Posts

Showing posts from September 21, 2021

पंचायत करने वाले वृद्ध की युवक ने राड से पीट कर किया हत्या, हत्यारा फरार तलाश जारी लाश की हुआ पोस्टमार्टम

Image
जौनपुर। थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित ग्राम कोतांव में आज सुबह पंचायत करने वाले वृद्ध की दबंगो ने लोहे की राड से पीट कर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस हमलावर के खिलाफ नामजद मुकदमा लिख कर लाश को पोस्टमार्टम कराया। घटना को अंजाम देकर फरार युवक अभी तक पुलिस पकड़ से दूर बताया जा रहा है।  मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय प्रेम चन्द्र मिश्रा उर्फ बग्गण अपने खेत की तरफ से घर जा रहे थे रास्ते में गांव के विनोद मिश्रा और राजितराम आपस में दो खांची भूसा को लेकर विवाद कर रहे थे। प्रेम चन्द्र मिश्र ने दोनो को छोटी बात पर विवाद करने से रोका और राजित राम की तरफदारी  कर दिया इससे नाराज विनोद मिश्रा घर जाने के बाद राड लेकर निकला और रास्ते में प्रेम चन्द्र मिश्र पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में प्रेम चन्द्र मिश्र की मौत हो गयी परिजन लाश लेकर थाने पर गये और विनोद मिश्रा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के साथ ही लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। अभियुक्त घटना

बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है योग- डा गोरखनाथ पटेल

Image
जौनपुर। योग अपनी प्राचीनतम सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर है जिसके नियमित और निरन्तर अभ्यासों से बच्चों के भीतर सन्निहित सभी शक्तियों को जागृत करके उनका सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। उक्त बातें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धर्मापुर में बालिकाओं के लिए आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर में  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने कहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रिया पाण्डेय ने कहा की बेटियां किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित करने की सबसे सशक्त माध्यम होती हैं इसलिए इनको बचपन से ही योग की संस्कारशाला में संस्कारित करके इनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाया जा सकता है। योग प्रशिक्षक अचल हरीमूर्ति के द्वारा बच्चों को योग के मौलिक सिद्धांतों को बताते हुए उनकी अवस्था के अनुसार योग के क्रियात्मक अभ्यासों को कराते हुए उनसे होनें वाले लाभों को बताया गया। खड़े और बैठकर किये जानें वाले आसनों में वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन, वीरभद्रासनों सहित योगिक जागिंग, सूर्य-नमस्कार, सहित भस्त्रिका, कपा

भीषण हादसा: उड़ीसा से प्रयागराज जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकरायी 40 यात्री घायल

Image
वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर मंगलवार को सोनभद्र जिले के सलखन के पास भीषण हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 40 यात्री जख्मी हुए हैं। सभी ओडिशा से प्रयागराज जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें चार की हालत गंभीर है। अन्य यात्रियों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बता दें  कि तीन दिन पहले ओडिशा से यात्रियों को लेकर वॉल्वो बस जम्मू के लिए निकली थी। इसे प्रयागराज होते हुए जम्मू जाना था। आज मंगलवार को वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सलखन के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। टक्कर की तेज आवाज के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल की ओर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में रवि केशर

परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाकर छात्रो ने किया प्रदर्शन,जायज मांग मानने का मिला आश्वासन

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया है। परीक्षा परिणाम में बड़ी तादाद में छात्र फेल हो गए हैं। इसे लेकर छात्रों का आरोप है कि पास छात्रों को भी फेल कर दिया गया है। छात्र मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। आज मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति कार्यालय के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्रों ने नारेबाजी की। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने बीएससी और कृषि एमएससी कृषि व स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। आन्दोलन कारी छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय  द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में बडे़ पैमाने पर गड़बड़ी है। 25 फीसदी से अधिक छात्र फेल हो गए हैं।  पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और मऊ में करीब सात सौ से अधिक महाविद्यालय का परिणाम गलत तरीके से घोषित किये जाने का आरोप लगाया गया। यहां बता दें कि जिस परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों में आक्रोश है। वह रिजल्ट 18 सितंबर को वेबसाइट पर अपलोड किया था उसमें काफी खामियां मिल रही हैं। छात

महंत मौत प्रकरण: पंच परमेश्वर व अखाड़ा परिषद की मांग पर हो सकेगी सीबीआई जांच - केशव प्रसाद मौर्य

Image
यूपी सरकार के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अखाड़ा परिषद अध्‍यक्ष के निधन से गमगीन हैं। वह आज मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में उन्‍हेांने मीडिया के समक्ष कहा कि निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर व अखाड़ा परिषद कहेंगे तो मामले की सीबीआइ जांच कराई जाएगी। उन्‍हांने कहा कि यूपी सरकार सीबीआइ जांच के लिए तैयार है। प्रयागराज पहुंचने पर डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य सीधे श्रीमठ बाघंबरी गद्दी पहुंचे। वहां हजारों की संख्‍या में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्‍य व अनुयायी मौजूद थे। इस दौरान केशव मौर्य ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि दो दिन पहले वह महंत नरेंद्र गिरि से मिले थे, तब महंत नरेंद्र गिरि नर्वस नहीं थे, आत्महत्या पर भरोसा नहीं। केशव बोले कि मामले की पूरी जांच होगी। किन परिस्थितियों में सब हुआ अभी कुछ नहीं पता। यदि उन्हें (महंत नरेंद्र गिरि) को कोई पीड़ा थी तो वह साझा कर सकते थे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर संत परंपरा के मुताबिक समाधि दी जाएगी। इसके लिए अखाड़ों के साधु, संतां द्वारा वैदिक रीति रिवाज से संत परंप

बसपा को लेकर राजनैतिक गलियारे में चर्चा "रस्सी जल गयी पर ऐंठन नहीं गयी", टिकट बेचने का खेल शुरू

Image
जौनपुर। जनपद के राजनैतिक गलियारें इन दिनों प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी को लेकर एक जबरदस्त चर्चा है कि " रस्सी जल गयी लेकिन ऐंठन नहीं गयी है " इसी मुहावरे के साथ खुद बसपा के कुछ जिम्मेदार लोग भी कहते सुने गये कि पार्टी का वोट बैंक भले ही खिसक गया है लेकिन पार्टी में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने के लिए टिकट के खरीद फरोख्त का खेल शुरू हो गया है। इस खेल में पार्टी कोआर्डिनेटर स्तर के पदाधिकारियों को लगाया गया है। जो पैसा दे रहा है उसके टिकट के कन्फर्मेशन की बात कही जा रही है।  यहां बता दे कर कि बसपा से निकलने वाले तमाम बड़े नेताओ द्वारा टिकट की बिक्री किये जाने का खुला आरोप पार्टी नेतृत्व पर कई बार लगाये गये और इसके साथ बड़े नेता पार्टी को अलविदा कह दिये परिणाम स्वरूप पार्टी का जनाधार भी खिसक कर एकदम निचले पायदान पर पहुंच गया फिर भी पार्टी के लोग टिकटों के बिक्री का धड़ल्ले से करते नजर आ रहे है। सूत्र की माने तो अनुसूचित जाति के आरक्षित सीट पर 02 करोड़ रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है तो जनरल सीटो के लिए ढाई करोड़ रूपये में टिक

महंत नरेंद्र गिरी के मौत के सच का राज जानें कैसे खोल सकती है सीडी,सीबीआई जांच की मांग शुरू

Image
प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला उलझता जा रहा है। उन्होंने आत्महत्या की या उन्हें मारा गया। यह राज अब हर कोई जानना चाहता है, क्योंकि उनके सुसाइड नोट और फांसी का मामला पेंचीदा होने के बाद यह हाई प्रोफाइल मामला पूरी तरह से उलझ गया है। जबकि पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है, जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है। पर नरेंद्र गिरि को क़रीब से जानने वालों का कहना है कि इस मामले में पुलिस को कैलाशानंद, आशीष गौतम व स्वामी चिन्मयानंद से भी पूंछताछ किया जाना चाहिए। क्योंकि ये लोग नरेंद्र गिरि के निकट लोगों में हैं इन्हें उनकी दिक़्क़तों व दुश्वारियों के बारे में ज़रूर पता होगा। यह भी जानना ज़रूरी हो जाता है कि ट्रस्ट की ज़मीन किन हालातों में बिकी। ख़रीदार से बात किये बिना इसकी गुत्थी आसानी से नहीं सुलझाई जा सकती है। यह भी देखा जाना चाहिए कि आख़िर कभी अखिलेश यादव के बेहद निकट माने जाने वाले नरेंद्र गिरि ने भाजपा का दामन किन स्थितियों में थामा। जाँच जातीय वर्चस्व को लेकर भी की जानी ज़रूरी लगती है। महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के

सीएम के गृह जनपद में लुटी किशोरी की आबरू, पीड़िता न्याय के लिए भटक रही, जिम्मेदार क्यों है मौन?

Image
प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश भर में घूम कर कानून का राज बताने के साथ ही महिला सुरक्षा के दावे तो कर रहे है लेकिन महिला अपराध में जरा भी कमी नहीं नजर आ रही है सरकार के तमाम दावों  की पोल महिला अपराध के मामले रोज उजागर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में 11 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला  सामने आया है। गुलरिहा इलाके में 11 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद आरोपी परिवार को खामोश रहने की धमकी दे रहे हैं। आरोपियों ने बच्ची के पिता को धमकी देकर कहा कि खामोश ही रहना। खामोशी टूटी तो बच्ची की हत्या कर देंगे। बेबस पिता सोमवार को पूरा मामला लेकर गुलरिहा थाने  पहुंचा तो पुलिस भी कार्यवाई करने के बजाय आनाकानी करने रही थी। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तब भी मुकदमा नहीं दर्ज हुआ। पिता ने तहरीर में लिखा है कि वह चेन्नई में पेंट पालिश का कम करता है। पत्नी की मौत हो चुकी है। घर में दो बेटियों के अलावा बुजुर्ग माता-पिता रहते है। 12 सितंबर की रात में माता- पिता घर के बाहर सोए थे। बेटियां दूसरी मंजिल पर थी।  शोर मचाया तो यहीं छत से नीचे फे

नदियां एक बार फिर उफान पर, दहशत में है नदी किनारे आवास बनाने वालो की चिन्तायें बढ़ी

Image
जौनपुर। गोमती और सई नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। शहर में नदी का जल स्तर 21 फीट के निशान के उपर पहुंच गया है। वहीं, गोमतेश्वर नाथ महादेव मंदिर पूरी तरह से डूब गया है। हनुमान घाट पर मंदिर में पानी घुस गया है। सभी घाट पानी में डूब चुके हैं। इससे निचले इलाकों में रहने वाले लोग डरे हुए हैं। उधर, सिकरारा में सई नदी का जल स्तर पुरानी पुल डूब गया है। यह पुल जर्जर हो चुका है, इस पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन 20 वर्षों से बंद हैं। यदि इसी तरह पानी बढ़ता रहा तो दिक्कत हो सकती है। बदलापुर में गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने से अहियापुर बलुआ, बड़ेरी और शाहपुर सानी गांव के काफी संख्या में किसानों की सैकड़ों एकड़ फसलें डूब गई हैं। फसलें डूबने से किसानों में चिंता बढ़ गई है। किसान विमल यादव, प्रधान चंद्रशेखर यादव आदि ने बताया कि गोमती नदी का जलस्तर शनिवार की रात से बढ़ना शुरू हो गया है। लोगों ने यह भी चिंता जताई कि जल स्तर इसी तरह से बढ़ता रहा तो शाहपुर सानी गांव के दर्जन भर से ज्यादा घरों में भी पानी पहुंच सकता है। पानी भरने से अहियापुर गोपालापुर के मध्य का रास्ता भी बंद हो गया ह

महंत नरेन्द्र गिरी के कमरे से मिला सुसाइड नोट जानते है आखिर किस अपमान से आहत थे मठ के महंत

Image
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि जिस कमरे में फंदे पर लटके मिले, वहां छह पेज का सुसाइड नोट मिला है। पुलिस के मुताबिक, इस सुसाइड नोट में मठ और अखाड़े के उत्तराधिकारियों के नाम लिखे गए हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें कभी महंत के बेहद करीबी रहे आनंद गिरि के अलावा लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी व उनके बेटे संदीप तिवारी का नाम भी है। साथ ही सम्मान व अपमान को लेकर भी कुछ बातें लिखी हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर महंत किस अपमान को लेकर आहत थे? पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही शव उतारा जा चुका था। सूत्रों के मुताबिक, महंत के शव के पास ही बिस्तर पर सुसाइड नोट पड़ा था। छह पेज के इस सुसाइड नोट में वसीयतनामे से लेकर अन्य कई बातें लिखीं थीं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इसमें महंत के सबसे करीबी शिष्य रहे आनंद गिरि, लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी व उनके बेटे संदीप तिवारी के नाम के साथ लिखा है कि वह इनके व्यवहार से आहत थे। सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्होंने पूरा जीवन सम्मान के साथ जिया। उनके दामन में कभी किसी तरह का दाग नहीं रहा। लेकिन कुछ लोगों ने उन्हे