Posts

Showing posts from July 22, 2023

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का नारा देने वाली भाजपा सरकार में बहन बेटियों पर हो रहा नृशंस अत्याचार

Image
" जौनपुर। समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला यादव के नेतृत्व में मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई वीभत्स एवं अमानवीय घटना के विरोध में समाजवादी महिला सभा ने समाजवादी पार्टी कार्यालय से कोतवाली होते हुए सदभावना पुल तक  कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । वहीं शर्मिला यादव ने कहा भाजपा सरकार में महिलाये सुरक्षित नहीं है लगातार महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है लेकिन भाजपा सरकार मौन बनी हुई है। मणिपुर की धटना ने देश की महिलाओं के अंदर डर का माहौल पैदा कर दिया है। महिलाएं अब घर से बाहर निकलने से घबरा रही हैं हालत यह हो गया है कि महिलाएं अगर घर के बाहर निकली है तो जब तक अपने घर नहीं पहुंच जाती तब तक घर वाले दहशत की जिन्दगी जीते हैं भाजपा सरकार में बिना पुरुष सुरक्षा के साथ महिला घर से नहीं निकल सकती अब हम लोग विवश होकर बेटियों को स्कूल और कोचिंग सेंटर भेजने पर रोक लगाना होगा क्योंकि बेटियों को सुरक्षित रखना है तो घर पर ही रखना होगा। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सोचना  बेईमानी होगी क्योंकि भाजपा की सरकार में बहन बेटियों की इज्जत ...

जौनपुर में आमने-सामने टकराईं दो बाइक मां-बेटे की दर्दनाक मौत

Image
जौनपुर: बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के रायमती तालाब दाउदपुर के पास शुक्रवार की देर रात दो बाइकों की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत हो गई। घटना से स्वजन में कोहराम मचा है। घनश्यामपुर गांव निवासी 42 वर्षीय शिवपूजन गौतम अपनी 60 वर्षीया मां फूलपत्ती जो बस से अमेठी आंख का आपरेशन कराने गई थीं। शाम को वापस लौटने के बाद बेटा क्षेत्र के खजुरन गांव से बाइक लेकर मां को बैठाकर घर जा रहा था। जैसे ही वह रायमती तालाब के पास पहुंचा कि उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। और इस दुर्घटना में मां और बेटा दोनो की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर गांव में पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया है।हलांकि पुलिस दोनो शवो का पोस्टमार्टम कराने के साथ अन्य विधिक कार्यवाई कर रही है।

वृक्षारोपण अभियान के तहत मंत्री ने लगाया बरगद,तो डीएम ने पीपल और एसपी ने आम का वृक्ष लगाकर दिया अभियान को गति

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उत्तर प्रदेश नितिन अग्रवाल के द्वारा विकासखंड करंजाकला के अभयचदपट्टी में बने अमृत सरोवर पर 35 करोड़ वृक्षारोपण अभियान के तहत बरगद का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि जनपद में लगभग कुल 52 लाख पेड़ लगाए जाने के लक्ष्य रखे गए है, जिसके लिए जनपद के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, आम जनमानस पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में लक्ष्य प्राप्त करेंगे और संकल्प लेंगे कि जो भी पेड़ लगाए जा रहे हैं उन्हें सुरक्षित और संरक्षित भी किया जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए आज का दिन बहुत बड़ा दिन है 15 अगस्त तक कुल 35 करोड़ वृक्ष लगाए जाएंगे जिसके लिए सभी विभाग एवं जनमानस अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे है। देश में ग्रीन बेल्ट कम होने की वजह से ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ रहा है, दैवीय आपदाओं में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने सभी से अपील किया कि आज जो पौधे लगाए जा रहे हैं उनका संरक्षण भी किया जाये। उन्होंने लोगो से कहा कि अपने घर म...

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपती शासन लगाने की उठाई मांग

Image
जौनपुर। विगत लगभग दो माह से हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर और हाल ही में प्रकाश में आयी घटना मणिपुर की महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर दोषियों को कठोर दंड देने की मांग के साथ जनपद जौनपुर में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज और शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम एडवोकेट की अगुवाई में कलेक्ट्री स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किए। केंद्र व मणिपुर सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने मणिपुर सरकार के बर्खास्तगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग का ज्ञापन जरिए जिलाधिकारी भारत सरकार के राष्ट्रीपति को भेजा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर कि घटना ने सभी भारत वासियों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार और मणिपुर की भाजपा सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। मोदी सरकार की हरकत उनकी  कमजोरी और नाकामियों को दर्शाती है! महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा कर शांति स्थापित किया जाए।  इस अवसर पर...

जनपद में चला वृहद वृक्षारोपण अभियान सभी विभागो अधिकारी इस अभियान के तहत लगवाये वृक्ष

Image
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0प्र0 सरकार के आदेश के क्रम में शनिवार 22 जुलाई को जनपद जौनपुर बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी  विजय कुमार पाण्डेय द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत ग्राम वीरपालपुर विकासखण्ड सिकरारा, जौनपुर में बेटीयो के नाम पौधरोपण के तहत फलदार पौधे लगवाये गये जिसमे शिवकुमार पुत्री राजमणि मौर्या, रागनी पुत्री फुलचन्द, प्रीती पुत्री रमेश, मधु पुत्री रायसाहब, रागनी पुत्री रामआसरे, खुशी पुत्री उमेश, ज्योति पुत्री विद्या मौर्या, सोनम पुत्री बिजय कुमार, शिवागी पुत्री अशोक कुमार, स्वाती पुत्री राकेश, माधुरी पुत्री बाबुलाल, पुजा पुत्री शिवशंकर, रबिना एवं कंचन पुत्री राजकुमार, माडी पुत्री शिवशंकर के घर पर बालिकाओं को पौधा देते हुए मौके पर ही पौध को रोपित कराया गया साथ ही सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को अवगत कराया गया कि यह पौधा आप के नाम से जाना जायेगा इसकी सुरक्षा एवं देखभाल आप की जिम्मेदारी है। सभी बालिकाओं एवं महिलाओं ने आश्वस्त किया कि लगाये गये मन पसंद फलदार पौधे शत-प्र...

दिल्ली में सो रहा है धृतराष्ट्र और मणिपुर में द्रौपती का हो रहा है चीरहरण - इन्द्र भुवन सिंह

Image
जौनपुर।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्र भुवन सिंह शनिवार को मणिपुर में हो रही घटनाओ पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश की स्थित यह है कि दिल्ली में बैठा धृतराष्ट्र मस्ती में चूर है और मणिपुर में द्रौपती का चीरहरण हो रहा है।जी हां मणिपुर में खुले आम लुट रही है बेटियों की अस्मत। मणिपुर की घटना ने तो देश को शर्मसार करके रख दिया है और गृह मंत्री भारत सरकार इस मुद्दे को गम्भीरता नहीं ले रहा है आखिर वजह क्या है। श्री सिंह ने कहा मणिपुर की घटना को लेकर पूरा विपक्ष मांग कर रहा है कि अनुच्छेद 267 के तहत सदन में बहस करायी जानी चाहिए लेकिन देश का प्रधानमंत्री इस पर तैयार नहीं है। बहस की बात करते हुए प्रधानमंत्री अनुच्छेद 176 में बहस चाहते है। जो केवल खाना पूर्ति तक सीमित रह सकती है।ऐसी कौन सी बात है जिसके लिए विपक्ष की मांग को भारत सरकार ठुकरा रही है और मणिपुर में बेटियों की आबरू तार तार हो रही है। आखिर यह सब किसके इशारे पर हो रहा है यह एक गम्भीर सवाल खड़ा हो गया है। पूर्व अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि भारत में लगता है कि अब कानून का राज खत्म हो गया ह...

वृक्षारोपण से ही सृष्टि का अस्तित्व रहेगा कायम: प्रो. अरविंद सिंह

Image
जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कालेज, समोधपुर के प्रबंधक हृदय  प्रसाद सिंह 'रानू' एवं प्राचार्य प्रो.रणजीत कुमार पांडेय के संरक्षकत्व में  राष्ट्रीय सेवा योजना एवं बी.एड.विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर प्रो. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सृष्टि के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण से ही प्राणी मात्र का कल्याण संभव है।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व समन्वयक एवं इतिहास के प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार यादव ने कहा कि वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से पूरे विश्व पर पर्यावरण संतुलन पर खतरा मंडरा रहा है।वृक्ष धरा के आभूषण, करते दूर प्रदूषण नारे के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया।' तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण का महत्व' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।भूगोल की विभागाध्यक्ष डॉ.नीलम सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में समझाया।उन्होंने बताया कि वृक्ष लगाने के साथ-साथ उ...

बीआरपी में बच्चो के साथ शिक्षक द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Image
जौनपुर। बीआरपी इन्टर कालेज के प्रवक्ता एवं उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रान्तीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव द्वारा विद्यालय के शिक्षक-कर्मचारियों एवं बच्चों के साथ पौधारोपण किया गया। बच्चों को बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन को किस तरह स्वस्थ और खुशहाल रखते हैं? इस पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने का आह्वान किया जिससे सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके और प्रकृति का संतुलन बना रहे। प्रधानाचार्य डाॅ सुबाष चन्द्र सिंह ने भी पौधारोपण किया।विद्यालय में पौधारोपण करते हुए बच्चों केसाथ रिषी श्रीवास्तव, प्रकाश चन्द्र यादव, सत्य प्रकाश सरोज, जगत प्रकाश, गुलेराज, आनन्द श्रीवास्तव, संजीव सिंह,सोम वर्मा,राजीव श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, प्रमोद सिंह, मंजू देवी, सीमा राज,ओमप्रकाश, पंचलाल, हीरालाल, मनोज कुमार, जितेन्द्र, संतोष श्रीवास्तव, अजय कुमार,रवीन्द्र कुमार आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी व बच्चे रहे। 

अंजुमन हुसैनिया का चुनाव:तकी हैदर काजू फिर चुने गये अध्यक्ष और सिक्रेटरी बने मिर्जा जमील

Image
जौनपुर। अंजुमन हुसैनिया (रजिस्टर्ड) बलुवाघाट की एक आवश्यक मीटिंग में तक़ी हैदर काजू को पुनः अध्यक्ष बनाया गया है, साथ ही मिर्ज़ा जमील को जनरल सेक्रेटरी पद पर पुनः चुन लिया गया है। नगर के हाजी मोहम्मद अली  बलुवाघाट के इमामबाड़े में आयोजित मीटिंग में हुए इस चुनाव में अंजुमन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया लिया है और नया अध्यक्ष चुन लिया। गौरतलब है कि सबसे पुरानी अंजुमन हुसैनिया के तत्वावधान में ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी का आयोजन विगत कई वर्षों से मकबूल मंजिल बलुआघाट में होती चली आ रही है साथ ही नगर में निकले वाले कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक जुलूस भी अंजुमन हुसैनिया के नेतृत्व में निकलता चला आ रहा है। ऐसे में अंजुमन की बड़ी जिम्मेदारी पूरी पदाधिकारीयो पर रहती है। अध्यक्ष तक़ी हैदर "काजू" ने कहा कि अंजुमन हुसैनिया के सदर पद पर कार्य करते हुऐ अंजुमन के सदस्यों के साथ मिलकर हमेशा कार्य करेंगे।

बिना वृक्ष के जीवन है अधूराः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
पीयू में बड़ी संख्या में हुआ पौधरोपण जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शासन की मंशा के अनुरूप वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर मौर्य ने कहा कि बिना वृक्ष के जीवन अधूरा है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण के साथ उनकी सुरक्षा भी करनी जरूरी है। उत्तर प्रदेश में शनिवार से 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' थीम पर वृक्षारोपण जन अभियान-2023 की शुरुआत की गई है। सरकार ने यूपी में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत विश्वविद्यालय की पुलिस चौकी के पास कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी एवं शिक्षकों ने पौधरोपण किया। इसके पूर्व बायोटेक्नोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डा. मनीष कुमार गुप्ता की निगरानी में विद्यार्थियों ने पुलिस चौकी के पास काफी संख्या में पौधरोपण किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र ...

पूर्व डीजीपी के अनुज अपर पुलिस अधीक्षक सुधाकर यादव का हृदयाघात से हुआ निधन परिवार शुभ चिन्तको में शोक की लहर

Image
जौनपुर। यूपी के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के छोटे भाई सुधाकर यादव (एडिशनल एसपी फतेहपुर 12वीं पीएसी) की शनिवार को हार्ट अटैक से पैतृक गांव तरहठी में मौत हो गई । मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहठी गांव निवासी सुधाकर यादव (55) दो दिन पूर्व ही अपने घर परिजनों से मिलने आए थे।उनके बड़े भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजलाल यादव का परिवार गांव में ही रहता है। छुट्टी लेकर वह चार दिनों के लिए गांव आए हुए थे।देर रात को परिजनों के साथ भोजन करके वह अपने कमरे में सोने के लिए चले गये। सुबह नौ बजे तक वह अपने कमरे से नहीं निकले तो परिजन उन्हें चाय के लिए जगाने गये तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी फौरन डाक्टरों को सूचित किया गया और तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।माना यह जा रहा है कि रात को ही उन्हें हार्ट अटैक हुआ और बिस्तर ही उनकी मौत हो चुकी थी। सुधाकर यादव बतौर अधिकारी के रूप में नोएडा, वाराणसी, चंदौली, मीरजापुर, मुरादाबाद,में रह चुके हैं। वर्तमान में वह 12 पीएसी बतौर एडिशनल एसपी फतेहपुर तैनात थे।

ज्ञानवापी को लेकर जज का आया नया आदेश,चार अगस्त तक वैज्ञानिक से जांच कराके दाखिल करें रिपोर्ट

Image
वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने शुक्रवार को राखी सिंह बनाम व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य के मुकदमे में बड़ा फैसला सुनाया है। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे (सील वजूखाने को छोड़कर) के संबंध में अदालत ने 11 बिंदु पर आधारित आदेश एएसआई के निदेशक को दिया है। इन्हीं बिंदुओं के आधार पर एएसआई को सर्वे कर चार अगस्त तक अदालत को रिपोर्ट देनी है। प्रकरण में सुनवाई की अगली तिथि चार अगस्त नियत की गई है। अदालत ने साफ कहा कि आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर विस्तृत वैज्ञानिक जांच करें और बताएं कि क्या मस्जिद का निर्माण पहले से मौजूद मंदिर की संरचना के ऊपर किया गया है। एएसआई के निदेशक यह सुनिश्चित करेंगे कि विवादित भूमि पर खड़ी मौजूदा संरचना को कोई नुकसान न हो और वह जस की तस बरकरार रहे। जिला जज की अदालत ने कहा कि एएसआई के निदेशक आराजी नंबर-9130 पर (सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सील वजूखाने को छोड़कर) वैज्ञानिक जांच / सर्वे / खुदाई कराएं। विस्तृत वैज्ञानिक जांच के लिए ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) सर्वेक्षण, उत्खनन, कार्बन डेटिंग पद्धति और अन्य आधुनिक तकनीकों का उपय...