लमहन गांव के धर्मेंद्र मिश्रा कांग्रेस पार्टी में बनाए गए महराजगंज ब्लॉक अध्यक्ष बधाईयों का सिलसिला जारी।
जौनपुर। जौनपुर जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की, जिसमें महाराजगंज ब्लॉक में अध्यक्ष के दाईत्व को लमहन गांव निवासी धर्मेंद्र मिश्रा पुत्र जगन्नाथ मिश्रा (बडेलाल) को यह दायित्व का जिम्मा सौंपा गया। बताते चलें कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा के पिता श्री जगन्नाथ मिश्रा किसी नाम के मोहताज नहीं है बल्कि जिले में एक हस्तियों में गिने जाते हैं यह गांव में कई पंचवर्षीय तक प्रधान रहे हैं साथ ही साथ जिला पंचायत के पद पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं।उन्हीं के छोटे पुत्र धर्मेंद्र मिश्रा को उनकी कर्मठता और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए जिला कमेटी द्वारा इनको ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व की जिम्मेदारी सौंप है। जहां अध्यक्ष पद का दायित्व मिलते ही लोगों व चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं अब अध्यक्ष को बधाईयां देने का सिलसिला बड़ी संख्या में जारी हैं।