Posts

Showing posts from October 24, 2021

जिला योजना की बैठक में 7 अरब 31 करोड़ 20 लाख रुपए का परिव्यय निर्धारित,जानें किस विभाग को क्या मिला

Image
जौनपुर। जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में  हुई जिला योजना की बैठक में वर्ष 2021-22 में कुल 73120.00 लाख का परिव्यय निर्धारित किया गया है, जिसमें कृषि सेक्टर को 1707.68 लाख, रोजगार सेक्टर (मनरेगा) को 15548.75 लाख, सड़क एवं पुल हेतु 24700.39 लाख, नगरीय पेयजल को 497.60 लाख, चिकित्सा स्वास्थ्य हेतु 396.68 लाख, ग्रामीण स्वच्छता हेतु 1800 लाख, सोशल सेक्टर (पेंशन एवं छात्रवृत्ति) हेतु 5934.70 लाख, ग्रामीण आवास हेतु 10268.39 लाख एवं शिक्षा हेतु 6753.59 लाख का लक्ष्य रखा गया है।       वर्ष 2020-21 की जिला योजना में कुल 7 अरब 31 करोड़ 20 लाख का परिव्यय निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष शासन से कुल 6 अरब  9 करोड़ 78 लाख की धनराशि अवमुक्त जनपद-जौनपुर के लिए की गयी। कुल अवमुक्त धनराशि में पशुपालन विभाग को 65.76 लाख, वन विभाग को 855.97 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को 160.74 लाख, मनरेगा को 15548.75 लाख, लोक निर्माण विभाग को 607.64 लाख, लघु सिंचाई विभाग को 52.24 लाख, बेसिक शिक्षा विभाग को 3354.53 लाख, माध्यमिक शिक्षा को 763.89 लाख, स्वच्छ शौचालय हेतु    896.58 लाख, प्रधानमंत्र

सीएम योगी ने भदोही को दिया 373 करोड़ रुपए के परियोजनाओ की सौगात,जानें क्या है शामिल

Image
  भदोही के ज्ञानपुर में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विभूतिनारायण राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में जिले की 373 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने 20 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का स्वीकृति पत्र देते हुए जनसभा को संबोधित किया। कहा कि भदोही जिले में भी पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाने का निर्णय लिया गया है। चुनाव से पहले यहां शिलान्यास हो जाएगा। भदोही जिले में सफाईकर्मियों की नियुक्ति नहीं हो सकी थी, उसे भी तीन-चार माह के भीतर कराने की कार्रवाई की जाएगी। करीब आधे घंटे के संबोधन में उन्होंने सपा, बसपा व कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि पहले सरकारों में विकास नहीं होता था। पहले की सरकारों की सोच संकुचित थी। अब भदोही जनपद अपनी नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक परिश्रम करके विकास की एक-एक योजना को आपके जनपद में लाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले विकास की परियोजनाओं पर सत्ताधारी लोगों की बेमानी का ग्रहण लग जाता था। यदि कोई परियोजना आ भी गई तो राजनीति के अपराधीकरण की भेंट चढ़ जाती थी।

करवाचौथ के अवसर पर पत्नी ने पति के लिए रखा ब्रत, पति ने किया पत्नी के साथ अत्याचार

Image
करवाचौथ के पर्व पर जहां देशभर में आज महिलाएं पति की लम्बी उम्र के लिए ब्रत रखे हुए है और तैयारियों में पूरे दिन लगी है वहीं पर उतर प्रदेश के कानपुर से पति द्वारा पत्नी के साथ कुछ ऐसी घटना कारित की गई कि रिस्तो की कहानी तार तार हो गयी है। जी हां कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली डॉक्टर पारुल सिंह का एक वायरल वीडियो ने कानपुर शहर और सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में पारुल ने पति की दरिंदगी को सबके सामने रखा है। जिसे देखकर हर कोई सिहर उठा है। पत्नी के साथ दरिंदगी करने वाला पति भी डाक्टर है। दोनों पति पत्नी कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं। डॉक्टर पारुल सिंह ने लगभग 2 मिनट का वीडियो जारी करके अपने पति सिद्धार्थ सिंह पर आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ और उनके परिवार वालों ने मिलकर उन्हें जमकर पीटा और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद उन्होंने पहले तो ऐसा न करने की लाख मिन्नतें की और खुद के बचाव के लाख प्रयास किए। लेकिन उनके पति और उसके घर वालों पर जब उनकी किसी भी फरियाद का कोई असर नहीं हुआ तो हार मानकर डॉक्टर पारुल ने अपने

मारपीट की घटना को विधायक एवं उनके समर्थको पर लूट तक का मुकदमा हुआ दर्ज

Image
जौनपुर। थाना बक्शा क्षेत्र स्थित नौपेड़वां बाजार में 23 अक्टूबर की साम सपा के प्रदेश महासचिव के स्वागत कार्यक्रम के दौरान गाड़ियों के ओवर टेक के मामले को लेकर सपा नेताओ के बीच हुई आपसी मारपीट के मामले में मार खाने वाले सपा नेता मनोज यादव की तहरीर पर मल्हनी विधायक लकी यादव सहित चार लोंगो पर मारपीट सहित लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है।  पुलिस ने मारपीट की इस घटना में  धारा 147,148, 323, 504, 506,394  भादवि के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। यहां बता दे कि कार्यकर्ताओं व विधायक लकी यादव के समर्थकों के बीच हाईवे पर हुई मारपीट के मामले में सपा नेता एवं पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष डा0 मनोज यादव ने विधायक लकी यादव सहित चार लोगों के ऊपर थाना बक्सा में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया था।  शनिवार को मल्हनी सपा विधायक और उनके समर्थकों ने पार्टी के ही दूसरे नेता को जमकर पीट दिया। पार्टी के ज़िलाध्यक्ष की मौजूदगी में लात मुक्के और जूते चले।  जिनकी पिटाई की गयी उनका नाम डॉ. मनोज यादव वह एमएलसी चुनाव के तैयारी कर रहे हैं। आरोप है कि विधायक मल्हनी के सह पर पिटाई किया गया है सरे बाज़ार हुई इस जूतम पैजा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खण्ड पीठ को लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओ का प्रदर्शन,जानें क्या रही मांग

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की खंडपीठ को लेकर केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपीएस बघेल के बयान के विरोध में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। हाईकोर्ट बार के पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में अंबेडकर चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपीएस बघेल का बयान उच्च न्यायालय के गौरवशाली इतिहास व अस्मिता के विपरीत है, जिससे खिलवाड़ वकील किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। वकीलों ने मंत्री के बयान की भर्त्सना भी की। गौरतलब है कि केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपीएस बघेल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की खंडपीठ स्थापित करने का आश्वासन दिया है।विरोध प्रदर्शन करने वालों में अनुज मिश्र, ॠतेश श्रीवास्तव, सुभाष यादव, विवेक पाल, विश्वनाथ मिश्र, अमरेंद्र राय, अमरेंदु सिंह, हरिमोहन केसरवानी, केके यादव, अनूप सिंह, कमल नारायण सिंह, अवधेश यादव, जनार्दन यादव,विनय मिश्र, निखिल चंद्र उपाध्याय, अतुल दुबे आदि शामिल थे। उधर, अधिवक्ता मनीष द्विवेदी, आशुतोष तिवारी आदि ने एसपीएस बघेल के उक्त बयान

बिजली बकायेदारों को सरकार ने एक मुस्त जमा योजना में जानें क्या दे रही है सुविधा

Image
पावर कारपोरेशन की ओर से ब्याज व सरचार्ज में 100 फीसदी छूट देने को लागू एक मुश्त समाधान योजना का लाभ गोरखपुर जोन के करीब 15.52 लाख बकाएदारों को मिलेगा। इन्हें ओटीएस के तहत करीब 829 करोड़ की छूट मिलेगी। अभियंताओं ने 3692 निजी नलकूप के बकाएदारों को भी चिन्हित किया है जिन्हें 2.33 करोड़ की छूट मिलेगी। शुक्रवार को ग्रामीण वितरण खण्ड द्वितीय ने 10 बिजली घरों पर शिविर लगाकर बकाएदारों को योजना का लाभ बताया। योजना में एलएमवी-वन और टू श्रेणी के दो किलोवाट लोड वाले बकाएदारों को सरचार्ज में 100 फीसदी छूट, इसी श्रेणी में दो किलोवाट से अधिक लोड के बकाएदारों को सरचार्ज की रकम में 50 फीसदी छूट दी जानी है। इसी प्रकार एलएमवी-5 श्रेणी निजी नलकूप के बकाया राशि के सरचार्ज में 100 फीसदी छूट मिलेगी। योजना 30 नवम्बर तक लागू रहेगी। बीते 30 सितम्बर तक के बकाए में दर्ज सरचार्ज की रकम में छूट मिलनी है। बकाएदार पावर कारपोरेशन की वेबसाइट www. upenergy. in पर कनेक्शन आईडी के माध्यम से छूट की रकम व बकाया राशि को जान सकते है। वेबसाइट पर कनेक्शन आईडी फीड करते ही स्क्रीन पर मूल बकाया, सरचार्ज या ब्याज की रकम