Posts

Showing posts from May 24, 2023

खण्ड विकास अधिकारी मानक के तहत अमृत सरोवर की करे खुदाई- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा विकासखंड करंजाकला की ग्राम पंचायत देवकली में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया।उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी करजांकला आार.डी. यादव को निर्देश दिया कि तालाब की गहराई 01 मीटर और बढ़ाई जाए और बन्धें पर वृहद वृक्षारोपड़ किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने विकास खण्ड में बन रहे अमृत सरोवरों का निरीक्षण कर इनलेट आउटलेट, गहराई और पानी के आने का स्रोत देख लें, और मानक के अनुसार अमृत सरोवर खुदवाना सुनिश्चित करें। सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड में निर्माणाधीन अमृत सरोवर, जिसका मॉस्टर रोल अभी नही निकला है और इस वर्ष स्वीकृत एंव पूर्ण अमृत सरोवर की विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त मनरेगा को दें। उन्होंने कहा कि मजदूरों को भुगतान समय से होता रहे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी.सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

ट्रेन से कट कर दरोगा की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने लाश का कराया पोस्टमार्टम

Image
  जनपद प्रयागराज स्थित फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि चलती ट्रेन उतरने के दौरान यह हादसा हुआ है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। लोग रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के न्यायीपुर निवसी दयानाथ द्विवेदी पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक पद पर तैनात रहे। वर्तमान में उनकी तैनाती लखीमपुर खीरी जिले में थी। बुधवार को वह घर आ रहे थे। ट्रेन फाफामऊ स्टेशन पर पहुंची थी कि वह चलती ट्रेन से ही नीचे उतरने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन के नीचे आ गए। इससे उनका एक हाथ और एक पैर कट गया। शरीर से अधिक हुए रक्तस्राव के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर परिवार के लोग बिखलते हुए स्टेशन पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

जिस केश के चलते आजम खान की गयी विधायकी उसमें अब कोर्ट ने किया दोष मुक्त, सवालः क्या वापस होगी सदस्यता

Image
सपा नेजा आजम खां को एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनको नफरती भाषण देने के आरोप से बरी कर दिया है। इस मामले में एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) की कोर्ट ने 27 अक्तूबर 2022 को आजम खां को तीन साल सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई थी। इस सजा के खिलाफ आजम खां ने सेशन कोर्ट में अपील की थी। बुधवार को मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) में हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आजम खां को नफरती भाषण देने के आरोप से मुक्त कर दिया है। कोर्ट ने मजिस्ट्रेट ट्रायल की कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया। कोर्ट ने इस मामले में 70 पेज में अपना फैसला सुनाया है।  जिसमें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसले का उल्लेख किया गया है। सेशन कोर्ट के फैसले से आजम खां को बड़ी राहत मिली है, लेकिन उनकी विधायकी बहाल होने पर अभी संदेह है। क्योंकि छजलैट प्रकरण के मुकदमे में भी मुरादाबाद की कोर्ट ने आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम को दो-दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद अब्दुल्ला आजम खां की विधायकी चली गई थी। ऐसे में उनकी विधायकी बहाल नह

मिजिलिस रूबेला (एमआर) बीमारी के खात्मे के लिए सीएमओ की हुई यह अपील

Image
जौनपुर।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सभागार में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सीएमओ डाॅ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बेहतर सर्विलांस के साथ मिजिल्स रुबेला (एमआर) बीमारी को समाप्त करना है। कार्यशाला में बताया कि किसी भी उम्र के व्यक्ति को बुखार के साथ शरीर पर दाने निकलें तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को तुरंत दें। इस वर्ष दिसंबर तक मिजिल्स-रुबेला बीमारी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक बुखार के साथ शरीर पर दाने वाले 452 मरीज चिह्नित किए गए, जिनमें से 68 मरीज एमआर धनात्मक पाए गए, जहां पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाकर निरोधात्मक कार्रवाई कर बीमारी को आगे बढ़ने से रोका गया है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक (आईएपी) अध्यक्ष डॉ. एके यादव के साथ ही जिले के सभी बालरोग विशेषज्ञ तथा निजी चिकित्सकों ने भाग लिया। मिजिल्स-रुबेला बीमारी खत्म करने के लिए बच्चों में एमआर का शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कराने पर बल दिया गया। बताया कि एमआर के सर्विलांस में आईएमए और आईएपी की साझेदारी से कार्यक्रम को मजबूती मिलेगी। ए

तेज रफ्तार की चपेट में मासूम, बुझा घर का चिराग, परिवार में छाया मातम, पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली बदलापुर क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 13 पुरानी बाजार में बुधवार की सुबह एक फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर सात पुरानी बाजार निवासी मोहम्मद इश्तियाक का 10 वर्षीय पुत्र राकिब उर्फ अशद वार्ड नंबर 13 पुरानी बाजार में चक मार्ग पर खेल रहा था। उसी दौरान तेज गति से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार ने बच्चे को रौंद दिया कार की चपेट में आने से राकिब उर्फ असद घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां शकीला की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया। बालक की मौत की खबर मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर से लेकर कोतवाली तक ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। राकिब की मौत के बाद उसका बड़ा भाई अनस, मां शकीला, चाचा इसराइल, बाबा मुहम्मद घूरे तथा बहन इतुरा अंसारी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। प्रभारी निरीक्

हत्या के प्रयास के आरोप में दो सगे भाइयों को 10 साल कारावास की सजा

Image
अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय शरद कुमार त्रिपाठी ने सिकरारा थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में दो सगे भाइयों को 10 वर्ष की सजा व प्रत्येक को 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। घटना की एफआईआर वादी बलराम ने सिकरारा थाने में दर्ज कराया था।अभियोजन कथानक के अनुसार घटना 15 जुलाई 2002 को सुबह आठ बजे की है। सभाजीत, शिवकुमार, सुरेश पुरानी रंजिशवश रिवाल्वर, कट्टा गड़ासी लेकर ललकारते हुए वादी के दरवाजे पर आकर गालियां देने लगे। वादी के मना करने पर शिव कुमार के ललकारने पर सभाजीत वादी पर फायर करने लगे। वादी को सीने, पेट व शरीर के अन्य भागों पर चोट आई। उसे बचाने उसका भतीजा आशीष आया तो सभाजीत व सुरेश उस पर भी फायर कर चोटें पहुंचाई। घटनास्थल पर मौजूद कैलाश हृदय नारायण आदि लोगों ने बीचबचाव किया। वादी व उसके भतीजे को लोग जीप से लेकर जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उनका इलाज चला। पुलिस ने विवेचना करके कोर्ट में केस डायरी दाखिल की। सरकारी वकील लाल बहादुर पाल ने गवाहों की जांच की। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद शिव कुमार व सुरेश को हत्या के प्रयास में दोषी प

हार्वेस्टर मशीन देने के नाम पर छह लाख रुपए की ठगी, अब थाने में पड़ी तहरीर जांच शुरू

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली केराकत क्षेत्र के बंजारेपुर गांव निवासी शादाब अहमद को ठगों ने मोबाइल पर फोन कर हार्वेस्टर मशीन का लालच देकर छह लाख की ठगी कर ली। मशीन न मिलने पर भुक्तभोगी ने फोन किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।शादाब ने बताया कि तीन साल पूर्व हार्वेस्टर मशीन खरीदने के लिए मनदीप से मोबाइल से वार्ता हुई। जिसने खुद को मनदीप इंजीनियरिंग वर्क्स भुनेरहरी, पेहाव रोड, पटियाला पंजाब का प्रोपेराइटर बताया। मनदीप ने तरह-तरह की बात कर शादाब को विश्वास में ले लिया और 15 दिन के अंदर मशीन देने का वादा कर अपने खाते में साढ़े पांच लाख रुपये ले लिया। 15 दिन बाद शादाब मशीन लेने पटियाला पहुंचा तो पुन: 45 हजार रुपये नकद दिए। इसके बाद वह व्यक्ति घर से गायब हो गया। छह दिन वहां बिताने के बाद शादाब अपने घर वापस लौट आया। इसके बाद भुक्तभोगी ने जब मनदीप से मोबाइल से वार्ता कर मशीन मांगी तो वह टालमटोल और झूठे वादे करने लगा। शादाब कई बार पटियाला गया, लेकिन मनदीप रुपये लेने से ही मुकर गया और धमकी देने लगा कि अब पंजाब