जौनपुर में शिक्षक सम्मान समारोह, 79 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
जौनपुर -शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने की। इस दौरान विधायक मड़ियाहूं डॉ. आर.के. पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह “प्रिंशु”, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अनेक अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सहायक अध्यापक, वार्डन, खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, विशेष शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक सहित कुल 79 शिक्षकों को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करने वाले अन्य कार्मिकों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
समारोह में विधायक डॉ. आर.के. पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह “प्रिंशु”, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और सीडीओ ध्रुव खाड़िया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और डॉ. राधाकृष्णन के जीवन व शिक्षण दर्शन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी, अन्य अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पत्रकार व छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे
Comments
Post a Comment