Posts

Showing posts from November 17, 2023

गैंगस्टर अपराधी के साथ फोटो खिंचवाना दरोगा सिपाही को पड़ा मंहगा,जांचोपरान्त एस पी ने कर दिया निलम्बित

Image
जनपद आजमगढ़ स्थित गंभीरपुर थाने पर तैनात एक एसआई व एक आरक्षी की सोशल मीडिया पर अपराधी के साथ फोटो वायरल हुई थी। जिसकी सीओ फूलपुर द्वारा एसपी ने जांच कराई और जांच आख्या आने पर शुक्रवार को दोनों पुलिस कर्मियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।  एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने जारी बयान में बताया कि गंभीरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक मदन गुप्ता व कांस्टेबल शुभम सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर दीपावली के दिन से ही वायरल हो रही थी। जिसमें थाने के गैंगेस्टर एक्ट के अपराधी के साथ दोनों पुलिस कर्मी नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होने पर थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों अपराधी के यहां पूछताछ आदि के लिए गए थे और किसी ने फोटो खींच कर वायरल कर दिया है। वहीं प्रकरण एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने सीओ फूलपुर को प्रकरण की जांच सौंप दी। सीओ की जांच रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को एसपी अनुराग आर्य ने अपराधी के साथ फोटो खिंचवाने वाले एसआई मदन गुप्ता व सिपाही शुभम सिंह को तत्कल प्रभारी से निलंबित कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

सीएम योगी का शख्त आदेश माफियाओ और अपराधियों को ठेके पट्टे से रखे दूर, विभागीय मंत्री करें समीक्षा

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित से जुड़ी निर्माण परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की चालू, लंबित तथा भावी कार्ययोजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए सड़क बनाने वाली एजेंसी या ठेकेदार सड़क बनने के अगले 05 वर्ष तक उसके अनुरक्षण की जिम्मेदारी भी उठाएगा। इस बारे में नियम-शर्ते स्पष्ट रूप से उल्लिखित की जाएं। यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी लोकहित से जुड़ी किसी परियोजना में माफिया और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को स्थान न मिले। उनके करीबी रिश्तेदारों और गैंग के गुर्गों को भी ठेके-पट्टे से दूर रखा जाए। ग्रामीण मार्गों का यातायात एवं अन्य बिंदुओं पर आधारित चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव तैयार करें। निविदा प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाना चाहिए। योग्यता अनुभव, निष्ठा को वरीयता दें। उन्होंने कहा कि जनहित की परियोजनाओं में देरी से न केवल लागत में बढ़ोतरी होती है, बल्कि आमजन को सेवाओं का लाभ समय से नहीं मिल पाता और असुविधा

पुलिस, आबकारी, ड्रग विभाग की संयुक्त टीम मादक पदार्थ बिक्री वाले स्थलो पर छापामार कर करे विधिक कार्यवाई- एडीएम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0एवं रा0) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय नारकोटिक्स समन्वय (एन कोर्ड) की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में नदियों के किनारे संवेदनशील निर्जन स्थानों, घाटो पर अप्रयुक्त स्नानघरो/ निर्माणों, निष्प्रयोज्य बिल्डिंग/ फैक्ट्रियों, रेलवे/बस स्टेशनों, पान की दुकानों, मेडिकल स्टोरो सहित ऐसे स्थान जहा भी मादक पदार्थो के सेवन की संभावना हो, वहां पर पुलिस, आबकारी, ड्रग एंव खाद्य सुरक्षा विभाग सहित यथावश्यक अन्य विभागो की संयुक्त टीमों द्वारा गहन चेकिंग की जाय। यदि चेकिंग के दौरान भांग मुनक्का, पाया जाता है तो आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाय। जनपद में स्थित अस्पतालों, विद्यालयों एवं रेलवे / बस स्टेशनों के आस-पास नशीले पदार्थ युक्त गोलीयों, पान मसाला / गुटका बेचने वाली दुकानों की चेकिंग / जांच करने का निर्देश देते हुये अन्य ऐसे सार्वजनिक स्थानों जहा पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने की सम्भावना होती है। वहाँ पर नियमित रूप से पुलिस प

पुलिस अजय हत्याकांड का किया खुलासा दो हत्यारे भेजे गए सलाखों के पीछे,पुलिस का दावा शेष अभियुक्त जल्द होगे गिरफ्तार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित गद्दीपुर निवासी अजय मौर्य पुत्र आलोक मौर्य की सोते समय गोली मारकर हत्याकांड का अनावरण करते हुए पुलिस ने हत्याकांड में वाँछित दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस संदर्भ में सीओ सिटी ने बताया है कि थाना जफराबाद व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने 11/12 नवम्बर की रात्रि को कोचिंग संचालक के हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 01 पिस्टल व कारतूस 32 बोर बरामद किया है। घटना को लेकर पुलिस द्वारा बताई गई कहांनी के अनुसार मृतक अजय के भाई प्रलय मौर्य के दोस्त दर्शन मौर्य की प्रेमिका के घर पर पत्थर फेंका गया था। प्रमिका के कहने पर 11/12 नवम्बर की रात्रि गिरफ्तार दोनो अभियुक्त दर्शन उर्फ अनुज मौर्या पुत्र कमलेश मौर्या निवासी गद्दीपुर थाना जफराबाद जौनपुर एवं विजय शंकर उर्फ सूरज मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा निवासी फरीदपुर थाना जफराबाद अपने 03 अन्य साथियों के साथ अपने प्रेमिका के घर पर पत्थर फेंके जाने का बदला लेने के लिए आरिषा कोचिंग सेन्

विद्यालय में खेल के लिए 40 मिनट का क्लास चलाने पर हो रहा विचार, जल्द जारी होगा शासनादेश- गिरीश चन्द यादव

Image
  45वीं वार्षिक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ जौनपुर।जनपद की 45वीं वार्षिक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ 17 नवम्बर शुक्रवार को मंत्री खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, उ0प्र0 सरकार द्वारा बी0आर0पी0 इण्टर कालेज के मैदान में सीमा द्विवेदी सांसद राज्यसभा एवं रमेश सिंह विधायक शाहगंज की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।  कार्यक्रम का शुभारम्भ में बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से किया अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रा0वि0 खानपुर अकबरपुर, वि0ख0 करंजाकला के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन से भाव विभोर होकर विद्यालय की अध्यापिका को मंच पर सम्मानित कर प्रशंसा की। तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण से किया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि उ0प्र0 सरकार प्रदेश में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। शासन स्तर पर विद्यालयों में खेल हेतु 40 मिनट का क्लास निश्चित किया जाये इसके लिए जल्द ही शासनादेश जारी होगा। श्र

हैवानियत की पराकाष्ठा पापी नसेड़ी कब्र से पांच साल की बच्ची की लाश निकाल कर साथ सोया मिला,अब पुलिस हिरासत में

Image
हैवानियत की पराकाष्ठा वाराणसी स्थित रेवड़ी तालाब क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान की एक कब्र से पांच साल की बच्ची का शव निकालकर उसके बगल में नशे में धुत एक युवक सोया हुआ था। मासूम के पिता की सूचना पर लक्सा थाने की पुलिस ने आरोपी रेवड़ी तालाब निवासी मोहम्मद रफीक उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि नशे में धुत रफीक कब्रिस्तान में कब्र के लिए गड्ढा खोदने का काम करता है। दशाश्वमेध क्षेत्र के सदानंद बाजार निवासी एक व्यक्ति की पांच वर्षीय बीमार बेटी की उपचार के दौरान अस्पताल में बुधवार को मौत हो गई थी। रात लगभग 9:30 बजे बच्ची का शव रेवड़ी तालाब क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर वह अपनी बेटी की कब्र देखने गए थे। कब्र के ऊपर की मिट्टी असामान्य प्रतीत होने पर उन्हें शंका हुई। उन्होंने कब्र को खुदवाया तो उसके अंदर से उनकी बेटी का शव गायब था। इस पर उन्होंने खोजबीन शुरू की तो कब्रिस्तान के एक कोने में उनकी बेटी के शव के साथ मोहम्मद रफीक उर्फ छोटू सोया हुआ था। इस पर उन्होंने अपनी बेटी के शव के साथ अनहो