पुलिस का निशाना इतना सटीक कि मुठभेड़ में एक बदमाश को फिर पैर में ही लगी गोली



वाराणसी में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बीती  देर रात 20 हजार का इनामी बदमाश सचिन उर्फ सिक्की पटेल को चौकाघाट के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल सिक्की पटेल को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। बाएं पैर में गोली लगी है। छह माह पूर्व चेतगंज थाना के बाघबरियार सिंह मोहल्ले में सिक्की पटेल ने नशे में धुत होकर विद्यापीठ छात्र नेता रोहित यादव को गोली मारी थी। गोली छात्र नेता के दाएं जांघ पर लगी थी।
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से सिक्की को चिह्नित कर लिया था। क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय और सिगरा इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला को सूचना मिली कि इनामी बदमाश किसी वारदात की नियत से अंधरापुल से नक्खीघाट की ओर जा रहा है। इस पर कंट्रोल को सूचना देते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और चौकाघाट के पास जैतपुरा पुलिस ने घेराबंदी कर दी।
पुलिस ने रुकने को इशारा किया तो करने लगा फायरिंग
इस दौरान बाइक से आते हुए बदमाश को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दूर से ही बदमाश ने पुलिस की जीप पर फायरिंग कर दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। लहूलुहान हाल में पुलिस ने उसे मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया, जहां उसकी पहचान लक्सा के औरंगाबाद निवासी सचिन पटेल उर्फ सिक्की के रूप में हुई।

डीसीपी और एडीसीपी मौके पर पहुंचे

बदमाश पर 20 हजार रुपये का नाम भी घोषित है। पुलिस संग मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वरुणा जोन के डीसीपी विक्रांत वीर और एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। घायल बदमाश के पास से एक बाइक, .32 बोर का पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुआ। डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि घायल बदमाश को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार