ट्रेन से कट कर दरोगा की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने लाश का कराया पोस्टमार्टम

 

जनपद प्रयागराज स्थित फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि चलती ट्रेन उतरने के दौरान यह हादसा हुआ है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। लोग रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।
प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के न्यायीपुर निवसी दयानाथ द्विवेदी पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक पद पर तैनात रहे। वर्तमान में उनकी तैनाती लखीमपुर खीरी जिले में थी। बुधवार को वह घर आ रहे थे। ट्रेन फाफामऊ स्टेशन पर पहुंची थी कि वह चलती ट्रेन से ही नीचे उतरने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन के नीचे आ गए। इससे उनका एक हाथ और एक पैर कट गया। शरीर से अधिक हुए रक्तस्राव के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर परिवार के लोग बिखलते हुए स्टेशन पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली