Posts

Showing posts from November 10, 2020

ठेंगड़ी जी ने मजदूरों को संगठित किया: कुलपति

Image
दत्तोपंत ठेंगड़ी विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र का हुआ उद्घाटन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जन्मशताब्दी वर्ष  के अवसर पर दत्तोपंत ठेंगड़ी विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र का उद्घाटन समारोह कुलपति निर्मला एस. मौर्य के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने  दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जीवन एवं दर्शन के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि  श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी भारतीय मजदूर संघ के नेता थे और उन्होंने उस समय मजदूरों को संगठित करने के लिए एक नई विचारधारा का सूत्रपात किया, जब प्रथम विश्व युद्ध के बाद पूरी दुनिया में मजदूर आंदोलन को लेकर मार्क्सवादी विचारधारा अपने पैर फैला रही थी। कम्युनिस्ट जहां मालिक और मजदूर के बीच वर्ग संघर्ष देख रहे थे , वहीं दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने मालिक और मजदूर में सौहार्द और समन्वय स्थापित करते हुए मजदूरों के हक़ एवं हुकूक की लड़ाई खड़ी की।  वित्त अधिकारी एमके सिंह ने छात्रों को विधि के क्षेत्र में उच्च मानक स्थापित करने के लिए प्

पूरी सरकार लगी फिर भी मल्हनी पर सपा का कब्जा रहा बरकरार

Image
जौनपुर । मल्हनी उप चुनाव में प्रदेश की पूरी सरकार सपा से सीट छीनने में जुटी रही लेकिन मल्हनी की जनता ने यह बता दिया कि वह पूर्व मंत्री स्व पारस नाथ यादव के परिवार के साथ थी और आज भी है । मतदान के कुल 2,07,040 मतो की गणना के परिणाम ने इसकी पुष्टि की है। सपा प्रत्याशी लकी यादव ने अपने निकटतम निर्दल प्रत्याशी धनन्जय सिंह को 4632 मतो से पराजित कर विजय दर्ज कराया है। घोषित परिणाम के अनुसार विजयी सपा प्रत्याशी लकी यादव को 73,468 मत मिले थे जबकि निकटतम निर्दल प्रत्याशी धनन्जय सिंह को 68,836 वोट मिले थे वहीं भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह तीसरे स्थान पर डटे रहे और 28,803 मत प्राप्त किया। बसपा प्रत्याशी जे पी दूबे  25,164 मतो के साथ चौथे स्थान पर रही। कांग्रेस राकेश मिश्रा मंगला भी 2866 मत हांसिल किया।     यहाँ बतादे कि मल्हनी के उप चुनाव में सपा ने स्व पारस नाथ यादव के बड़े पुत्र युवा नेता लकी यादव को चुनाव मैदान में उतारा था तो भाजपा ने मनोज कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया था वहीं बसपा और कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेला था तो किसी दल से टिकट न मिलने के बाद बाहुबली नेता एवं पूर्व सा