Posts

Showing posts from October 26, 2023

यूपी में डीएम, एडीएम और एसडीएम के स्थानांतरण पर 5 जनवरी 24 तक आखिर रोक क्यों लगी जानें कारण

Image
लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्तूबर से शुरू होगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े सभी बूथ लेवल अधिकारियों से लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों के तबादलों पर 5 जनवरी 2024 तक रोक रहेगी। अति आवश्यक स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग की मंजूरी लेकर ही कार्मिकों और अफसरों के तबादले किए जा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का तबादला पांच जनवरी 2023 तक आयोग की अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा। पुनरीक्षण अभियान में 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे। 4, 5, 25, 26 नवंबर और 2 व 3 दिसंबर को विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 से आवेदन करना होगा। किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति करने या नाम कटवाने के लिए फार्म 7 से आवेदन करना होगा। निवास परिवर्तन, मतद

अशोका में अभ्युदय 23 तीसरे दिन प्रस्तुत किये गये जानें कौन से टेक्निकल माडल

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट परिसर में अभ्यूदय‘23 के तीसरे दिन टेक्निकल इवेट के अन्तर्गत छात्रों द्वारा बनाये गये तकनीकि प्रोजेक्ट और वर्किंग माडल प्रस्तुत किये गये जिसका निरीक्षण हेतु संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डाइरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रो0सी0पी0मल प्रिंसिपल अशोका स्कूल आफ बिजिनेस, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव तथा डीन एस0एस0कुशवाहा सभी विभागों में पहुंचे। टेक्निकल इंवेंट के लिए 100 प्वाइंट निर्धारित हैं जिसके लिए सभी विभागों के छात्र अधिक से अधिक प्वाइंट पाने हेतु पिछले कई दिनों से प्रोजेक्ट और मॉडल बनाने में जुटे थे।  एम0बी0ए0 विभाग में प्रदर्शित माडलों का निरीक्षण हेतु संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य द्वारा रीबन काटकर शुभारम्भ किया गया। विभाग की ओर से प्रदर्शित माडलों में प्राचीन गाँव, आधुनिक गाँव प्रारम्भिक वैदिक काल, आधुनिक शिक्षा प्रणाली, विजय स्तम्भ, आधुनिक अर्थव्यवस्था, प्राचीन अर्थव्यवस्था, स्वॉट विश्लेषण, जी-20, व्यापार तकनिकी, व्यापार सुविधा केन्द्र, बनारस क्रिकेट स्टेडियम, रेल कोच रेस

आजादी के लिए शहीद हुए वीरो की याद में घर-घर से इकठ्ठा की गई मिट्टी,चावल से बनेगा अमृत वाटिका- गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गाँव/ ग्राम पंचायत से संग्रहीत अमृत कलश लेकर युवक मंगल दल/महिला मंगल दल/नेहरू युवा केन्द्र/स्काउट एवं गाइड्स/एन०सी०सी० एवं अन्य ग्रामीण जन द्वारा समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत कलशो में संग्रहीत मिट्टी/अक्षत का भावमय मिश्रण करते हुए विकास खण्डों/नगर निकायों से स्तरीय अमृत कलश तैयार किया गया है। प्रत्येक विकास खण्डों/नगर निकायों में तैयार किये गये अमृत कलश इस निमित्त चयनित स्वयंसेवक द्वारा आगे जनपद मुख्यालय, प्रदेश मुख्यालय व देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगा। तत्क्रम में अमृत कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें साइकिल/मोटर साइकिल/अन्य समरूप सुलभ वाहनों को अनुषंगी रूप में शामिल कराते हुए उत्सवी स्वरूप में कलशधारी समूह के साथ 26 अक्टूबर 2023 को विकास खण्डों/नगर निकायों से माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय सिद्दीकपुर जौनपुर लाया गया। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि देश की आजादी में जिन वीरों ने कुर्बानी दी है और सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए है उनकी याद में

जेल में बन्द आजम खान आखिर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलने से मना क्यों किया,जिम्मेदार है कौन?

Image
सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया है। अजय राय गुरुवार को उनसे मुलाकात करने सीतापुर पहुंचे। जेल प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सपा नेता आजम उनसे मिलना नहीं चाहते हैं। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है। उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है। न तो आजम खां से फोन पर वार्ता कराई गई और न ही उनसे कुछ ऐसा लिखित दिया गया कि आजम खां मिलना नहीं चाहते हैं। अजय राय ने कहा कि भाजपा आजम खां, उनकी पत्नी और बेटे को प्रताड़ित कर रही है। यह ज्यादती ठीक नहीं है। वह आजम खां की लड़ाई जरूर लड़ेंगे। हम सब उनके दुख में शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा था कि मुस्लिम वोट बैंक को साधने में कांग्रेस इस मुलाकात से असर डाल सकती है। जेल के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आजम खां ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। जैसे ही यह खबर जेल से बाहर आई कांग्रेस पदाधिकारियों में खलबली मच गई। सीतापुर पहुंचने पर अजय राय ने कहा कि भाजपा

जौनपुर की महिला चिकित्सक डाॅ अलका अग्रवाल का डेंगू के चलते उपचार के दौरान हुआ निधन, शोक की लहर

Image
जौनपुर। नीलकंठ हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ अलका अग्रवाल 48वर्ष पत्नी डाॅ एस.सी अग्रवाल का आज गुरुवार की सुबह करीब 9बजे उपचार के दौरान लखनऊ स्थित वेदांता में निधन हो गया है। खबर है कि वह डेंगू बुखार से पीड़ित रही है।डाॅ अलका के निधन की खबर जनपद मुख्यालय पर आने के साथ ही चिकित्सक जगत में शोक छा गया है। खबर है कि स्व डाॅ अलका का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सीतापुर बिसवा ले जाया जायेगा और वहीं पर उनका दाह-संस्कार भी सम्पन्न होगा।डाॅ अलका के निधन पर जिले के तमाम चिकित्सको ने शोक संवेदना प्रकट किया है।

चुनाव के आहट का लाभ जानें कैसे मिलने जा रहा है बिजली उपभोक्ताओ को, क्या बनी है योजना

Image
उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर है। ईंधन अधिभार शुल्क कम होगा। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन ने नियामक आयोग में प्रथम तिमाही का प्रस्ताव दाखिल कर दिया है। इसमें 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट कमी करने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे बिना मीटर वालों को हर माह करीब 50.90 रुपया प्रति यूनिट फायदा मिलेगा। वर्ष 2023-24 में पावर कॉरपोरेशन ने 30108 मिलियन यूनिट बिजली बेचने की दर से टैरिफ प्लान तय किया था, लेकिन 29858 मिलियन यूनिट ही बिजली दी गई। आकलन के दौरान लाइन लॉस आदि कम करने पर उपभोक्ताओं पर 26420 मिलियन यूनिट बिजली खर्च हुई। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन ने वर्ष 2023-24 प्रथम तिमाही को लेकर विद्युत नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल किया है। इसके तहत अप्रैल, मई, जून में उपभोक्ताओं से लिए गए ईंधन अधिभार शुल्क को अगले तीन माह तक लौटाना होगा, जिसकी कुल कीमत 1055 करोड़ है। ऐसे में उपभोक्ताओं को 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट तक कम ईंधन अधिभार शुल्क लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में बिना मीटर वाले घरेलू उपभोक्ताओं से अभी 500 रुपया प्रति किलो वाट प्रति माह की दर से शुल्क लिया जात