Posts

Showing posts from April 7, 2022

उप जिलाधिकारी ने महाभ्रष्ट लेखपाल को किया निलंबित, कार्यालय से किया सम्बद्ध

Image
जौनपुर। उपजिलाधिकारी मड़ियाहूँ अर्चना ओझा ने कूट रचना, फर्जीवाड़ा सहित अन्य गंभीर अनियमितताओं के चलते लेखपाल बुद्ध सेन को निलंबित कर दिया है। खबर है कि  मड़ियाहूं तहसील में तैनात मुगौना गांव के लेखपाल बुद्धसेन पर अनियमितता के आरोप की जांच में नायब तहसीलदार संतोष सिंह ने किया कूट रचना कर फर्जीवाड़ा की शिकायत सही पाई। उन्होंने इसकी रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी । इस मामले में तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने भी अपनी रिपोर्ट में भी यह उल्लेखित किया है कि लेखपाल बुद्ध सेन अपने क्षेत्र में निवास नहीं करते हैं। समस्या के निस्तारण में मनमाना रवैया प्रदर्शित करते हैं ।इसके साथ ही घरौनी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में आदेश प्राप्त होने पर भी लाने में विलंब किए ,आईजीआरएस जैसे महत्वपूर्ण प्रकरणों में भी समस्या के निस्तारण में कोई अपेक्षित रुचि नहीं दिखाते जो लापरवाही एवं स्वेच्छाचारीता का स्वभाव प्रदर्शित करता है। तहसीलदार ने लेखपाल बुद्धसेन के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट एसडीएम को भेजी, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अर्चना ओझा ने लेखपाल बुद्धसेन को तत्काल

गंगा संरक्षण समिति की बैठक में डीएम जौनपुर का नदी में गंदगी जानें से रोकने के लिए जानें क्या हुआ शख्त आदेश

Image
जौनपुर। जिला गंगा संरक्षण समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर स्तर पर साफ-सफाई का ध्यान देते हुए सुनिश्चित करे कि नदी के अन्दर किसी भी दशा में गंदा पानी न जाने पाये। ग्रामीण स्तर पर भी नदी के किनारे वाले गांवो में भी नदी के अन्दर गंदगी रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।  बैठक में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग प्रवीन खरे ने जिला गंगा संरक्षण समिति के दायित्वों जैसे सीवरेज ट्रीटमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर/मॉनिटरिंग, नदी-सामने विकास, नदी-सतह की सफाई, जैव-विविधता, वनरोपण, जन जागरूकता, औद्योगिक बहिः स्राव निगरानी, गंगा ग्राम पर प्रकाश डाला गया तथा सम्बन्धित विभागो से अपने-अपने दायित्वों का समय से निर्वहन करने की अपेक्षा की गई।जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित सभी विभाग को उनसे सम्बन्धित कार्यो हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में नगर पालिका/नगर पालिक परिषद के अधिशासी अधिकारी व डी.पी.आर.ओ नदियों में गिरने वाले नालों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए जीवनशैली प्रबंधन को बेहतर बनाये : डा. वीएस उपाध्याय

Image
शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी है जरूरीः प्रो. निर्मला एस. मौर्य विश्व स्वास्थ्य़ दिवस पर पीयू में हुई संगोष्ठी डायबिटीज जागरूकता के लिए हुई पोस्टर प्रतियोगिता जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हमारा ग्रह,  हमारा स्वास्थ्य विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें डायबिटीज और हृदय रोग से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। यह संगोष्ठी फार्मेसी विभाग और जौनपुर लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान आयोजित किया गया। मुख्य  अतिथि  ह़ृदय और डायबीटिज रोग विशेषज्ञ डॉ. वी. एस. उपाध्याय ने कहा कि आज कि भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलती जीवनशैली ने सबसे अधिक युवा पीढ़ी को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि दवा के साथ साथ हमें अपनी लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट को ठीक करना होगा। उन्होंने डायबिटीज और हृदय रोग से बचाव हेतु विस्तार से बताते हुए कहा कि आधी उम्र तो आराम से गुज़र जाती हैं लेकिन अगली आधी उम्र में चिकित्सक व दवाओ का सहारा लेना पड़ता है, बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है कि पहले से ही अपनी जीवन शैली प्रबंधन को बेहतर बनाये।

09 से 15 अप्रैल तक जौनपुर संसदीय क्षेत्र की जनता से रूबरू होगे सांसद श्याम सिंह यादव

Image
जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव 09 अप्रैल 22 को सुबह अपने संसदीय क्षेत्र स्थित शहरी आवास पर पहुंच रहे है इस आशय की जानकारी सांसद श्री यादव के व्यक्तिगत सहायक ने देते हुए बताया है कि सांसद जी 09 से लेकर 15 अप्रैल तक जनपद में रहकर प्रतिदिन सुबह 11बजे तक अपने कैम्प कार्यालय पर रहकर जनता से मिलने के पश्चात क्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे और जन समस्याओ से रूबरू होते हुए उसके निराकरण का प्रयास करायेंगे। सांसद जी 15 अप्रैल को संसदीय राज भाषा समिति के दौरे पर अन्डमान निकोबार के लिए प्रस्थान कर जायेगे। 

जौनपुर सदर विधानसभा के प्रतिनिधित्व की दूसरी पारी में जनता की कसौटी पर खरा उतरने का होगा पूरा प्रयास - गिरीश चन्द यादव मंत्री

Image
जौनपुर। विधान सभा चुनाव 2022 में लोकतंत्र के लगभग तीन दशक के इतिहास को पलटते हुए जौनपुर सदर विधानसभा से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कराने वाले जनपद के विधायक एवं सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की भूमिका निभा रहे गिरीश चन्द यादव से आज गुरुवार को एक मुलाकात के दौरान बात चीत करने पर उन्होने लगातार अपनी दूसरी जीत पर चर्चा के दौरान बताया कि जौनपुर सदर विधान सभा क्षेत्र की जनता ने हम पर विश्वास करते हुए पुन: विधान सभा की दहलीज पर भेजा है। जनता के इस जनादेश की कसौटी पर हम भी खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री यादव का कथन बहुत ही स्पष्ट एवं साफ है कि जनपद के विकास की जो योजनायें पिछले कार्यकाल से चल रही है उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर हम लोंगो ने 100 दिन की अपनी कार्य योजना तैयार कर रहे है उसी के अनुरूप जनता के हितो की विकास योजनाओ को गति प्रदान किया जायेगा। जनपद में विभाग वार कामों को पूरा कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुरानी

मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के गिरफ्तारी का दावा बदमाश के पैर में लगी गोली

Image
जौनपुर। जनपद की पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ में फरार चल रहे लूट के एक आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तारी के समय पुलिस और बदमाश के बीच हुई गोली बारी में बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है । जबकि बदमाश द्वारा चलाई गई गोली टीम में शामिल दारोगा के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी । बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल व लूट की नकदी बरामद हुआ है। पुलिस की टीम को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन शातिर लुटेरे जौनपुर की तरफ से बदलापुर की तरफ घटना करने के इरादे से जा रहे हैं जिनके पास तमंचा व चोरी की गाड़ी है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हाईवे पर जौनपुर की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल की तरफ इशारा किया गया जिनको टार्च की रोशनी व अन्य साधन से रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया उक्त फायरिंग में स्वाट प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। थानाध्यक्ष बक्सा एवं थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली ल