Posts

Showing posts from July 7, 2025

*जौनपुर में थानेदार पर भड़के जिलाधिकारी, कहा जब थाने पर सुनवाई नहीं होती तभी समाधान दिवस पर आते है फरियादी*

Image
*जौनपुर।* जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सदर तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस शनिवार को प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान गौराबादशाहपुर क्षेत्र से सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर डीएम ने थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जब थाने स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं होता, तभी लोग समाधान दिवस में शिकायत लेकर आते हैं। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रमुख शिकायतें और डीएम के निर्देश: कृष्ण मुरारी मिश्र एडवोकेट ने ग्राम डमरुआ (परगना करिया दोस्त) में चकमार्ग पर मनरेगा के तहत खड़ंजा लगाए जाने की मांग की। डीएम ने बीडीओ सिकरारा को कार्यवाही का आदेश दिया। महेन्दर (हमजापुर) ने दावा 24 की पैमाइश की मांग की, जिस पर उपजिलाधिकारी सदर को शीघ्र मापन कराने का निर्देश दिया गया। रामजीत (तरसण्ड, गौराबादशाहपुर) ने राजस्व कर्मचारियों द्वारा गाड़े गए पत्थर को उखाड़े...

*छुट्टी को लेकर फैली अफवाह पर विराम, सोमवार को सभी स्कूल खुले रहेंगे*

Image
जौनपुर। सोमवार को मोहर्रम की छुट्टी को लेकर सोशल मीडिया और आमजन के बीच चल रही अफवाहों पर अब विराम लग गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने स्पष्ट किया है कि सोमवार को जिले के सभी स्कूल सामान्य रूप से खुले रहेंगे। दरअसल, दोपहर से सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि केंद्र सरकार ने सोमवार को मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस खबर को लेकर अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस संदर्भ में बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि ऐसी कोई सरकारी अधिसूचना नहीं आई है और न ही जिले स्तर पर सोमवार को कोई अवकाश घोषित किया गया है। अतः सभी विद्यालय निर्धारित समय पर संचालित होंगे। बीएसए ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपुष्ट और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।