Posts

Showing posts from June 16, 2020

अब भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियां पीएम की चिट्ठी लेकर पहुंची घरों तक

Image
भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा अध्यक्ष मेनका का सिंह के आह्वन पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक और  विमला श्रीवास्तव के नेतृत्व में अहियापुर एवं धरणीधरपुर वार्ड में घर घर संपर्क करके  प्रधानमंत्री के पत्र देने के साथ साथ  सैनिटाइजर, मास्क और सेनेटरी पैड भी वितरित किया गया। महिलाओं को कोरोना से कैसे बचना है इस पर चर्चा की भाजपा के महिला नेत्रीयों ने किया तथा केंद्र  और प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाये जा रहे  कार्यक्रम के बिषय में  जानकारी दी गई।  महिला मोर्चा के पदाधिकारी  शैल साहू ने ईसापुर वार्ड में मोदी पत्रक और मास्क और सेनिटाइजर वितरित किया  इसी क्रम में विभा शर्मा ने नगर में कई बूथों पर संपर्क करके  महिलाओ को जागरूक किया साथ ही तमाम महिलाओ से भी सम्पर्क किया है।

प्रयागराज के एस एस पी सत्यार्थ अनुरूद्ध के स्थानान्तरण को लेकर कांग्रेस ने खड़ा किया सवाल, सरकार कटघरे में

Image
लखनऊ: प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती घोटाले की जांच कर रहे प्रयागराज एसएसपी सत्यार्थ अनुरुद्ध पंकज को हटाए को लेकर कांग्रेस अब सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि यह सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। 69 हजार शिक्षक भर्ती की जांच कर रहे प्रयागराज के एसएसपी को हटाया जाना इस बात का प्रमाण है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार की नियत ठीक नहीं है। इस सरकार में शामिल कई बड़े चेहरे इस घोटाले के खिलाड़ी हैं। योगी आदित्यनाथ को डर था कि कहीं उन नेताओं का नाम न सामने आ जाये इसलिए अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। यूपी कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने मंगलवार को कहा कि सरकार सच का गला घोंट रही है। गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी ने पोस्टिंग-ट्रांसफर में व्याप्त लेन-देन पर सवाल उठाया तो वह दमन का शिकार बने। पीपीई किट घोटाले पर एक पत्रकार ने सवाल उठा दिया तो पुलिस उन्हें प्रताड़ित करने लगी। केजीएमयू मेडिकल कॉलेज में सवाल उठा वहां भी सरकार का रैवया दमनकारी रहा। अभी एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ने कोरोना टेस्टिंग की मां

आज कैबिनेट की बैठक में श्रमिक सेवायोजन आयोग गठन को मिली मंजूरी

Image
  लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है। जिससे प्रदेश के श्रमिकों की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा पहले से ज्यादा सुदृढ़ होगी। इस फैसले से प्रदेश के अंदर ही श्रमिकों एवं कामगारों को कौशल विकास कर रोजगार के सुलभ अवसर उपलब्ध होगा, वहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। कामगारों एवं श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग का मकसद निजी और गैरसरकारी क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर श्रमिकों और कामगारों को उनके हुनर के अनुसार अधिकाधिक रोजगार मुहैया कराना और रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से तमाम गतिविधियां ठप हो गयीं। इसका सबसे अधिक असर श्रमिकों और कामगारों पर पड़ा। सर्वाधिक आबादी होने के नाते इनमें सर्वाधिक संख्या उप्र के श्रमिकों की थी। यह प्रदेश के लिए सबसे बड़ी चुनौती भी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वाह रे शिक्षा विभाग अनामिका, प्रीती के बाद अब दीप्ति की नियुक्ति में फर्जी दस्तावेज का खुलासा, अभी कितने है और ?

Image
जौनपुर। बेसिक शिक्षा के अधीन कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रदेश के अन्दर  पहले अनामिका शुक्ला और फिर बाद में जौनपुर की प्रीती यादव के बाद अब माध्यमिक शिक्षा में फर्जीवाड़े का खेल प्रकाश में आया है। इसका भी खुलासा एसटीएफ ने गिरफ्तार जालसाज आनन्द सिंह से पूंछताछ के दौरान किया है। इस खुलासे से पूरा शिक्षा विभाग दहशत के साये में आ गया है।  खबर है कि जौनपुर स्थित खुटहन क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय डिहियां में  शिक्षिका के पद पर दीप्ति पुत्री सुरेश चन्द्र निवासी नयी बस्ती जनपद फरूखाबाद की नियुक्ति फर्जी अभिलेख के आधार पर किया गया है। इसके नियुक्ति में रामबेटी पुत्री राम लाडेत निवासी हसनपुर भोगावं जनपद मैनपुरी का प्रमाण पत्र लगाया गया है।  इस तरह शिक्षा विभाग में जालसाजी का खेल बेसिक शिक्षा से लगायत माध्यमिक शिक्षा तक फैला हुआ है। एस टी एफ की सूचना पर विभाग में छान बीन शुरू कर दिया गया है। डीआईओएस कहते हैं मामला संज्ञान में आया है जांच के बाद विधिक कार्यवाही सम्भावित है।

भदेठी धटना मे पुलिस प्रशासन की एक पक्षीय कार्यवाही,नाबालिग बच्चों महिलाओं को बनाया मुल्जिम --लालबहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक जौनपुर से मिलकर भदेठी धटना की जानकारी दी वहीं लालबहादुर यादव ने बताया कि भदेठी धटना बच्चों के विवाद थे जिसे कुछ लोग राजनीति कर के साम्प्रदायिक रंग देना चाह रहे थे उक्त धटना मे पुलिस प्रशासन द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए निर्दोष लोगों को भी मुल्जिम बना दिया गया है जिसमें नाबालिग बच्चे भी शामिल है हम अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ जब भदेठी गांव पहुंचे थे और दोनों पक्षों से मुलाकात भी किया और धटना की जानकारी भी लिया उसी समय  एस एच ओ सरायख्वाजा भी आ गये वहीं उनके सामने ही गामीणों ने कुछ लोगों के लेकर धटना का जिक्र कर रहे थें कि ये लोगों साजिश मे शामिल है और आज भी हमारे पशुओं को उठा ले जा रहे है और पुलिस को सुचना भी हम लोग दिऐ लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ है अभी तक ये सारी धटना की जानकारी वर्तमान एच एस ओ के पास है अतः समाजवादी पार्टी की मांग है उक्त धटना को गम्भीरता से लेते हुए आप इसकी जाचं करा कर अव्यवहारिक कृत्यों पर अंकुश लगाने का निर्देश देते हुए नाबालिग बच्चों को एवं निरपराध

देश प्रदेश की हर बड़ी घटना में रही जौनपुर की संलिप्तता, अब शिक्षा विभाग के फर्जीवाड़े में मास्टर माइंड जौनपुरी निकला

Image
जौनपुर । देश  प्रदेश की बड़ी घटनाओ भ्रष्टाचार, हत्या आदि हर घटनाओं में जौनपुर की संलिप्तता कोई नयी बात नहीं है । सन् 70 के दशक से जौनपुर देश की बड़ी घटनाओं का हिस्सा बनता रहा है। ताजा मामला शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा का प्रकाश में आया है जिसमें जौनपुर के व्यक्ति के नाम का खुलासा करते हुए एस टी एफ की पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है।  प्रदेश में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में फर्जीवाड़ा करते हुए अनामिका शुक्ला के नाम से 25 जिलों में नौकरी करते हुए सरकारी खजाने से बेतन आहरित किया जा रहा था। पोल खुलते ही प्रदेश में विभाग के अन्दर खलबली मच गई। मामले की जांच एस टी एफ को सौंप दी गयी। एस टी एफ ने फर्जीवाड़े में जितने लोगों की संलिप्तता पाया उसमें जौनपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेवारत बाबू आनन्द सिंह का नाम प्रकाश में आते ही 15 जून  सोमवार को आनन्द सिंह को पुलिस ने पालिटेकनिक चौराहा के पास से उठा लिया है।  यह एक बड़ा जालसाजी गिरोह है जो फर्जी प्रमाण पत्र बना कर सरकारी विभाग खास कर शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का खेल करते हुए करोड़ो र