Posts

Showing posts from January 18, 2022

कानून और व्यवस्था पर सवाल: तीन पीढ़ीयों को 48 साल कोर्ट का चक्कर लगाने के बाद मिला न्याय

Image
जौनपुर। न्याय पाने के लिए तीन पीढ़ी तक न्याय पालिका का चक्कर लगाने के बाद न्याय मिलने पर कानून और व्यवस्था दोनो सवालों के कटघरे में खड़े नजर आते है। जी हां यह कोई कपोलकल्पित कहांनी नहीं बल्कि जौनपुर न्याय पालिका की हकीकत है। जनपद के थाना  खेतासराय क्षेत्र स्थित ग्राम पोरईकला के भूमिधरी जमीन के विवाद में 48 वर्ष बाद तीसरी पीढ़ी को न्याय मिला है। मिली खबर के अपर जिला जज प्रकाश चंद शुक्ला ने निचली अदालत के आदेश को निरस्त कर अपील स्वीकृत कर पीड़ित को न्याय दिया है।   यहां बता दे कि सन् 1975  में दो मुकदमे रामफेर बनाम तुलेसरा व रामफेर बनाम रामबली  आठ बीघा भूमिधरी जमीन के विवाद के चलते सिविल जज की कोर्ट में दाखिल हुआ था। मुकदमें में वादी के पक्ष में डिग्री(फैसला) भी हो गया। आदेश के खिलाफ तुलेसरा व उसके पति रामबली ने क्रमश: 1982 व 1998 में अपील दाखिल किया था तर्क दिया गया था कि रामफेर व रामदुलार ने कूटरचना से खुस्की मोवाहिदा (एग्रीमेंट) तुलेसरा व उनके पति रामबली के फर्जी हस्ताक्षर से 29 अप्रैल 1974 के जरिए प्रस्तुत किया, जबकि तुलेसरा व रामबली ने झूरी व झिनक...

प्रेसवार्ता: घर-घर पहुंचेंगे सपाई,सपा चलाएगी अभियान 300 यूनिट बिजली पाओ, नाम लिखाओ छूट ना जाओ

Image
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि सपा '300 यूनिट बिजली पाओ, नाम लिखाओ छूट ना जाओ' का अभियान चलाएगी। सपा कार्यकर्ता इस अभियान के तहत घर-घर पहुंचेंगे। इस अभियान के तहत जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं उनसे फार्म भरवाया जाएगा। जिनके पास बिजली का बिल है वो उसी नाम को लिखें और जो भविष्य में कनेक्शन लेना चाहते हैं वो राशन कार्ड के अनुसार नाम लिखवाएं। अखिलेश यादव ने कहा कि हम चुनाव आयोग से रथ चलाने की अनुमति मांगेंगे। इसके साथ ही डोर टु डोर और ऑनलाइन अभियान भी चलेगा। सपा की मान्यता रद्द करने को लेकर दर्ज याचिका के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि पहले भाजपा की मान्यता रद्द करें क्योंकि मुख्यमंत्री पर भी आपराधिक मुकदमा दर्ज है। डिप्टी सीएम पर भी मुकदमा है। रामपुर से आए एक जिलाधिकारी ने खुद को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए मनमाने तरीके से मुकदमे लगाए। उसी कड़ी में नाहीद हसन पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। अब्दुल्ला आजम को फंसाने में कांग्रेस और भाजपा दोनों लगी थी। अखिलेश के साथ प्रेस कांफ्...

राजनैतिक दल प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इवीएम और वीवीपैड का हुआ रैंडमाइजेशन

Image
  जौनपुर । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान इस्तेमाल होने वाली ईवीएम और वीवी पैड का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पहला रैंडमाइजेशन एनआईसी में किया गया। बताया गया कि 364-बदलापुर में 477 बैलेट यूनिट, 477 कन्ट्रोल यूनिट एवं 517 वीवीपैड, 365-शाहगंज में 528 बैलेट यूनिट, 528 कन्ट्रोल यूनिट एवं 572 वीवीपैड, 366-जौनपुर में 578 बैलेट यूनिट, 578 कन्ट्रोल यूनिट, 626 वीवीपैड, 367 मल्हनी में 514 बैलेट यूनिट, 514 कन्ट्रोल यूनिट एवं 557 वीवीपैड, 368-मुंगराबादशाहपुर में 533 बैलेट यूनिट, 533 कन्ट्रोल यूनिट एवं 578 वीवीपैड, 369-मछलीशहर में 542 बैलेट यूनिट, 542 कन्ट्रोल यूनिट, 587 वीवीपैड, 370-मडियाहूं  458 बैलेट यूनिट, 458 कन्ट्रोल यूनिट एवं 496 वीवीपैड, 371-जफराबाद में 512 कन्ट्रोल यूनिट, 512 बैलेट यूनिट, 554 वीवीपैड, 372-केराकत में 586 बैलेट यूनिट, 586 कन्ट्रोल यूनिट एवं 635  वीवीपैड विभिन्न मदतान केन्द्रों पर प्रयोग में लाया जायेगा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा और जिला सूचना विज्ञान आशीष मौर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

प्राइवेट विद्यालयो के प्रबंधक वाहनो को ठीक कराके फिटनेस दें, चुनाव में वाहन लगाये जा सकते है- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी ने आज प्राइवेट विद्यालयो के प्रबंधक और प्रधानाचार्यो की बैठक कर निर्देश दिया कि सभी प्रबंधक और प्रधानाचार्य अपने विद्यालय में चलने वाले वाहनो को ठीक कराके परिवहन विभाग से फिटनेस प्राप्त कर लें। विधान सभा के चुनाव में किसी भी समय वाहन लिया जा सकता है ताकि निर्वाचन की प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में किसी तरह की समस्या न पैदा हो सके।  जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जिनके वाहनों का फिटनेस फेल है वे अपने वाहनों को ठीक कराते हुए प्रत्येक दशा में 31 जनवरी,2022 को बी0आर0पी0 इण्टर कालेज के मैदान में फिटनेस हेतु प्रस्तुत करे।  बैठक में उपस्थित विद्यालय के प्रबन्धकों द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले निर्वाचन में प्रयुक्त वाहनो का किराया का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है उक्त को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया जिन भी वाहनों का किराया भुगतान नहीं हुआ है वे वाहन से सम्बन्धित लागबुक के साथ कैंसिल चेक की फोटो कापी निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दें ताकि भुगतान कराया जा सके।   बैठक में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, ए0आर0टी0...

अधेड़ का काल जानें कैसे बना लंगूर, ट्रक ने कुचल कर उतारा मौत के घाट

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर थाना मछलीशहर के पास लंगूर के हमले से बचने के लिए भागते हुए एक अधेड़ को ट्रक ने रौद कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया हलांकि मछलीशहर पुलिस की सूचना पर मुंगरा बादशाहपुर की पुलिस ने ट्रक और चालक को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्रवाई कर दिया है।  मिली खबर के अनुसार मछलीशहर के जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर थाने के पास आज मंगलवार की सुबह एक बुजुर्ग के लिए लंगूर काल बनकर आया। उसकी गुर्राहट से डर कर वह भागते हुए सड़क के बीच में आ गए। इसी दौरान तेज गति से चल रही ट्रक उन्हें कुचलती हुई निकल गयी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सभाजीत तिवारी पुत्र स्वर्गीय मखोधर तिवारी उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम रामचौकी थाना मुंगरा बादशाहपुर रोज की तरह सुबह अपनी पान की दुकान खोल रहे थे। उसी समय एक लंगूर पास के पीपल के पेड़ से सभाजीत के ऊपर  कूद गया। वे उससे बचने के लिए सड़क की ओर भागे। इसी बीच वह जौनपुर से इलाहाबाद जा रही ट्रक के आगे आकर गिर पड़े। जब तक ट्रक चालक कुछ समझ पाता, उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना ...

कोरोना के साथ अब शोहदों से भी बचाएगा अशोका इंस्टीट्यूट का मिशन शक्ति मास्क

Image
  खतरे के समय यह मास्क तत्काल करेगा पुलिस को अलर्ट तत्काल भेज देगा महिला का लोकेशन   वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट ने एक ऐसा फेस मास्क तैयार किया है जो कोरोना के संक्रमण के साथ शोहदों से भी बचाएगा। कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए 99 फीसदी तक बैक्टीरिया फिल्ट्रेशन एफिशिएंसी तो मिलेगी ही, खतरे के समय यह मास्क तत्काल पुलिस को अलर्ट करेगा और महिला का लोकेशन भी भेज देगा। इसे बनाने में सिर्फ 850 रुपये का खर्च आया है। अशोका इंस्टीट्यूट ने इसे नाम दिया है मिशन शक्ति। कोरोना संक्रमण के साथ शोहदों से बचाने वाला दुनिया का यह अद्भुत मास्क अशोका इंस्टीट्यूट के शिक्षक श्याम चौरसिया ने बनाया है। श्री चौरसिया इंस्टीट्यूट के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विंग में स्टूडेंट को हाईटेक टेक्नालाजी की ट्रेनिंग देते हैं। इन्होंने जो स्मार्ट मास्क बनाया है उसे नाम दिया गया है मिशन शक्ति। खासतौर महिलाओं को कोरोना संक्रमण के साथ शोहदों से बचाने वाला यह मास्क कई मायने में अनूठा है। इस मास्क की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे छूते ही पुलिस हेल्पलाइन 112  पर काल स्वतः ही चला ...

कोरोना के भय से अगले आदेश तक दीवानी न्यायालय में वादकारियों का प्रवेश हुआ वर्जित

Image
जौनपुर । जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 17 जनवरी 2022 से न्यायालयों के क्रियाशील किए जाने हेतु नवीन दिशा-निर्देश निर्गत किए गए हैं, जिसके अंतर्गत अधिकारी 50 प्रतिशत रोस्टर वाइज कार्य करेंगे, महिला ज्यूडिशियल ऑफिसर कर्मचारी जो गर्भवती है, उनको न्यायालय आने से छूट प्रदान किए गए हैं, आवश्यकता पड़ने पर घर से कार्य कर करने की छूट दी गई है। वादकारियों एवम् उनके प्रतिनिधियों को न्यायालय परिसर में प्रवेश से पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। यदि किसी मामले में जनपद न्यायधीश की पूर्व अनुमति होगी तो विशेष परिस्थितियों अनुमति दी जाएगी। उपरोक्त दिशा-निर्देश 17 जनवरी 2022 से प्रभावी होंगे।

चुनाव में मीडिया निगरानी समिति की बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग समिति का गठन जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया है। समिति की  बैठक सोमवार को देर सायं उप जिलाधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में संपन्न हुई। निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा पेड न्यूज संबंधी प्रकरणों पर नजर रखेगी साथ ही ऐसे मामलों में समिति जांच कर राजनीतिक दलों या उम्मीदवार के चुनाव व्यय में जोड़े जाने के लिए नोटिस जारी करेगी।बैठक में समिति के सहयोग के लिए समाचार पत्रों एवं टेलीविजन पर चलने वाली खबरों के अवलोकन के लिए ड्यूटी लगाने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष मौर्य, ईडीएम प्रतीक उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहें।

कोविड टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी ने दिया यह शख्त आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ, डीएसओ, डीसीपीएम को निर्देश दिया कि 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का प्रथम डोज का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया। तथा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि 20 जनवरी तक द्वितीय डोज का टीकाकरण 75 प्रतिशत करे। उन्होंने डीआईओएस को निर्देशित किया कि स्कूलों में लगने वाले टीकाकरण को शत-प्रतिशत कराकर प्रमाण-पत्र प्राप्त करे, जिन स्कूलों/कालेजों में शतप्रतिशत टीकाकरण नही होगा उन स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 से 18 वर्ष के युवाओं का टीकारण अभियान चलाकर कराये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जनपद में 17 जनवरी 2022 को 15 वर्ष के ऊपर के कुल 60912 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि पहला और दूसरा डोज शीघ्र लगवाते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करे।इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चौबीस घन्टे में यूपी में मरीजो की संख्या एक लाख के पार हुई,बढ़ी सरकार की चिन्ता

Image
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन उत्तर प्रदेश में प्राप्त कोरोना संक्रमण के 15,622 नए मामलों के चलते प्रदेश में सक्रिय कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को पार कर 1,06,616 पर पहुंच गई है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले प्रशासन की चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश देश में। सर्वाधिक कोविड टीकाकरण और कोविड परीक्षण के मामले में शीर्ष पर काबिज है।  उत्तर प्रदेश में अबतक 23 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है, जो कि एक बेहद सकारात्मक आंकड़ा है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में अबतक 9.5 करोड़ से अधिक कोरोना परीक्षण किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश में अबतक कुल पात्र आबादी की 93 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या कोविड टीके की पहली खुराक ले चुकी है।  उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्राप्त 15 हज़ार से अधिक संक्रमण मामलों में लखनऊ शीर्ष पर रह जहां कुल 2716 संक्रमण के नए मामले प्राप्त हुए। नोएडा में प्राप्त इन मामलों के चलते कुल सक्रिय मामलों की संख्या 17,658 हो गई है। इसी के साथ ही प्...

मौसम ने ली करवट, कोहरे की चादर से घिरा वातावरण, बड़ी ठिठुरन वाली गलन

Image
पूर्वांचल में मौसम का रुख बदलाव की ओर होने के बीच वातावरण में नमी का स्‍तर ही नहीं बल्कि जल्‍द ही बादलों की स्थिति भी स्‍पष्‍ट होने लगेगी। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ घंटों में मौसम का रुख बदला तो कोहरे के अलावा बदली का दौर भी स्‍पष्‍ट होने लगेगा। इसके बाद वातावरण में पर्याप्‍त नमी बनी रही तो बादल बूंदाबांदी भी करा सकते हैं। सोमवार की रात तक आसमान साफ था और आधी रात के बाद कोहरे की स्थिति बनी जो सुबह तक जारी रही। आने वाले कुछ दिनों में भी कोहरा और गलन का रुख बना रहने की उम्‍मीद मौसम विभाग ने जताई है।   बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से चार डिग्री कम था। न्‍यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री कम रहा। आर्द्रता अधिकतम 80 फीसद और न्‍यूनतम 65 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों के अनुसार उत्‍तर प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे पूर्वांचल में कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर होने की वजह से भी यह असर अब अगले कुछ दिनों तक और बना रहने की उम्‍मीद है। वहीं अ...