Posts

Showing posts from September, 2021

गोरखपुर मनीष हत्याकांड को लेकर सीएम गम्भीर आये एक्शन मोड में, दिया कार्यवाई का यह आदेश

Image
जनपद गोरखपुर में मनीष गुप्ता हत्याकांड को राजनैतिक तूल पकड़ते ही प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गये है। अब मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस कार्रवाई में बर्बरता के चलते हुई हत्या पर आदेश दिया है कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे सभी अफसर व कार्मिक जो अति गंभीर अपराधों में लिप्त हैं उनकी बर्खास्तगी की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिस अफसरों व कार्मिकों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। पुलिस विभाग में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि दागी छवि वाले लोगों को फील्ड में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती न दी जाए। मुख्यमंत्री योगी ने आज गुरुवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक ने ये निर्देश दिए। बता दें कि मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिससे साफ हो गया है कि उनकी मौत पुलिस प्रताड़ना के कारण हुई है। उनके सिर, चेहरे सहित पूरे शरीर पर बर्बरता के निशान हैं। वहीं, प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी कहा है कि मामले को फास्ट ट्रै...

जिस देश का स्व खत्म हो जाये वह तरक्की नहीं कर सकता,अंग्रेजो ने सुनियोजित ढंग से भारतियों का स्व खत्म किया -प्रो आर एन त्रिपाठी

Image
जौनपुर। मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में आजादी के 75 वर्ष पर हो रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली एवं अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में "स्वबोध स्वराज" एवं "प्रतिरोध का इतिहास" जनपद जौनपुर के विशेष संदर्भ में" विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना डॉ बालमुकुंद पांडेय  ने अपने उद्बोधन में कहा कि इतिहास को तोड़- मरोड़ कर लिखा गया है और भारत की संस्कृति और गौरव के साथ मजाक किया गया है। वर्तमान इतिहास वास्तव में भारत का इतिहास ना होकर अपमान का इतिहास है। मुख्य अतिथि प्रो.आर.एन त्रिपाठी सदस्य लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने कहा कि जिस देश के लोगों का स्व खत्म हो जाए, वह तरक्की नहीं कर सकता है अंग्रेजों ने बहुत ही सुनियोजित ढंग से भारतीयों के स्व को नष्ट करने का प्रयास किया था। अंग्रेजों ने भारत के स्वाभिमान और आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ किया, यह तो समझ में आता है लेकिन भारत के भीतर के लोगों ने अंग्रेजों के सा...

बी0आर0सी0 पर दुर्व्यवस्था के कारण हो रहा शिक्षको का शोषण बन्द हो - अरविन्द शुक्ला

Image
 जौनपुर। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के  जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला के आह्वान पर   उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद की समस्त ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि  खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायकों के कार्य आवंटन, डिस्पैच रजिस्टर, अधिकारी के मिलने का समय  निर्धारित न होने के कारण शिक्षको को अपनी सेवा-शर्तों से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण हेतु अनावश्यक भागदौड़ करनी पड़ती है  जिससे शिक्षक शोषण के शिकार हो रहे है । विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ा है ,उत्साहित शिक्षक अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतरना चाहता है, जिसके लिए वह जी-जान से परिश्रम भी कर रहे है । बेसिक शिक्षा अपने गौरव को पुनः प्राप्त करे ,इसके लिए शिक्षको को शोषणमुक्त करना होगा । शिक्षक मांगे निम्नवत है:   1-शिक्षको के बार-बार आग्रह के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यालय सहायकों/स्टाफ के कार्यो का बंटवारा कर सार्वजनिक नही किया जा रहा है , शिक्षक किसके प...

भाजपा पिछड़ी जाति की गणना नहीं कराना चाहती है - राम सुन्दर दास

Image
जौनपुर। नगर पालिका टाउन हॉल के मैदान में आज अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधान परिषद के मुख्य सचेतक रामसुन्दर दास ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों की गणना नहीं कराना चाहती है, क्योंकि वह जानती है कि इससे पिछड़े जाग जाएंगे और वह अपना हक और सम्मान मांगेंगे। लेकिन समाजवादी पार्टी चाहती हैं कि पिछड़ों की गिनती हो जाए। पिछड़े और दलितों की यह सबसे बड़ी मांग है। भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों को बेचने के साथ ही पिछड़ों और दलितों का आरक्षण भी बेंच दे रही है। अगर सब कुछ निजी हाथों में चला जाएगा तो आरक्षण कौन देगा।  कहा कि किसान और गरीब इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया कर देंगे। जनता भाजपा सरकार से बहुत नाराज है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं लौटेगी। समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा नहीं किया। किसानों की आय दुगनी नहीं हुई। लैपटॉप नहीं बांटा गया। बिजली महंगी कर दी गयी, डीजल, पेट्रोल खाद, बीज, महंगा हो गया किसानों की आय पहले से कम हो गई है। अध्यक्षता करते हुए सपा ज...

कांग्रेस को बर्बाद कर रहे है राहुल और प्रियंका सोनियां फंसी पुत्र मोह में,यूपी की कमान टिकट ब्लैकर के हाथ - सिराज मेंहदी

Image
जौनपुर । यूपी कांग्रेस में अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व एमएलसी सिराज मेहदी आज जौनपुर में कांग्रेस जनों खासकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर आक्रामक नजर आये मीडिया से रूबरू होने पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पुत्र मोंह में फसी है और दोनो भाई बहन राहुल और प्रियंका कांग्रेस को बर्बाद करने में लगे है । राहुल और प्रियंका पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चो की दोस्ती ढेले की सनसनाहट के बराबर होती है ।     पंजाब की चर्चा करते हुए सिराज मेहदी ने कहा कि राहुल ने एक जोकर को पंजाब की कमान सौप दी जिसका खामियाज़ा कांग्रेस के सामने है । पंजाब में जोकर तो यूपी में लल्लू को कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया दोनों ने मिलकर कांग्रेस को खत्म कर दिया है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सिराज मेंहदी यहीं नहीं रूके कहा कि यूपी का अध्यक्ष टिकट ब्लेकर है राजनीति में आने से पहले टिकट ब्लैक करता था। साथ ही यह भी कहा कि कहाकि राहुल ने पंजाब में कांग्रेस की लुटिया डूबने के बाद अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का खात्मा करने की तैयारी है। सिराज मेंहदी ने कहा कि...

निलंबित सीओ अमरेश सिंह बघेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें कहां से पुलिस ने किया गिरफ्तारी

Image
रेप के आरोप में जेल में बंद घोसी से बसपा सांसद अतुल राय की मदद के आरोपी निलंबित सीओ अमरेश सिंह बघेल को बुधवार की रात को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बघेल को वाराणसी  लखनऊ मार्ग पर बाराबंकी में स्थित टोल से गिरफ्तार उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह लखनऊ जा रहा था। वाराणसी पुलिस गिरफ्तारी के बाद बघेल को अपने साथ ले गई है। जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान वाराणसी पुलिस ने बाराबंकी पुलिस को सिर्फ इसकी सूचना दी, कोई मदद नहीं मांगी थी। रात करीब साढ़े दस बजे वाराणसी पुलिस ने टोल पर रुकते ही अमरेश सिंह बघेल को घेर लिया। इसके बाद गिरफ्तार कर उन्हें अपनी जीप में बैठाकर वाराणसी ले गई। बाराबंकी पुलिस के मुताबिक अमरेश सिंह बघेल को बनारस क्राइम ब्रांच गिरफ्तार करके लेकर गई है। दरअसल बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ एक युवती ने 1 मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में अतुल राय प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। बीती 16 अगस्त की सुबह इसी मामले में रेप पीड़िता ने इस केस के चश्मदीद के साथ सुप्रीम कोर्ट के सामने ज्वलनशील पदार्थ अपने...

तेज रफ्तार एसयूवी ने चार बाइक सवारों को रौंदा,चारो की हो गयी मौत

Image
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद डाला चारो की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम कराके विधिक कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड पर गेगासों घाट गंगा घाट के निकट यह हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने बाइक पर सवार चार लोगों को रौंद दिया। जिससे बाइक पर सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  जानकारी के मुताबिक फतेहपुर के असनी गांव निवासी दिनेश (28 वर्ष) अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर रायबरेली के मठगांव में अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। वापस जाते समय गेगासों स्थित एक ढाबे के सामने फतेहपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक गाड़ी में फंसकर दूर तक घिसटती चली गई। जिससे बाइक सवार दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला ननकई को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया। जहां इलाज के दौरान...

बेखौफ बदमाशों ने सामाजिक कार्यकर्ता को सरे बाजार मारी गोली, इलाके में दहशत पुलिस छानबीन में जुटी, घायल का उपचार जारी

Image
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के विजयानगरम मार्केट में बीते बुधवार की रात को सामाजिक कार्यकर्ता विशाल सिंह (35) को नकाबपोश बदमाश ने गोली मार दी। फायरिंग के बाद बदमाश पैदल ही इंग्लिशिया लाइन की ओर से भाग निकला। पेट में लगी गोली से घायल विशाल को आसपास के लोगों ने मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो एक हमलावर पैदल ही असलहा लहराते हुए भागते समय कैमरे में कैद हुआ। पुलिस ने एक गेस्ट हाउस के संचालक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में फायरिंग की घटना हुई है। इंग्लिशिया लाइन निवासी अशोक कुमार सिंह का पुत्र विशाल सिंह रात लगभग दस बजे के आसपास विजया नगर मार्केट स्थित बबलू पाल की दूध डेयरी की दुकान के बाहर खड़ा था। एक युवक से बातचीत कर रहा था कि अचानक पीछे से मुंह पर गमछा बांधे आए एक युवक ने विशाल सिंह के पेट में सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही विशाल जमीन पर गिरा और तड़पने लगा। इसी बीच हमलावर दूसरी गोली दागने वाला था कि सामने एक दुकान पर खड़े युवक ने बदमाश को धक्का दे दिया। इसके बाद असलह...

डीएम के निर्देश पर जिला अस्पताल में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का छापा,जाने क्या हुई कार्यवाई

Image
जौनपुर । जिला अस्पताल में निर्धारित सीट से अधिक डी फार्मा डिप्लोमा डिग्रीधारकों को प्रशिक्षण देने और इसके नाम पर 10 से 15 हजार रुपये वसूलने की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने मंगलवार को छापा मारा। इस दौरान प्रशिक्षण संबंधित चार रजिस्टर कब्जे में लिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई। हलांकि इसे लेकर सच खबरें ने यहां के भ्रष्ट कारनामों की खबर भी प्रकाशित किया था। इस भ्रष्टाचार के साथ अन्य सभी मामलो में गहराई से छानबीन की जाये तो हैरतअंगेज भ्रष्ट कारनामों का खुलासा संभावित है। यहां पर सीएमएस की एक भ्रष्टाचारी टीम है जिसके मुख्य भूमिका में पीसी राव नामक बाबू है।  जिला अस्पताल में 12 डी फार्मा डिप्लोमा डिग्रीधारकों को तीन माह का प्रशिक्षण देने के लिए सीट निर्धारित थी। यह संख्या बढ़ाकर 22 कर दी गई है। आरोप है कि प्रशिक्षण से जुड़े लोगों ने 227 को प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया है। इन अभ्यर्थियों से 10 से 15 हजार रुपये वसूल किए गए हैं। धनराशि देने  की विवशता जताने वालों को तरह-तरह का बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है। इसकी शिकायत डीएम  से हुई तो ...

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव के घर छोटे दलों की बैठक से यूपी की सियासत गरमायी, जानें क्या होगा असर

Image
प्रदेश में विधानसभा चुुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ने लगी है। बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवास पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पहुंचे। इनके बीच करीब घंटे भर सियासी मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। हालांकि अभी गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लगातार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की पहल करते रहे हैं, लेकिन अभी तक स्थितियां साफ नहीं हो पाई है। ऐसे में मंगलवार को शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में साफ किया था कि उनकी तरफ से पहल हो चुकी है। अब फैसला अखिलेश यादव को करना है। इस बीच वह दो अक्तूबर को फिरोजाबाद से पैदल यात्रा और 12 अक्तूबर को सामाजिक परिवर्तन यात्रा निकालने की भी तैयारी कर रही है। बुधवार दोपहर वह इटावा से लखनऊ लौटे। शाम करीब छह बजे उनके आवास पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी पहुंच गए। ...

2017 के पहले ट्रान्सफर पोस्टिंग पर बोली लगती थी लेकिन भाजपा शासन में ऐसा नहीं - गिरीश चन्द यादव

Image
कानून व्यवस्था को दुरस्त कर प्रदेश से माफिया राज का अंत : कृष्ण प्रताप सिंह जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कार्यकर्ता ‘बूथ सम्पर्क अभियान’ के तहत नागरिकों से सम्पर्क कर पार्टी के नीतियों को पम्पलेट द्वारा अवगत करा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने मण्डल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के अध्यक्षता में नगर दक्षिणी के नखास मोहल्ले के बूथ नम्बर 363, 364 पर डोर टू डोर सम्पर्क कर योगी सरकार की साढे चार साल के उपलब्धियों को गिनाया। इस अवसर पर कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक विकास कार्य किया है सरकार ने किसान, नौजवान, छात्र, व्यापारियो के साथ सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है, कानून व्यवस्था को दुरस्त कर प्रदेश से माफिया राज का अंत किया जिससे प्रदेश की जनता का भाजपा सरकार पर विश्वास बढ़ा है। राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि 2017 के पहले ट्रांसफ़र और पोस्टिंग एक व्यवसाय था, बोली लगायी जाती थी, लेकिन पिछले साढ़े 4 साल में कोई ये आरोप नहीं लगा सक...

आशा के चयन में शिथिलता पर डीएम हुए नाराज जानें क्या दिया आदेश

Image
जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जननी शिशु सुरक्षा योजना, परिवार मातृत्व वंदना योजना, चिकित्सालयों के कायाकल्प की समीक्षा विस्तार से की गयी। अर्बन क्षेत्र में 58 आशा के चयन कार्य में शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएसबी लक्ष्मी को दिए। जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत के तहत बनाए जा रहे कार्ड की समीक्षा की और निर्देश दिया कि अंत्योदय कार्ड धारक एवं श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों का कॉर्ड बनाने में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एमओआईसी चिकित्सालय में समय से बैठे, किसी भी प्रकार की शिकायत न आने पाए।अस्पताल में आने वाले मरीजों की सेवा भावना से इलाज किया जाए। कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए जाएं जहां पर अभी कम टीकाकरण हुआ है और वहां अभियान चलाकर लोगों को टीका लगाया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एमओआईसी बरसठी अजय सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्मा...

आकंठ भ्रष्टाचार में गोताखोरी कर रहे सीएमएस के तमाम हैरतअंगेज कारनामें फिर भी जिम्मेदार क्यों है चुप? छात्र भी शोषण की जद में

Image
जौनपुर। आकंठ भ्रष्टाचार में गोताखोरी कर रहे जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके शर्मा के भ्रष्ट कारनामों की चपेट में अब मेडिकल में फार्मासिस्ट की पढ़ाई करने वाले छात्र छात्रायें भी आ गये है। शासन से लगायत जिला प्रशासन के अधिकारी तक सीएमएस के भ्रष्ट कारनामों से बेहद खफा है और शासन सहित विभागीय मंत्री तक इनकी शिकायतों को होने के बाद भी भ्रष्टाचार पर लगाम न लगना अथवा इस भ्रष्टाचारी के खिलाफ कार्रवाई का न होना पूरा स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम सवालों के कटघरे में खड़ा होता नजर आ रहा है।  यहां बता दें कि इस अधीक्षक चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल को हर तरह से खोखला किया जा रहा है अस्पताल के लिए आने वाली व्यवस्थाओं को बाजार में पहुंचा कर धनोपार्जन करने वाला यह अस्पताल का चिकित्सधीक्षक अपने महा भ्रष्ट बाबू पीसी राव के जरिये छात्र छात्राओं को धड़ल्ले से लूटने का काम कर रहा है। शासन प्रशासन से लेकर मंत्री विधायक कोई भी इसके खिलाफ एक्शन नहीं ले पा रहा है।  शासनादेश है कि फार्मासिस्ट की शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं को अन्तिम वर्ष में प्रेटिकल शिक्षा के तहत जिला अस्पताल में तीन ...

विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता रैली निकाल कर डाॅ एच डी सिंह ने हृदयाघात से बचाव के बताये यह उपाय

Image
जौनपुर। विश्व हृदय दिवस पर आज बुधवार को कृष्णा हार्ट केयर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक   एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ एच डी सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों, चिकित्सको एवं पैरामेडिकल के छात्रो ने जनपद मुख्यालय पर जागरूकता रैली निकाल कर हृदय रोग से बचाव एवं बीमारी से निजात पाने के लिए जनपद वासियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ एच डी सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनियां में हृदय रोग की बीमारी का खौफ अधिक बढ़ गया है। यह रोग जवान वृद्ध सभी का शत्रु बना हुआ है। समाज के अन्दर हर पांचवा व्यक्ति हृदय रोग से पीड़ित है। प्रत्येक सौ मौतो में कम से कम 31 मौते हृदयाघात से हो रही है।असामयिक मौतो में 80 प्रतिशत मौत इसी बीमारी के चलते हो रही है। डाक्टर के अनुसार विश्व  स्तर पर  प्रति वर्ष 18 लाख मौते हृदयाघात से ही हो रही है । वर्तमान समय में पूरी दुनियां के आंकड़े  पर नजर डाली जाये तो 06 करोड़ की संख्या में दिल के मरीज हो गये है। यूरोप व अमेरिका जैसे पाश्चात्य देशों की माने जाने वाली यह बीमारी कब हिंदुस्तान में महामारी बन गई पता ही नहीं चला।  डाॅ सिंह ने बता...

जौनपुर सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत यादव उर्फ राहुल का निधन

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत यादव उर्फ राहुल यादव एडवोकेट का आज लम्बी बीमारी के चलते इलाहाबाद स्थित स्वरूप रानी अस्पताल में निधन हो गया है उनके निधन की खबर वायरल होते ही शुभ चिन्तको सहित परिवार तथा अधिवक्ताओ के बीच शोक छा गया है।  खबर है कि विगत काफी समय से हृदय से सम्बन्धित बीमारी को लेकर उनका उपचार चल रहा था। हृदय रोग के कारण उनको बेहतर उपचार के लिए इलाहाबाद स्थित स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज दिन में लगभग 11 बजे के आसपास उन्होने अन्तिम सांस लिया।  उनको छोटे भाई उदल यादव कम्युनिस्ट की राजनीति करते है इसके बाद भी राहुल यादव सामजवादी पार्टी और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के प्रबल समर्थक माने जाते रहे है। 

पीयू परिसर के कोर्सेज का रजिस्ट्रेशन एकेटीयू की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर से खुला

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम बीटेक,‌बी.फार्मा, बीसीए, एमबीए, एमबीए (एग्री बिजनेस), एमबीए फाइनेंस एंड‌ कंट्रोल, एमबीए ई कामर्स, एमबीए एचआरडी, एमबीए बिजनेस इकोनॉमी‌ में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय लखनऊ की वेबसाइट  www.aktu.ac.in  पर कर सकते हैं।  रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर 2021से खोल दिया है जिसका लिंक  https://aktu.ac.in/UPCETCounselling2021/index.html  है ।  बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु जेईई मेन और बीटेक द्वितीय वर्ष (लैटरल), बी‌ फार्म, बी‌ फार्म द्वितीय वर्ष (लैटरल), बीसीए, एमबीए, एमबीए एग्री बिजनेस, एमबीए फाइनेंस एंड‌ कंट्रोल, एमबीए ई कामर्स, एमबीए एचआरडी एवं एमबीए बिजनेस इकोनॉमी‌ में प्रवेश हेतु यूपीसीइटी स्कोर के आधार पर काउन्सलिंग होगी ।

लाइन बाजार पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश को पैर में लगी गोली बदमाश गिरफ्तार

Image
जौनपुर । थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित सीहीपुर में आज बुधवार प्रातः लगभग पांच बजे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। जबकि एक सिपाही को भी जख्मी होने की खबर है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।  मिली खबर के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी निवासी आदर्श श्रीवास्तव सानू कई मामलों में वांछित था। थानाध्यक्ष लाइनबाजार के मुताबिक एक दिन पहले उसने यूपी सिंह कॉलोनी से एक महिला की सोने की चेन छीन लिया था। रात में गश्त पर निकली पुलिस को आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाला आदर्श श्रीवास्तव बाइक से अपने घर जा रहा है।  उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस निकल पड़ी। लेकिन सीहीपुर में आदर्श , पुलिस को देख कर फायरिंग कर दिया, जो कांस्टेबल विनोद कुमार को हाथ में छूती हुई निकल गई। वही पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो आदर्श के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष ...

पुलिस का निशाना इतना सटीक कि मुठभेड़ में एक बदमाश को फिर पैर में ही लगी गोली

Image
वाराणसी में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बीती  देर रात 20 हजार का इनामी बदमाश सचिन उर्फ सिक्की पटेल को चौकाघाट के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल सिक्की पटेल को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। बाएं पैर में गोली लगी है। छह माह पूर्व चेतगंज थाना के बाघबरियार सिंह मोहल्ले में सिक्की पटेल ने नशे में धुत होकर विद्यापीठ छात्र नेता रोहित यादव को गोली मारी थी। गोली छात्र नेता के दाएं जांघ पर लगी थी। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से सिक्की को चिह्नित कर लिया था। क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय और सिगरा इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला को सूचना मिली कि इनामी बदमाश किसी वारदात की नियत से अंधरापुल से नक्खीघाट की ओर जा रहा है। इस पर कंट्रोल को सूचना देते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और चौकाघाट के पास जैतपुरा पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस ने रुकने को इशारा किया तो करने लगा फायरिंग इस दौरान बाइक से आते हुए बदमाश को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दूर से ही बदमाश ने पुलिस की जीप पर फायरिंग कर दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच और पुल...

मासूम के दुष्कर्मी को स्पेशल जज पाक्सो ने दिया 25 साल कारावास की सजा

Image
एक साल पहले पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में नामजद व्यक्ति को स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट तृतीय सुबोध वार्ष्णेय ने मुजरिम करार देते हुए 25 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने दोषसिद्ध मुजरिम पर एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। थाना हजरतपुर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने छह अक्तूबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पांच वर्षीय पुत्री घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद बच्ची ने बताया कि धर्मवीर वाल्मीकि ने उसके साथ गलत काम किया है। वादी ने धर्मवीर उर्फ धुड़म्बे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने विवेचना के बाद उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट सुबोध वार्ष्णेय ने अभियोजन की ओर से एडीजीसी जितेंद्र कुमार सिंह और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की बहस को सुना। कोर्ट ने धर्मवीर को मुजरिम करार देते हुए 25 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने यह आदेश भी दिया है कि जुर्माने की रकम जमा होने पर पीड़ित बालिका को संपूर्ण धनराशि बतौर मुआवजा दी जाए। ...

विक्षिप्त व्यक्ति ने अपने ही पुत्र की गला घोंटकर किया हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार इलाके में मंगलवार की भोर में विक्षिप्त व्यक्ति ने अपने अबोध बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मल्हनी पड़ाव निवासी जाबिर नामक व्यक्ति ने भोर में करीब चार बजे अपने 13 महीने के बेटे यूसुफ को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आरोपित ने अपनी पत्‍नी पर भी हमला किया और जान लेने की कोशिश की। परिजनों के अनुसार इस दौरान किसी तरह पत्‍नी ने अपनी जान बचाई। वहीं बच्‍चे की मौत के बाद पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचकर टीम ने छानबीन की है।  परिजनों के अनुसार प्रतिरोध करने पर अपनी मां नूरजहां का सिर फोड़ डाला। उसकी पत्नी सना के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। आसपास के लोगों के अनुसार जाबिर का दिमागी संतुलन काफी समय से खराब चल रहा है। इसी मनोदशा में उसने अपने बेटे को मार डाला। उसके एक अन्य तीन वर्ष का पुत्र जियान है। सीओ सिटी जितेंद्र दुबे का कहना है कि अभी स्पष्ट तौर पर हत्या की बात नहीं कही जा सकती। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे...

आखिर मौसी और भांजे ने जहर खाकर आत्महत्या क्यों किया, आइए जानते है क्या है कहानी

Image
फतेहपुर जिले में रिश्ते में मौसी और भांजे ने प्रेम-प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव धान के खेत किनारे पड़े मिले। ग्रामीणों ने जंगल की ओर जाते समय आज मंगलवार की सुबह दोनों को देखा तो होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। मिली खबर के अनुसार शादीशुदा प्रेमी (25) ललौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं 18 वर्षीय युवती थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। युवती रिश्ते में युवक की मौसी लगती है। ललौली से युवक सोमवार की शाम युवती के घर पहुंचा था। उसके बाद दोनों देर रात घर से निकल गए। आज मंगलवार को दोनों के शव थरियांव थाना अंतर्गत बेंती गांव किनारे मिले। युवती का शव खेत में पड़ा था। कुछ ही दूरी पर युवक धान के खेत भरे पानी में डूबा हुआ था। पुलिस ने अंदाजा लगाया कि तड़पने पर युवक धान के खेत में पहुंच गया होगा। घटनास्थल पर एक पानी की बोतल और जहर के खाली पाउच बरामद हुए हैं। पुलिस को मौके से एक मोबाइल भी मिला है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने अंदाजा लगाया ...

जौनपुर मल्हनी खुटहन मार्ग पर इन अतिक्रमण कर्ताओ को नोटिस, पालन न करने पर कार्यवाई की चेतावनी

Image
जौनपुर। अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड, लो0नि0 विभाग ने अवगत कराया है कि जौनपुर- मल्हनी- खुटहन मार्ग पर खुटहन बाजार में कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इस सम्बन्ध में उच्च न्यायालय प्रयागराज में प्रेषित पी0आई0एल0 संख्या 79/2021 श्रीचन्द यादव अन्य बनाम स्टेट आफ यू0पी0 व अन्य के खिलाफ दाखिल है। पीआईएल के क्रम में  सीमांकन उपजिलाधिकारी शाहगंज  द्वारा राजस्व अभिलेखों एवं मानचित्रों के अनुसार कराकर अतिक्रमणकारियों को कार्यालय सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, जौनपुर द्वारा पंजीकृत नोटिस भेजा गया, जिसमें निम्न व्यक्तियों द्वारा नोटिस प्राप्त करने से इन्कार किया गया है। उक्त अतिक्रमण को हटाने हेतु पूर्व में लाल निशान भी लगाया जा चुका है। अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित किया गया है कि पूर्व में लगे निशान की सीमा तक किये गये अतिक्रमण/ अवैध कब्जा को एक सप्ताह में स्वंय हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा हटवाये जाने पर संपूर्ण व्यय का वहन अतिक्रमण कर्ता से वसूला जायेगा। सड़क के बाये पटरी पर निम्न व्यक्तियों का अतिक्रमण है :- जिसमें अमृत लाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट...

पूर्वांचल परिक्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएँ - कीर्तिमान श्रीवास्तव

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत पर्यटन प्रबंधन एवं शोध उत्कृष्टता केंद्र द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पूर्वांचल परिक्षेत्र में पर्यटन की संभावना पर एक दिवसीय ई-संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के वाराणसी एवं विंध्याचल परिक्षेत्र के पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा पर्यटन के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कई परियोजनाएं जैसे क्रूज, रोप वे, रिवरफ्रंट, टूरिज्म सर्किट का क्रियान्वयन हो रहा है ,जिससे कि आने वाले समय में पूर्वांचल परिक्षेत्र में पर्यटन को गति मिल सकेगी । श्रीवास्तव ने कहा कि इको टूरिज्म को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने पूर्वांचल परिक्षेत्र के सभी जनपदों में पर्यटन की असीम संभावनाओं को रेखांकित किया जिसमें प्रमुख रूप से सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत, धार्मिक महत्व, प्राकृतिक सौंदर्य के महत्व एवं योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पर्यटन वि...

गमगीन माहौल में मनाया गया चेहलुम, कहीं सुपुर्द ए खाक तो कहीं सुपुर्द ए आब किये गये ताजिये

Image
जौनपुर। कर्बला के शहीदों का चेहलुम जिले में मंगलवार को गमगीन माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर जगह-जगह मजलिसें आयोजित हुई, जिसके बाद इमाम चौकों पर रखे गये ताजिये, शबीहे तुर्बत, अलम, जुलजनाह को करबला के गंजे शहीदों में ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। नगर में मुफ्ती मोहल्ला मौला अली घाट और मोहल्ला कटघरा, बख्शा के रन्नो गांव में परम्परा के अनुसार ताजिये को नौहा मातम करते हुए तुरबत व ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया। नगर के मुफ्ती मोहल्ला में गोमती नदी के मौला अली घाट पर जबकि रन्नो में करबला के तालाब पर ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया गया। नगर के मुफ्ती मोहल्ला का जुलूस गोमती नदी के मौला अली घाट पर स्थित इमाम बारगाह से अंजुमन सज्जादिया के नेतृत्व में सम्पन हुआ। इसके पूर्व  सोज़ख़्वानी नज़र हुसैन एडवोकेट व उनके हमनवा ने पढ़ा।मौलाना महफुजुल हसन खां ने मजलिस को खेताब करते हुए कहा कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत के बाद यजीदी हुकूमत ने उनके परिवार पर जुल्म ढाये यहां तक की महिलाओं को कैदी बनाकर बेपर्दा मदीना व कूफे की गलियों में घुमाया गया। सबसे ...

आइए जानते है चेक बाउंस के मामले में सुलह होने पर हाईकोर्ट का क्या है आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि धारा 138  (चेक बाउंस के मामले में ) के तहत आपराधिक मुकदमे के पक्षों के बीच समझौता होने के आधार पर हाईकोर्ट अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग कर मुकदमे की कार्यवाही रद्द कर सकता है। कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट को न्याय हित में न्यायिक प्रक्त्रिस्या के दुरुपयोग को रोकने के लिए धारा 482 की शक्तियों का प्रयोग करने का अधिकार है। इसी के साथ कोर्ट ने मथुरा के वृंदावन थानाक्षेत्र के निवासी योगेन्द्र गोस्वामी के खिलाफ अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रही आपराधिक मुकदमे की कार्यवाही रद्द कर दी है। इससे पहले याची अधिवक्ता  ने विपक्षी मनोज कुमार के अधिवक्ता को चेक अनादर की राशि 4लाख 50हजार चेक के माध्यम से वापस किया।  यह आदेश न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के स्थापित विधि सिद्धांतों पर विचार करते हुए दिया है। दोनों पक्षों में धनराशि को लेकर समझौता हो गया और राशि प्राप्त करने के बाद आपराधिक केस समाप्त करने पर सहमति बनी। कोर्ट ने कहा न्यायिक हित में कोर्ट को आपराधिक केस कार्यवाही रद्द करने का अधिकार है। इसी के साथ कोर्ट न...

सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव आज से 08 अक्टूबर तक जौनपुर रहेंगे

Image
जौनपुर। श्याम सिंह यादव सांसद (लोक सभा) जौनपुर 28 सितम्बर 2021 की रात से और 08 अक्टूबर 2021 प्रातः तक  अपने लोक सभा क्षेत्र जौनपुर में  रहेंगे। प्रतिदिन प्रातः से पूर्वाह्न 11 बजे तक लोगों से मुलाक़ात करने के बाद पूर्व में नियत कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र भ्रमण करेंगे।