Posts

Showing posts from November 5, 2023

घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया दरोगा, एंटी करप्शन टीम से हाथापाई कर भागने का किया था प्रयास, भेजा गया जेल

Image
एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार की शाम लखनऊ स्थित बंथरा थाने की हरौनी चौकी प्रभारी (दारोगा) राहुल त्रिपाठी को रंगेहाथ 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा। पकड़े जाने पर दारोगा ने टीम के सदस्यों को धक्का देकर भागने का प्रयास किया तो घेर कर पकड़ा गया।  धक्का मुक्की में दारोगा के सितारे और बैज उखड़ कर जमीन पर गिर गए। टीम नें उन्हें खींचते हुए कार में डाला और पीजीआइ थाने लेकर चली गई। करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ के बाद दारोगा राहुल त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।  दारोगा राहुल त्रिपाठी के पकड़े जाने की जानकारी मिलते चौकी पर लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में बंथरा थाने से पुलिस बल भी पहुंच गया। सीओ लखनऊ सेक्टर डा. अर्चना सिंह ने दारोगा के घूस लेने की पुष्टि की।  जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले बंथरा थाने में एक युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि युवक ने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की विवेचना दारोगा राहुल त्रिपाठी कर रहे थे।  दारोगा होटल मालिक को भी धमका रहे थे। उसे इस मुकदमे में फंसाने की...

बेरहम पति ने बच्चो के सामने चाकू घोंपकर पत्नी की कर दिया हत्या,अपार्टमेंट से कूद कर हुआ फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
लखनऊ में महानगर थानाक्षेत्र में अलाया अपार्टमेंट में युवक ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। आदित्य कपूर अपने एक रिश्तेदार की दुकान पर काम करता है। देर रात पत्नी शिवानी (38) से  किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान उसने शिवानी की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदित्य की तलाश की जा रही है।  लखनऊ में पेपर मिल कालोनी में स्थित अलाया अपार्टमेंट में एक युवक दरवाजा न खोलने पर बच्चों के सामने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी के पहुंचने पर वह बालकनी से कूदकर फरार हो गया। बताया जाता है कि इस दौरान बेटा-बेटी गिड़गिड़ाते रहे और मां को छुड़ाने की जद्दोजहद की, लेकिन आरोपी चाकू घोंपता रहा।

जौनपुर: बरसठी के तीस परिवारो के 310 लोग पुन: सनातन धर्म स्वीकार कर बने गये हिन्दू

Image
जौनपुर।जनपद मुख्यालय के दक्षिणान्चल स्थित बरसठी क्षेत्र में रविवार को ग्राम देवी देवता पूजन समिति सरसरा के तत्वावधान में (बरसठी ब्लॉक) रेलवे स्टेशन के पास, संत रविदास धर्म रक्षा समिति सरसरा के संयोजन में सनातन धर्म में घर वापसी का कार्यक्रम कराया गया। ग्राम सरसरा के 30 परिवार जो विगत 10 वर्षों से ईसाई पादरी राजेंद्र चौहान एवं के प्रभाव में आकर सनातन धर्म और रीति-रिवाज छोड़ चुके थे आज वैदिक रीति रिवाज से हिन्दू धर्म में पुनः अपना आस्था एवं विश्वास प्रकट करते हुए आत्मसात कर घर वापसी किया है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख मत्नेश जायसवाल एवं अमन गिरी प्रधान पुजारी (त्रिलोचन महादेव) दियावा महादेव के पुजारी पंकज दुबे एवं सूरज मिश्रा और करुणाकर आश्रम भानपुर के महंत करुणाकर के नेतृत्व में हवन कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से शुरू हुआ जो 3 घंटे तक चला। इसमें 500 लोगों ने हवन पूजन में भाग लिया।  खंड संघ चालक बरसठी ( पूर्व प्रांत संयोजक धर्म जागरण विभाग - काशी प्रांत) रमापति शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन धर्म ही विश्व में शांति स्थापि...

स्व वित्तपोषित पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबन्धक महासंध ने कुलपति को पत्र भेजकर कर खेल समय सारणी पर जताया विरोध

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्व वित्तपोषित प्रबन्ध महा संघ ने विश्वविद्यालय द्वारा खेल को लेकर जारी समय सारणी और परीक्षा फार्म की अन्तिम तिथि का विरोध करते हुए कुलपति को मांग पत्र दिया है। महासंध के अध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी ने कहा कि शासन की मंशा के विपरीत विश्वविद्यालय प्रशासन ने खेल प्रतियोगिता कराने की समय सारणी जारी किया है।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अधिकांश स्व वित्तपोषित महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्रो में है वहां पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अधिक होते है शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा दिया जाये। ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयो में पर्याप्त जगह जगह और व्यवस्थाएं भी है लेकिन इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय ने खले आवंटित करने में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए कुछ चुनिन्दा महाविद्यालयो में खेल प्रतियोगिता करा रही है। इसके अलांवा अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि जो 05 नवंबर तक रही उसे 10 दिन के लिए आगे बढ़ाया जाए ताकि छात्र छात्राएं  सुगमता पूर्वक अपने फार्म भ...

आखिर मनरेगा श्रमिको के मजदूरी का साढ़े 44 करोड़ रूपए का भुगतान अभी तक क्यों नहीं, जिम्मेदार कौन?

Image
जौनपुर। जिले के करीब एक लाख मनरेगा श्रमिकों का दुर्गा पूजा व दशहरा का मेला तो फीका पड़ा ही अब दीपावली पर श्रमिकों की आस लगी है। वजह कि शासन से बजट न प्राप्त होने के कारण तीन माह से जनपद के करीब एक लाख मनरेगा श्रमिकों का 44.53 करोड़ रुपये भुगतान बाकी है। वहीं प्रशासन की तरफ से जोरों से स्कूलों में बाउंड्रीवाल, अमृत सरोवर, खेल मैदान का निर्माण आदि पर विशेष ध्यान केंद्रित है। श्रमिकों को मजदूरी न मिलने से जहां मजदूर परेशान है वहीं प्रधानों पर बोझ है। जिले में मनरेगा कार्ड धारकों की संख्या चार लाख 57 हजार 282 हैं। जिसमें तीन लाख 24 हजार 31 कार्ड धारक सक्रिय है। समय पर मजदूरी दिलाने के लिए सक्रिय कार्ड धारकों के आधार कार्ड की फीडिंग कर दी गई। अभी तक करीब एक लाख मनरेगा श्रमिकों के खाते में 44 करोड़ 57 लाख 53 हजार 896 रुपये मजदूरी का पैसा नहीं आया है। आए दिन श्रमिक मजदूरी के लिए प्रधानों का चक्कर लगा रहे है। उधर प्रधान बकाए भुगतान के लिए विकास खंड कार्यालय जिला मुख्यालय का चक्कर काट रहे है। वहीं अब मनरेगा श्रमिक काम पर जाने के लिए कतराने लगे है। ग्राम पंचायतों में मनर...

पीयू के दीक्षांत में गोल्ड मेडलिस्ट छात्रो की सूची में परिवर्तन से उठे सवाल,छात्रो में गुस्सा जानें जिम्मेदार कौन?

Image
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुटा है। वहीं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट की सूची में विद्या परिषद और परीक्षा समिति के अनुमोदन के बाद परिवर्तन किया गया है। गड़बड़ी एजेंसी द्वारा की गई थी, जिसे लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। दीक्षांत समारोह में सम्मानित करने के लिए वर्ष 2023 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले स्नातक, परास्नातक के गोल्ड मेडलिस्ट की सूची तैयार की गई। सूची जारी करके विश्वविद्यालय ने आपत्ति भी मांगी थी। इसके बाद सूची में परिवर्तन हुआ। फाइनल सूची पर बैठक कर निर्णय किया गया। इस बार परीक्षा समिति, विद्या परिषद की बैठक हुई। इसमें सूची को अनुमोदित किया गया और सभी सूचीधारकों को लेटर भी विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया। दर्शनशास्त्र में आदर्श वर्मा टीडी कॉलेज जौनपुर, राजनीति विज्ञान में श्वेता सिंह टीडी कॉलेज जौनपुर, संस्कृत में अंकित सिंह टीडी कॉलेज जौनपुर, समाजशास्त्र में दीपिका मिश्रा टीडी कॉलेज जौनपुर का नाम शामिल था। इसे परीक्षा समिति व विद्या परिषद ने अनुमोदन कर फाइनल कर दिया था। टीडी कॉलेज को जानकार...

जानिए सरकार की किस महत्वाकांक्षी योजना में यूपी के अन्दर जौनपुर पहुंचा दूसरे पायदान पर

Image
जौनपुर। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जनपद प्रदेश में दूसरे पायदान पर है। इसके तहत जिलेभर में 1705 बच्चों को ढाई हजार रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। इसका लाभ अनाथ व माता-पिता में किसी एक की मृत्यु के बाद दिया जाता है। प्रदेश में बरेली जनपद दो हजार से अधिक पेंशन देकर पहले पायदान पर काबिज है। जौनपुर को छोड़ दिया जाए तो पूर्वांचल का कोई अन्य जिला टॉप-10 में भी शामिल नहीं है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत जुलाई 2021 में द्वितीय कोरोना संक्रमण काल के दौरान शुरू की गई। योजना के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता व संरक्षकों को खोने वाले बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा व संरक्षण का जिम्मा सरकार ने उठाया है। जिसके तहत इस योजना के तहत नौनिहालों के जीवन में नए उत्साह, उमंग का संचार किया। इस योजना के तहत ढाई हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा, जब तब बालक-बालिका 18 वर्ष के नहीं हो जाएंगे। इसके अलावा भी उन्हें अन्य सहायता दी जाएगी, जैसे अटल आवास योजना के तहत बने भवनों में यदि वह पढ़ाई करना चाहते हैं तो उन्हें इसकी सुविधा दी जाएगी। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने की सुविध...