व्यक्ति नहीं, जनपद का नाम रोशन हुआ : डॉ. प्रदीप सिंह

केराकत (जौनपुर)। विकासखंड केराकत के सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के 45 वर्ष बाद निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ. प्रदीप सिंह का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख गोपाल सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने डॉ. सिंह को जौनपुर कर्मचारी समाज का मसीहा बताते हुए कहा कि प्रदेश के 68 जनपदों द्वारा निर्विरोध निर्वाचन अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक है।

वहीं केराकत प्रधान संघ अध्यक्ष विपिन सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवतार यादव ने भावुक होकर कहा— “आज वह पौधा, जिसे हमने लगाया था, विशाल वृक्ष बनकर पूरे प्रदेश को छाया दे रहा है।”

सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज बहादुर राना ने कहा कि डॉ. सिंह अजातशत्रु हैं और उनके नेतृत्व में संगठन और मजबूत हुआ है।

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. प्रदीप सिंह ने कहा— “आज किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि शिराजे हिंद जौनपुर की धरती का सम्मान हुआ है। हम प्रदेश के साथियों के आभारी हैं और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्षरत रहेंगे।”

कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा