सरपतहाँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अन्तरजनपदीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद

जौनपुर। थाना सरपतहाँ पुलिस टीम ने सुरापुर बार्डर पर चेकिंग के दौरान अन्तरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल, एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। दोनों आरोपी जौनपुर, सुल्तानपुर और अमेठी जिलों में कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें नंबर प्लेट बदलकर कुछ दिनों बाद बेच देते थे। आरोपियों की निशानदेही पर ग्राम गोपालपुर रहिमापुर बाग से झाड़ियों में छिपाई गई तीन और मोटरसाइकिल बरामद की गईं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विवेक दूबे निवासी सुल्तानपुर और राजेश कश्यप निवासी अमेठी के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ जौनपुर, अमेठी और सुल्तानपुर में वाहन चोरी, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट व अन्य धाराओं में दर्ज कई मुकदमे लंबित हैं।

बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक हरेराम यादव समेत कई सिपाही शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा