Posts

Showing posts from January 2, 2023

एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए पीडब्लूडी के बाबू को किया गिरफ्तार,मुकदमा दर्ज कर भेजा सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। एंटी करप्शन की टीम ने आज सोमवार को आकंठ भ्रष्टाचार में गोता खोरी कर रहे पीडब्लूडी के एक बाबू को रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज विधिक कार्यवाई करते हुए सलाखों की सीखचों के पीछे पहुंचा दिया गया है। मिली खबर के अनुसार पीडब्लूडी का बाबू जोगेंद्र यादव ने बभनियांव में बनी नहर की पुलिया का ठेकेदार को पेमेंट करने हेतु जेई को कमीशन देने के नाम पर 45 हजार रुपए लिया था तभी एंटी करप्शन की टीम संध्या सिंह के नेतृत्व में पहुंची और बाबू की तलाशी लेकर 45 हजार रुपए बरामद किये फिर गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई किया है। बताते है कि घूस की धनराशि बाबू पीडब्लूडी आफिस के पास स्थित एक चाय की दुकान पर जाकर लिया था जहां से उसकी गिरफ्तारी की गई है।इसके बाद थाना जफराबाद में मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तार बाबू को पुलिस हिरासत में दे दिया गया है। बाबू की इस गिरफ्तारी से पीडब्लूडी विभाग में पूरे दिन हडकंप की स्थित रही। अधिकारी इस संदर्भ में बात करने से परहेज करते नजर आए। इस गिरफ्तारी के बाद आम चर्चा यह भी हो रही है कि एन्टी करप्शन की टीम ने अभी तो इस विभाग की छोटी मछ

सवाल:आखिर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज कब तक पूरी तरह बनकर होगा तैयार, शुरू होगी स्वास्थ्य सेवाएं ?

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग आठ किमी दूर जौनपुर शाहगंज मार्ग पर सिद्दीकपुर में वर्ष 2014 से निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज आज तक पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हो सका है। इसके कारण जो भी हो लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी जब भी मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रगति का निरीक्षण करने जाते है तो जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का हुक्म कारदायी संस्था को देते है लेकिन कारदायी संस्था है कि अधिकारीयों के आदेश को सायद गम्भीरतापूर्वक नहीं लेती है तभी तो अभी तक मेडिकल कॉलेज पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो सका है। यह अलग बात है कि इस मेडिकल कॉलेज में छात्रो की पढ़ाई का काम कागज पर संचालित हो रहा है।आउट सोर्सिंग के जरिए कर्मचारी भी तैनात है। हलांकि कि नर्सिंग स्टाफ को आज तक वेतन की एक भी फूटी कौड़ी नहीं मिल सकी है। पढ़ाई कहां हो रही है, ओपीडी किधर चलती है,कितने मरीज देखे जाते है। इसका कोई अता पता नहीं है। हां कागज पर सब कुछ चल रहा है। साल 2023 शुरू होते ही जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम एक साथ उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्

आखिर इस मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने क्यों खाया जहर,उपचार जारी, जानें कारण

Image
जनपद अम्बेडकरनगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर के लगभग आधा दर्जन छात्रों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के रवैए से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालांकि मौके पर पहुंचे एसओ अलीगंज विजेंद्र शर्मा ने बताया कि जहर खाने जैसा कोई मामला फिलहाल सामने नहीं आया है। बच्चे भर्ती जरूर किए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में सोमवार दोपहर बाद एक के बाद कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी आदि के बाद फौरन मेडिकल कालेज की ही इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन के रवैए को लेकर छात्र छात्राओं ने आंदोलन छेड़ रखा है। इस बीच यह नया घटनाक्रम सामने आया है। भर्ती छात्रों को देखने के लिए अस्पताल में छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गई। मेडिकल कॉलेज में छात्र छात्राओं ने एकजुट होकर हंगामा किया है। उनका कहना है कि बीते दिनों कॉलेज प्रशासन की हुई शिकायत से नाराज होकर 2021 बैच के 46 छात्रों को आज से शुरू हुई परीक्षा में भाग नहीं लेने दिया गया। आरोप है कि कम उपस्थिति होने का हवाला देकर इन छात्र छात्राओं को अनुमति न देने से ही आधा दर्जन छात्र सदमे में चले गए। मामले की जानकारी पर एसड

अखिलेश यादव बनेंगे भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा ? राहुल का आया आमंत्रण पत्र

Image
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए आखिरकार राहुल गांधी ने अखिलेश यादव को निमंत्रण पत्र भेज ही दिया। वहीं निमंत्रण पत्र मिलने के बाद अब सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने राहुल गांधी का भी धन्यवाद दिया है। बता दें कि बीती 29 दिसंबर को अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे क्योंकि उन्हें राहुल गांधी की ओर से कोई निमंत्रण नहीं मिला है। अखिलेश के बयान के बाद अब राहुल गांधी ने उन्हें निमंत्रण भेजा तो अखिलेश ने भी राहुल का शुक्रिया किया है। अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को पत्र भेजा है। जो इस तरह है। प्रिय राहुल जी, भारत जोड़ो यात्रा में निमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं भारत जोड़ों की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। अखिलेश ने आगे लिखा है कि भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करूणा, सहयोग और सौहार्द ही वो सकारात्मक तत्व हैं, जो भारत को जोड़ते हैं। आशा है ये यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी। अखिलेश

नक्शा पास कराये बगैर बने भवनो के खिलाफ जानें क्या है अभियान,150 मालिको को नोटिस

Image
जौनपुर। नगर के विनियमित क्षेत्र में जिन लोगों द्वारा बगैर नक्शा के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। मास्टर प्लान कार्यालय नए साल में ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। दिसंबर में अब तक 150 लोगों को नोटिस दिया जा चुका है। 15 के करीब भवनों को सील किया गया है। प्रशासन का प्रयास है कि ज्यादा लोग नक्शा बनवाकर बकाया शुल्क जमा कर दें, जिससे शहर क्षेत्र का विकास कराया जा सके। मास्टर प्लान कार्यालय की तरफ से ऑनलाइन प्रक्रिया की भी शुरुआत की जा रही है। नगरीय क्षेत्र में करीब 47 हजार भवनों की संख्या है। इसमें काफी संख्या में ऐसे भवन हैं, जो बिना नक्शे के ही बनवा लिए गए हैं। शासन की तरफ से पूर्व में 21 जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक बिना भवन मानचित्र स्वीकृत के व स्वीकृत भवन मानचित्र के अतिरिक्त निर्माण के नियमितीकरण के लिए समन योजना शुरू की गई थी। इसके तहत कोई भी निर्माणकर्ता अपने अनाधिकृत व अतिरिक्त निर्माण को निर्धारित समन करते हुए नियमित करने को मास्टर प्लान कार्यालय में आवेदन कर सकता था। जिसका निस्तारण 21 जनवरी से 21 अप्रैल 2021 तक किया गया था। इसमें अगर मामले में दो