जौनपुर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, मां ने पट्टीदारों पर लगाया जमीन विवाद का आरोप
मृतक की पहचान विशाल उपाध्याय पुत्र संतोष उपाध्याय के रूप में हुई है। गुरुवार रात विशाल की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे भदोही के एक नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की मां का आरोप है कि परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने पट्टीदारों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि इस विवाद को लेकर मृतक के पिता संतोष उपाध्याय पहले ही मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, आईजी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से शिकायत कर चुके थे।
थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। रिपोर्ट आने और लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। meanwhile, गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
Comments
Post a Comment