जिला योजना की बैठक में 7 अरब 31 करोड़ 20 लाख रुपए का परिव्यय निर्धारित,जानें किस विभाग को क्या मिला


जौनपुर। जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में  हुई जिला योजना की बैठक में वर्ष 2021-22 में कुल 73120.00 लाख का परिव्यय निर्धारित किया गया है, जिसमें कृषि सेक्टर को 1707.68 लाख, रोजगार सेक्टर (मनरेगा) को 15548.75 लाख, सड़क एवं पुल हेतु 24700.39 लाख, नगरीय पेयजल को 497.60 लाख, चिकित्सा स्वास्थ्य हेतु 396.68 लाख, ग्रामीण स्वच्छता हेतु 1800 लाख, सोशल सेक्टर (पेंशन एवं छात्रवृत्ति) हेतु 5934.70 लाख, ग्रामीण आवास हेतु 10268.39 लाख एवं शिक्षा हेतु 6753.59 लाख का लक्ष्य रखा गया है।     
 वर्ष 2020-21 की जिला योजना में कुल 7 अरब 31 करोड़ 20 लाख का परिव्यय निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष शासन से कुल 6 अरब  9 करोड़ 78 लाख की धनराशि अवमुक्त जनपद-जौनपुर के लिए की गयी। कुल अवमुक्त धनराशि में पशुपालन विभाग को 65.76 लाख, वन विभाग को 855.97 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को 160.74 लाख, मनरेगा को 15548.75 लाख, लोक निर्माण विभाग को 607.64 लाख, लघु सिंचाई विभाग को 52.24 लाख, बेसिक शिक्षा विभाग को 3354.53 लाख, माध्यमिक शिक्षा को 763.89 लाख, स्वच्छ शौचालय हेतु    896.58 लाख, प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु 28969.20 लाख एवं समाज कल्याण सेक्टर हेतु 9931.49 लाख अवमुक्त किया गया। जिला योजना समिति की बैठक में  राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव ,  सांसद सदर श्याम सिंह यादव, सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी ,  विधायक जफराबाद डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह, केराकत दिनेश चौधरी , सदस्य विधानसभा परिषद बृजेश सिंह प्रिंशु ,जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी , जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी यादव सहित अन्य सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत