उसने यह कहकर बहलाया था कि “घरवाले नाराज हैं, जल्द ही मना कर तुम्हें घर ले आऊंगा।”मामला तब खुल गया जब वाराणसी वाली पत्नी को पति की दूसरी शादी की सच्चाई पता चल गई। गुस्से में वह सीधे गांव पहुंच गई, जहां दोनों पत्नियां आमने-सामने हो गईं और विवाद बढ़ता चला गया। स्थिति तनावपूर्ण होते देख मामला थाने तक पहुंच गया। थाने में कानूनी शिकंजा में फंसता देख युवक ने दोनों पत्नियों को साथ रखने की बात कही। उसने पुलिस और परिजनों के सामने यह ऐलान किया कि वह दोनों को बराबर का अधिकार, और खर्च देगा। सभी पक्षों की आपसी सहमति के...

*जौनपुर में जानिए क्यों पहुंची कोतवाली पुलिस कुरान शरीफ,*

Image
*जौनपुर।* अजीबोगरीब मामला! मजहब की सबसे पवित्र किताब कुरान शरीफ को लेकर गुरुवार को कोतवाली में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया। छोटी सी फीस और टीसी विवाद को लेकर शुरू हुआ मामला इस कदर उलझा कि अंत में समाधान के लिए कुरान शरीफ को बीच में लाना पड़ा। इस घटना ने पूरे नगर में चर्चा का विषय बना दिया है।   मोहल्ला पुरानी बाजार निवासी नगमा बेगम पत्नी अलमदार हुसैन 28 अगस्त को अपने बच्चे की फीस जमा करने और टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) लेने के लिए मोहल्ला पान दरीबा स्थित एक जूनियर हाई स्कूल गई थीं।             आरोप है कि स्कूल की बहुचर्चित प्रधानाचार्य ने नगमा बेगम से ₹4600 फीस तो ले लिया लेकिन न तो फीस की रसीद दी और न ही टीसी सौंपा। काफी देर इंतजार के बाद महिला घर लौट आई। इसके बाद मामला अचानक पलट गया। प्रधानाचार्य ने महिला पर ही ₹20,000 चोरी करने का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन आईजीआरएस प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया। मामला जब थाना कोतवाली पहुंचा तो चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद मौर्य ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। शुरुआत...

*शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस की बड़ी कामयाबी, जौनपुर में टीचर को गोली मारकर चैन लूटने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार सामान बरामद*

Image
  *जौनपुर।* जिले में शिक्षक दिवस से ठीक पहले लाइनबाजार पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कंधरपुर में एक शिक्षक पर गोली मारकर चैन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटे गए जेवर की बिक्री से प्राप्त ₹21,500 नकद बरामद किए गए हैं। मालूम हो कि 1 सितंबर 2025 की सुबह करीब छह बजे, संतोष कुमार यादव पुत्र बांकेलाल यादव, ग्राम कंधरपुर थाना लाइनबाजार टहल रहे थे। तभी पल्सर बाइक से पहुंचे दो अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी रोककर पिस्टल सटा दी और चैन छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे संतोष यादव की जांघ में गोली लगी। इसके बाद बदमाश गले से दो चैन छीनकर फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी।  घटना के बाद पुलिस ने मामला पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू की। लगातार छानबीन और मुखबिर की सूचना पर थाना लाइनबाजार पुलिस व एसओजी टीम ने 4 सितंबर 2025 को कलीचाबाद स्थित राममनोहर लोहिया स्कूल के पास से दो अभियुक्तों आकाश यादव उर्फ सिंटू निवासी प्यारेपुर, थाना स...