Posts

Showing posts from September 5, 2025

*एक युवक की दो पत्नियां हुई आमने सामनें, पहुंची थाने,*

Image
                  *जौनपुर।* जिले जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने गुपचुप तरीके से दो शादियां कर रखी थीं। एक पत्नी घर पर रहती थी, जबकि दूसरी वाराणसी में। दोनों ही महिलाओं से उसे दो-दो बच्चे हैं।  युवक ने पहली शादी परिवार की रजामंदी से की थी, और यह पत्नी गांव स्थित घर में रहती है। दूसरी शादी उसने परिवार से छुपाकर अपनी मर्जी से  की थी और वह वाराणसी में रहती थी। दूसरी पत्नी को उसने यह कहकर बहलाया था कि “घरवाले नाराज हैं, जल्द ही मना कर तुम्हें घर ले आऊंगा।”मामला तब खुल गया जब वाराणसी वाली पत्नी को पति की दूसरी शादी की सच्चाई पता चल गई। गुस्से में वह सीधे गांव पहुंच गई, जहां दोनों पत्नियां आमने-सामने हो गईं और विवाद बढ़ता चला गया। स्थिति तनावपूर्ण होते देख मामला थाने तक पहुंच गया। थाने में कानूनी शिकंजा में फंसता देख युवक ने दोनों पत्नियों को साथ रखने की बात कही। उसने पुलिस और परिजनों के सामने यह ऐलान किया कि वह दोनों को बराबर का अधिकार, और खर्च देगा। सभी पक्षों की आपसी सहमति के...

*जौनपुर में जानिए क्यों पहुंची कोतवाली पुलिस कुरान शरीफ,*

Image
*जौनपुर।* अजीबोगरीब मामला! मजहब की सबसे पवित्र किताब कुरान शरीफ को लेकर गुरुवार को कोतवाली में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया। छोटी सी फीस और टीसी विवाद को लेकर शुरू हुआ मामला इस कदर उलझा कि अंत में समाधान के लिए कुरान शरीफ को बीच में लाना पड़ा। इस घटना ने पूरे नगर में चर्चा का विषय बना दिया है।   मोहल्ला पुरानी बाजार निवासी नगमा बेगम पत्नी अलमदार हुसैन 28 अगस्त को अपने बच्चे की फीस जमा करने और टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) लेने के लिए मोहल्ला पान दरीबा स्थित एक जूनियर हाई स्कूल गई थीं।             आरोप है कि स्कूल की बहुचर्चित प्रधानाचार्य ने नगमा बेगम से ₹4600 फीस तो ले लिया लेकिन न तो फीस की रसीद दी और न ही टीसी सौंपा। काफी देर इंतजार के बाद महिला घर लौट आई। इसके बाद मामला अचानक पलट गया। प्रधानाचार्य ने महिला पर ही ₹20,000 चोरी करने का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन आईजीआरएस प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया। मामला जब थाना कोतवाली पहुंचा तो चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद मौर्य ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। शुरुआत...

*शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस की बड़ी कामयाबी, जौनपुर में टीचर को गोली मारकर चैन लूटने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार सामान बरामद*

Image
  *जौनपुर।* जिले में शिक्षक दिवस से ठीक पहले लाइनबाजार पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कंधरपुर में एक शिक्षक पर गोली मारकर चैन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटे गए जेवर की बिक्री से प्राप्त ₹21,500 नकद बरामद किए गए हैं। मालूम हो कि 1 सितंबर 2025 की सुबह करीब छह बजे, संतोष कुमार यादव पुत्र बांकेलाल यादव, ग्राम कंधरपुर थाना लाइनबाजार टहल रहे थे। तभी पल्सर बाइक से पहुंचे दो अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी रोककर पिस्टल सटा दी और चैन छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे संतोष यादव की जांघ में गोली लगी। इसके बाद बदमाश गले से दो चैन छीनकर फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी।  घटना के बाद पुलिस ने मामला पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू की। लगातार छानबीन और मुखबिर की सूचना पर थाना लाइनबाजार पुलिस व एसओजी टीम ने 4 सितंबर 2025 को कलीचाबाद स्थित राममनोहर लोहिया स्कूल के पास से दो अभियुक्तों आकाश यादव उर्फ सिंटू निवासी प्यारेपुर, थाना स...