Posts

Showing posts from March 8, 2024

भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म थाने में एफआईआर दर्ज, अभियुक्त की तलाश जारी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र की निवासिनी 13 वर्षिया किशोरी के साथ उसके मौसेरे भाई ने बहला फुसला कर दुष्कर्म कर दिया है। घटना की जानकारी होने के बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है बलात्कारी की तलाश कर रही है तथा किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि होना बताया जा रहा है। मिली खबर के अनुसार किशोरी के सगे चाचा के साढ़ू का लड़का निवासी ग्राम उपैना लालगंज जनपद आजमगढ़ अपने मौसी के घर आता जाता रहा। रिस्तेदार होने के कारण किशोरी से खूब घुल-मिल गया था। विगत 05 मार्च 24 को किशोरी को स्कूल जाते समय रास्ते में मिल गया और बहला फुसला कर उसे भान्डारी स्टेशन के पास सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद उसे गाँव के बाहर लेजाकर छोड़कर फरार हो गया। किशोरी घर पहुंचने पर अपने परिवार के लोगो को बताया तो परिवार के पैरो तले जमीन खिसक गई। पिता ने थाना जफराबाद में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के अनुसार पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है अब

जानिए जौनपुर में कितने समय तक रहेगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, क्या है कार्यक्रम

Image
जौनपुर। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 09 मार्च 2024 को जनपद जौनपुर को करीब 899 करोड़ की 256 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण /शिलान्यास की सौगात दी जाएगी।  मुख्यमंत्री जी अपराह्न 12:40 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुचेंगे, 12:45 बजे पुलिस लाइन से प्रस्थान कर   01 बजे से 02 बजे तक कलीचाबाद में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण, बीआरपी इंटर कॉलेज में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण / शिलान्यास तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।

महाशिवरात्रि के पावन पर महाशिवरात्रि कांवरिया संघ द्वारा निकाली गई शिव बारात एवं भव्य शोभायात्रा

Image
शाहगंज (जौनपुर) ।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इस वर्ष भी श्री महाशिवरात्रि कांवरिया संघ के तत्वाधान में शिव बारात एवं शोभायात्रा नगर के पक्का पोखरा से से उठाया गया।  महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर महाशिवरात्रि कावरिया संघ के तत्वाधान में शिव बारात एवं भब्य शोभायात्रा नगर के पक्का पोखरा श्री काली चौरा मंदिर से स्थानीय कलाकारों द्वारा मसान होली, ध्वज, घोड़ो, भांगड़ा, आतिशबाजी कलाकारी,अघोरी, भगवान शंकर एवं कावर के सहित गुरुवार की शाम सात बजे निकलकर पुराना चौक,मानस मंदिर,   शाहपंजा, संगत जी,चूड़ी मोहल्ला,बांकेलाल चौराहा, रामलीला भवन,कोतवाली रोड,कलेक्टरगंज,श्रीरामपुर रोड होते हुए जेसीज चौक,अयोध्या मार्ग,चिरैया मोड़ होते हुए बेलवाई के लिए प्रस्थान किया।जहां लोगों ने शुक्रवार को प्रातः चार बजे बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव सिद्ध पीठ शंकर धाम बिलवाई में जाकर जलाभिषेक कर उक्त शोभायात्रा एवं शिव बारात का समापन किया।उक्त शोभायात्रा में कृष्ण कुमार अग्रहरी संस्था के अध्यक्ष सहित दिनेश कुमार मोदनवाल,रामकुमार अग्रहरि,मनोज कुमार जायसवाल पत्रकार,बसंत लाल जायसवाल उर्फ सोनू, अशोक कुमार मोदनवाल उ

शिव मंदिर से शिवलिंग को गायब देख भड़के भक्तजन,इलाके में धार्मिक तनाव

Image
जौनपुर। जनपद के तहसील मछलीशहर स्थित ताजुद्दीनपुर गांव शिव मंदिर पर लोग महाशिवरात्रि के दिन पूजन अर्चन करने गये तो शिवलिंग को गायब देखते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया शिवलिंग गायब होने से इलाके में तनाव की स्थिति हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल अशेषनाथ सिंह छानबीन में जुट गए थे। शिवलिंग गायब होने के बाद भक्तों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति हरिलाल ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझा कर नए शिवलिंग की स्थापना करवाने का आश्वासन दिया। घटना के बाद प्रशासन की टीम आनन-फानन मौके पर पहुंची और शिवलिंग स्थापना में जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए।  प्राचीन शिव मंदिर ताजुद्दीनपुर ग्राम सभा में जंघई रोड (वन पार्क में) स्थित है। शिवरात्रि पर्व के अवसर पर सुबह पहुंचे पुजारी ने देखा तो शिवलिंग गायब था। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर मछलीशहर कोतवाल पहुंचे और छानबीन शुरू की। नए शिवलिंग की विधि- विधान से लगवाने की कवायत शुरू हो गई है। 

बयालसी महाविद्यालय के 32 वें दो दिवसीय विश्वविद्यालय रोवर/ रेंजर समागम समारोह का उद्घाटन

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 32 वें दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर /रेंजर समागम समारोह का आयोजन बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर प्रांगण में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि- डॉ दीनानाथ सिंह, (पूर्व अध्यक्ष), राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उ.प्र.; अध्यक्ष-श्री ओम प्रकाश सिंह, सदस्य, प्रबंध समिति, बयालसी महाविद्यालय ; विशिष्ट अतिथि-डॉ. राहुल सिंह (अध्यक्ष), शिक्षक संघ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय; प्रो. अजय कुमार दूबे, जिला कमिश्नर रोवर/रेंजर; श्री पीएन सिंह, सदस्य, प्रबंध समिति, बयालसी महाविद्यालय; विजय बहादुर सिंह, सदस्य , प्रबंध समिति, बयालसी महाविद्यालय, डॉ अलकेश्वरी सिंह, प्राचार्य, बयालसी महाविद्यालय; अनिल कुमार, कार्यक्रम आयोजन सचिव एवं डॉ प्रतिभा सिंह आयोजन सह-सचिव के द्वारा बयालसी महाविद्यालय के संस्थापक डॉ समर बहादुर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। तत्पश्चात अतिथियों एवं कार्यक्रम आयोजकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया गया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा बयालसी महाविद्यालय को 32 वें विश्वविद्यालयीय रोवर/ रे

महिलाओं को सशक्त बनाना हम सब का संकल्प -डॉ राज बहादुर यादव

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राजबहादुर यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ जान्हवी श्रीवास्तव रही। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व स्वयंसेविका रिया ने अपनी मधुर आवाज से (स्वर कोकिला) लता मंगेशकर की गीत गाकर किया ।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा राष्ट्रीय सेवा योजना देश एवंम समाज को को विकसित भारत बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं महिलाएं सशक्त बनाना हम सब का संकल्प है। डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा की महिलाएं सशक्त होने के साथ-साथ शिक्षित भी होनी चाहिए क्योंकि महिलाओं से ही परिवार एवं समाज का उत्थान होता है एवंम हम सब को मन की शक्ति का विकास स्वयं करना होगा प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा महिलाओं को सशक्त एवं निडर बनाना जरूरी है देश के उत्थान के लिए निरन्तर महिलाओं ने अपनी अहम भूमिकाएं दी जा रही है आज समाज में मह

कालजयी रचनाकार, पत्रकार, महाकवि पं.रुप नारायण त्रिपाठी की 34वीं पावन स्मृति

Image
जौनपुर। रचनाओं में हृदय को छूने और पढ़ने वालों को अपने रस में पिरोने की अद्भुत क्षमता तथा गांव की कोमल महक, कौमार्य की कामुकता कविताओं में परिलक्षित करने वाले कालजयी रचनाकार थे पं0 रूप नारायण त्रिपाठी। जिनकी समस्त रचनाओं में भारतीयता और स्थानीयता का रंग उन्हें रेखांकित करने योग्य बनाता है। चौथे दशक के प्रारम्भिक वर्षों में स्वाधीनता लड़ाई से जुड़ उनकी अन्तःकरण की आत्मा कविता से जुड़ गयी। उन दिनों राष्ट्रगीत लिखने लगे, प्रभातफेरियों और कविता मंच से जुड़ गये साथ ही साथ समाचार पत्र के सम्पादन से भी जुडे रहे। छठवें दशक में उ0प्र0 सरकार द्वारा गठित लोक-साहित्य समिति में पं0 राहुल सांस्कृत्यायन द्वारा सार्थक दिशा बोध एवं डा0 विद्या निवास मिश्र के साथ लोकगीतों का संग्रह, लोकसाहित्य उन्नयन तत्वों की छानबीन कर विकास करते रहे। पंडित जी के व्यक्तित्व का विवरण अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। मानवीय संवेदना की झलक उनकी रचनाओं में साफ दिखती है। रमता जोगी बहता पानी मुक्तक काव्य में उनकी यह रचना इस बात को रेखांकित करती है कि मनुष्य का मानवीय पक्ष दुर्बल है और अन्तःकरण कलुषित है तो

अभिनव सिंघल के सामान्य केस ने जानें कैसे बाहुबली नेता धनंजय सिंह के राजनैतिक सफर पर लगा दिया विराम

Image
जौनपुर। जरायम की दुनियां में प्रवेश के बाद 2002 में जीवन का राजनैतिक सफर शुरू करने वाले बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह के राजनैतिक सफर का अन्त एक ऐसे मामले के साथ हो गया जिसकी उनको कभी कल्पना भी नहीं की होगी। जी हां नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के मामले में 06 मार्च 24 को अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ एवं एमपी-एमएलए कोर्ट शरद चन्द त्रिपाठी की अदालत से मिली धनंजय सिंह के अपराधिक जीवन काल की पहली सजा ने उनके राजनैतिक सफर को विराम लगा दिया है। हलांकि 2002 से शुरू हो कर 2009 तक धनंजय सिंह को माननीय बनने के सफर पर 2011 में उसी समय विराम लगा दिया था जब उनका बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती से विवाद हो गया था। यहां बता दे कि नामामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल के द्वारा 10 मई 2020 को अपने अपहरण और रंगदारी टैक्स मांगने के आरोप का मुकदमा अपसं 142/20   से धारा 364, 386, 504, 506, और 120 बी के तहत पंजीकृत कराया था।  इस मुकदमें में चार्जशीट न्यायालय भेजे जाने के साथ ही धनंजय सिंह जेल से छूटने के बाद लगातार प्रयास रत रहे कि स

भाजपा नेता हत्याकांड: घटना के 24 घन्टे बाद भी पुलिस हत्या के असली कारण को खोज नहीं सकी

Image
  प्रमोद हत्याकांड में तीन यादव युवक पुलिस की हिरासत में पूछ-ताछ जारी  जौनपुर।  जनपद मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूरी पर जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित बोधापुर गांव के पास थाना सिकरारा क्षेत्र के बोधापुर गांव के निवासी भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव हत्याकांड के सही कारण का खुलासा घटना के 24 घन्टे बाद तक पुलिस स्पष्ट रूप से नहीं कर सकी है। जबकि इस हत्याकांड के मुकदमें में एक अभियुक्त नामजद भी बताया जा रहा है। पुलिस के सभी अधिकारी एसपी और डीआईजी तक दावा ठोंक रहे है कि जल्दी ही हत्यारे सलाखों के पीछे पहुंचा दिये जायेंगे। सूत्र की माने तो घटना के दिन ही खमपुर गांव से तीन युवक जो यादव परिवार से है को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है एक को पुलिस की गोली भी लगने की खबर है। अगर पुलिस हिरासत में लिए गए वास्तव में इस हत्याकांड के अपराधी है तो उसके खुलासे में विलम्ब क्यों किया जा रहा है। यहां बता दें कि प्रमोद कुमार यादव का किसी व्यक्ति से कोई खास रंजिश नहीं थी जैसा कि परिवार के लोग बता रहे है इसके बाद भी घर से भाजपा कार्यालय जाते समय गांव के बाहर प्रयागराज मार्ग पर उन

कोचिंग पढ़ने गयी छात्रा का बलात्कारी शिक्षक सहित तीन पहुंचाये गये जेल

Image
जौनपुर।शाहगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने दुष्कर्म किया। घटना जनवरी की है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने  दुष्कर्म व पाॅस्को एक्ट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बृहस्पतिवार को मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी नगर के एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जाती थी। कोचिंग सेंटर पर मौजूद शिक्षक ने बीते 28 जनवरी 2024 को किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। शिक्षक ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब कोचिंग में कोई नहीं था। किशोरी ने आपबीती परिवार के लोगों को बताई। लोकलाज के चलते परिजन इसकी शिकायत से बचते रहे। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने विगत रात दुष्कर्म व पाॅस्को एक्ट से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी कोरवलिया गांव निवासी फरदीन अहमद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके भाई नईम अहमद व भाभी नाजिश नईम उर्फ मोना को षड़यंत्र के आरोप में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया

छेड़खानी के आरोप में फंसे प्रधानाध्यापक, पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ पुलिस ने पीड़िता के मां की तहरीर पर नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। तहरीर के मुताबिक क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में एक गांव की कक्षा आठ की छात्रा पढ़ने गई थी। दोपहर में लंच के टाइम स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उसे अपने कार्यालय में बुलाकर पढ़ाई के बारे में पूछताछ की। इसके बाद प्रधानाध्यापक छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगा। घर जाकर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई। घटना की जानकारी होते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर आरोपी शिक्षक की पिटाई कर दी। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार यादव के खिलाफ पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल सहित आगे की कार्रवाई की जा रही है।