शिव मंदिर से शिवलिंग को गायब देख भड़के भक्तजन,इलाके में धार्मिक तनाव



जौनपुर। जनपद के तहसील मछलीशहर स्थित ताजुद्दीनपुर गांव शिव मंदिर पर लोग महाशिवरात्रि के दिन पूजन अर्चन करने गये तो शिवलिंग को गायब देखते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया शिवलिंग गायब होने से इलाके में तनाव की स्थिति हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल अशेषनाथ सिंह छानबीन में जुट गए थे।
शिवलिंग गायब होने के बाद भक्तों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति हरिलाल ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझा कर नए शिवलिंग की स्थापना करवाने का आश्वासन दिया। घटना के बाद प्रशासन की टीम आनन-फानन मौके पर पहुंची और शिवलिंग स्थापना में जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए। 
प्राचीन शिव मंदिर ताजुद्दीनपुर ग्राम सभा में जंघई रोड (वन पार्क में) स्थित है। शिवरात्रि पर्व के अवसर पर सुबह पहुंचे पुजारी ने देखा तो शिवलिंग गायब था। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर मछलीशहर कोतवाल पहुंचे और छानबीन शुरू की। नए शिवलिंग की विधि- विधान से लगवाने की कवायत शुरू हो गई है। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह