जौनपुर में आमने-सामने टकराईं दो बाइक मां-बेटे की दर्दनाक मौत


जौनपुर: बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के रायमती तालाब दाउदपुर के पास शुक्रवार की देर रात दो बाइकों की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत हो गई। घटना से स्वजन में कोहराम मचा है।
घनश्यामपुर गांव निवासी 42 वर्षीय शिवपूजन गौतम अपनी 60 वर्षीया मां फूलपत्ती जो बस से अमेठी आंख का आपरेशन कराने गई थीं। शाम को वापस लौटने के बाद बेटा क्षेत्र के खजुरन गांव से बाइक लेकर मां को बैठाकर घर जा रहा था। जैसे ही वह रायमती तालाब के पास पहुंचा कि उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। और इस दुर्घटना में मां और बेटा दोनो की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर गांव में पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया है।हलांकि पुलिस दोनो शवो का पोस्टमार्टम कराने के साथ अन्य विधिक कार्यवाई कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

दरोगा पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार