जनपद में चला वृहद वृक्षारोपण अभियान सभी विभागो अधिकारी इस अभियान के तहत लगवाये वृक्ष



जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0प्र0 सरकार के आदेश के क्रम में शनिवार 22 जुलाई को जनपद जौनपुर बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशन में

जिला प्रोबेशन अधिकारी  विजय कुमार पाण्डेय द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत ग्राम वीरपालपुर विकासखण्ड सिकरारा, जौनपुर में बेटीयो के नाम पौधरोपण के तहत फलदार पौधे लगवाये गये जिसमे शिवकुमार पुत्री राजमणि मौर्या, रागनी पुत्री फुलचन्द, प्रीती पुत्री रमेश, मधु पुत्री रायसाहब, रागनी पुत्री रामआसरे, खुशी पुत्री उमेश, ज्योति पुत्री विद्या मौर्या, सोनम पुत्री बिजय कुमार, शिवागी पुत्री अशोक कुमार, स्वाती पुत्री राकेश, माधुरी पुत्री बाबुलाल, पुजा पुत्री शिवशंकर, रबिना एवं कंचन पुत्री राजकुमार, माडी पुत्री शिवशंकर के घर पर बालिकाओं को पौधा देते हुए मौके पर ही पौध को रोपित कराया गया साथ ही सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को अवगत कराया गया कि यह पौधा आप के नाम से जाना जायेगा इसकी सुरक्षा एवं देखभाल आप की जिम्मेदारी है। सभी बालिकाओं एवं महिलाओं ने आश्वस्त किया कि लगाये गये मन पसंद फलदार पौधे शत-प्रतिशत बचा लिये जायेंगे।


उक्त कार्य हेतु तीन दिवस पूर्व जिला प्रोबेशन कार्यालय के केयर टेकर दिनेश कुमार मौर्य द्वारा माइको प्लान के तहत घर-घर जाकर बालिकाओं को उक्त अभियान की जानकारी दी गयी। परिवार की उपयोगिता एवं पंसद के अनुसार बच्चिओं ने ऑवला, अमरूद, अनार, पारीजात, मुसम्मी के फल बताये गये थे, यह पौधे जिला उद्यान अधिकारी जौनपुर द्वारा उपलब्ध कराये गये। पौधरोपण अभियान में बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय के साथ ही वीरपालपुर के ग्राम प्रधान शैलेश मौर्या एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य रामसिंह मौर्या एवं अन्य ग्रामीण जनो का सहयोग सराहनीय रहा।
इसी क्रम में जिला उद्यान अधिकारी ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत उद्यान विभाग की जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा द्वारा कृषि भवन कैम्पस में शिव मंदिर के प्रागंण में पीपल, बरगद, बाटलब्रश, आवंला बेल आदि पौधो का रोपण विभागीय कर्मचारियो की उपस्थिति में किया गया।वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा 22 जुलाई 2023 तक 228833 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष विभाग के ब्लाक प्रभारी द्वारा पौध रोपण का कार्य करके वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया गया। पौध रोपण कार्यक्रम में ग्राम बस्तीबन्द विकासखण्ड खुटहन में मा0 विधायक श्री रमेश सिंह जी के पैतृक गांव में विभाग द्वारा आम का पौध रोपण कराया गया साथ ही साथ विकासखण्ड धर्मापुर में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्तरगांव व इग्लिश मीडियम प्राइमरी पाठशाला उत्तरगांव मुसहर बस्ती में स्कूलीय बच्चो को निःशुल्क पौध वितरण के साथ ही पौध रोपण कर पौधे को सुरक्षित रखने हेतु संकल्प दिलाया गया तथा जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बच्चो से उनके जन्मदिवस एंव माता-पिता के शादी की सालगिरह पर कम से कम 1-1 पौध लगाने की अपील की गयी। पौध वितरण के समय मौके पर उद्यान निरीक्षक रविन्द्र सिंह, पीयूष सिंह, कनिष्ठ सहायक, विवेक रंजन एंव अन्य शिक्षिकगण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त