हत्या के प्रयास के आरोप में दो सगे भाइयों को 10 साल कारावास की सजा


अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय शरद कुमार त्रिपाठी ने सिकरारा थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में दो सगे भाइयों को 10 वर्ष की सजा व प्रत्येक को 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। घटना की एफआईआर वादी बलराम ने सिकरारा थाने में दर्ज कराया था।अभियोजन कथानक के अनुसार घटना 15 जुलाई 2002 को सुबह आठ बजे की है। सभाजीत, शिवकुमार, सुरेश पुरानी रंजिशवश रिवाल्वर, कट्टा गड़ासी लेकर ललकारते हुए वादी के दरवाजे पर आकर गालियां देने लगे। वादी के मना करने पर शिव कुमार के ललकारने पर सभाजीत वादी पर फायर करने लगे। वादी को सीने, पेट व शरीर के अन्य भागों पर चोट आई। उसे बचाने उसका भतीजा आशीष आया तो सभाजीत व सुरेश उस पर भी फायर कर चोटें पहुंचाई। घटनास्थल पर मौजूद कैलाश हृदय नारायण आदि लोगों ने बीचबचाव किया। वादी व उसके भतीजे को लोग जीप से लेकर जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उनका इलाज चला। पुलिस ने विवेचना करके कोर्ट में केस डायरी दाखिल की। सरकारी वकील लाल बहादुर पाल ने गवाहों की जांच की। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद शिव कुमार व सुरेश को हत्या के प्रयास में दोषी पाते हुए सजा सुनाई। सभाजीत की मुकदमे के दौरान मृत्यु हो गई थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टीडी कालेज के प्रोफेसर की गंदी करतूत, वीडियो वायरल,छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, जांच शुरू

शर्मसार हुआ गुरू शिष्या का रिस्ता छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद छत से फेंक कर हत्या,मुकदमा दर्ज तफ्तीश शुरू

कन्धे की टूटी हड्डी का उपचार कराने आये मरीज को गलत इंजेक्शन लगने से मौत परिजनो ने किया बवाल