पीयू परिसर के कोर्सेज का रजिस्ट्रेशन एकेटीयू की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर से खुला

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम बीटेक,‌बी.फार्मा, बीसीए, एमबीए, एमबीए (एग्री बिजनेस), एमबीए फाइनेंस एंड‌ कंट्रोल, एमबीए ई कामर्स, एमबीए एचआरडी, एमबीए बिजनेस इकोनॉमी‌ में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय लखनऊ की वेबसाइट www.aktu.ac.in पर कर सकते हैं।  रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर 2021से खोल दिया है जिसका लिंक https://aktu.ac.in/UPCETCounselling2021/index.html है । 


बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु जेईई मेन और बीटेक द्वितीय वर्ष (लैटरल), बी‌ फार्म, बी‌ फार्म द्वितीय वर्ष (लैटरल), बीसीए, एमबीए, एमबीए एग्री बिजनेस, एमबीए फाइनेंस एंड‌ कंट्रोल, एमबीए ई कामर्स, एमबीए एचआरडी एवं एमबीए बिजनेस इकोनॉमी‌ में प्रवेश हेतु यूपीसीइटी स्कोर के आधार पर काउन्सलिंग होगी ।


Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया