Posts

Showing posts from January 24, 2021

संविधान को कमजोर करने की साजिश कर रही है भाजपा सरकार - प्रदीप नरवाल

Image
 जौनपुर। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय सचिव व कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रदीप नरवाल ने केराकत विधानसभा की उदयचंदपुर ग्राम सभा में आयोजित "संविधान चौपाल" में दलित समाज के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने हमें यह अधिकार दिया है कि हमारे देश का एक कमजोर आदमी देश के सबसे ताकतवर आदमी से भी अपने हक की लड़ाई लड़ सकता है,लेकिन भाजपा सरकार संविधान को कमजोर करने की साजिश रच रही है और उसी योजना के क्रियान्वयन पर कार्य कर रही है।अब दलित समाज जाग चुका है और भाजपा सरकार को अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं होने देगा।भाजपा के लोग नफरत का बीज बोकर देश के अन्नदाता किसान और युवाओं और दलितों का उत्पीड़न कर उनके खून से सीच कर नफरत का पौधा उगाने चाहते हैं। लेकिन अब कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जाग उठा है और उस नफरत के पौधे को पनपने नहीं देगा आज संविधान रक्षा के लिए देश का प्रत्येक नागरिक व दलित समाज के लोग खड़ा हो गये  है । उसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासच

बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को गुलाब का फूल देकर किया गया सम्मानित,बेटियों से न कर भेदभाव

Image
  जौनपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर मिशन शक्ति की कार्यक्रम समन्यवक डा0 जान्हवी श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी संख्या में शिक्षिकाओ ने महिला जिला चिकित्सालय पहुंचकर बेटियों, को जन्म देने वाली माताओं को गुलाब का फूल भेट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी माताओं को संकल्प दिलाया गया कि बेटियों की अच्छी तरह परवरिश करेंगी तथा भविष्य में लिंग भेदभाव व शोषण नही होने देगीं।  आज रविवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 निर्मला एस मौर्या की प्रेरणा से राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर व मिशन शक्ति की कार्यक्रम समन्यवक डा0 जान्हवी श्रीवास्तव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय, महाविद्यालयो व प्राथमिक स्कूलों की भारी संख्या में शिक्षिकाओं ने जिला महिला चिकित्सालय पहुंचकर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को गुलाब का फूल देकर सम्मानित और सेनेटरी पैण्ड का वितरण किया। सभी शिक्षिकाओं ने माताओं से बेटियों की अच्छी तरह से लालन पालन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि आगे चलकर इन बेटियां को अच्छी तरह से पढ़ाये तथा

क्रिकेट खेल में गेंद को लेकर तड़तड़ाई गोलियां इलाके में दहशत, 8 मुलाजिम पुलिस हिरासत में

Image
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के सरबतखानी गांव में  आज रविवार को बच्चों के क्रिकेट गेंद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मामला इतना तूल पकड़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने के साथ ही धारदार हथियार चले। इस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि लाठी-डंडे से अन्य 4 लोग घायल हो गए। खबर है कि अनुसार चौरी क्षेत्र के सरबतखानी गांव में बटुक बिंद व लक्ष्मण बिंद के बच्चे घर के सामने क्रिकेट खेल रहे थे।  इतने में लक्ष्मण के परिवार के किसी बच्चे का गेंद बटुक बिंद के शौचालय पर जा लगा और इसीको लेकर विवाद हो गया। मामला इतना तूल पकड़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडे ईट पत्थर भी  चलने लगे। इसीबीच  लक्ष्मण बिन्द भी आ गये। उसी समय  आरोपी बटुक ने बंदूक से गोली चला दी। जो लक्ष्मण बिन्द लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकी अन्य घायलों में रीना देवी 25 वर्ष प्रहलाद 25 वर्ष अनीता 22 वर्ष व संजय 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। वही आसपास के लोगों ने गोली से घायल लक्ष्मण बिंद को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर  चिकित्सकों ने लक्ष्मण को सर व

सुभाष चन्द्र बोस जयंती कार्यक्रम में कायस्थ जनों ने कहा हमें गर्व है कि बोस जी हमारे समाज से थे

Image
जौनपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती महासभा के प्रांतीय सचिव राकेश श्रीवास्तव  के रुहट्टा स्थित आवास पर मनायी गयी। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया । बड़ी संख्या में चित्रांश बंधु उपस्थित रहे । सभा को संबोधित करते हुए बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि देश को आजाद कराने में अगर सबसे ज्यादा किसी का अहम योगदान रहा तो वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस का लेकिन आज की सरकारें उनको भूल चुकी है और महात्मा गांधी पंडित जवाहर लाल नेहरू इंदिरा गांधी जैसे लोगों का नाम चर्चा मे रहता है। सुभाष चंद्र बोस कायस्थ समाज से थे हम लोग को गर्व होता है कि उन्होंने देश को आजाद कराया, लेकिन सरकारें उन्हें पीछे रखी हुई है उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना किया था। जो देश की आजादी में अहम योगदान निभाया था । प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जी कायस्थ समाज के सिरमौर थे उनके व्यक्तित्व की परिकल्पना करना सूरज को दिए दिखाने जैसा होगा । अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्

प्रदेश की सरकार नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराके आत्मनिर्भर बना रही है - गिरीश चन्द यादव

Image
एमवाईएसवाई एवं पीएमईजीपी योजना के तहत 70 लाख रुपये का चेक मंत्री के हाथ किया गया वितरित जौनपुर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी 2021 तक चलने वाले "उत्तर प्रदेश दिवस" कार्यक्रम  का शुभारंभ राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  इस  अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है तथा अपने परंपरागत व्यवसाय करने वालों को जैसे कुम्हार, हलवाई, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन ,प्लंबर आदि को प्रशिक्षण दिलाकर टूल किट उपलब्ध करवा रही है जिससे वह वह स्वयं का व्यवसाय कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा आगे बढ़ते हुए  महिला- युवा- किसान, सबका विकास सबका सम्मान की थीम के साथ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि   के कर कमलों से जनपद के विभिन्न विभागों विशेष कर  उद्योग विभाग की स्वोजगार योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों चन्द्रकेतु सिंह पाली बोरी निर्माण, श्रीमती पिंकी गिरी आर्गैनिक खाद,  सर्

वित्तविहीन विद्यालयों शिक्षकों और छात्रों के लिए सरकार की कोई योजना नहीं - आशुतोष सिन्हा एमएलसी

Image
 माध्यमिक वित्तविहीन कालेजों के शिक्षकों, छात्रों के लिए निर्णायक लड़ाई लडेंगे - लाल बिहारी यादव जनहित शिक्षण संस्थान महिमापुर गोमटी नगर जलालपुर का 21वां वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न  जौनपुर । जनहित  शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव में स्नातक क्षेत्र वाराणसी  के नव निर्वाचित एम एल सी  आशुतोष सिन्हा ने कहा कि आज केन्द्र व प्रदेश की सरकार  जाति, धर्म  व साम्प्रदाय  की राजनीति  के जरिए लोगों को बांटने का कार्य  कर रही है। ऐसी ताकतों से देश समाज के लोगों को बचना होगा। आज रविवार को जनहित शिक्षा संस्थान महिमापुर गोमटी नगर जलालपुर के आयोजित  21वें वार्षिकोत्सव समारोह को एम एल सी आशुतोष सिन्हा  बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में उक्त बातें कही । श्री सिन्हा  ने कहा कि सरकार  वित्तं विहीन विद्यालयों  के शिक्षकों  व बच्चों  के लिये कोई भी योजनाएं संचालित नहीं  कर रही है । जब कि सपा सरकार  के मुखिया अखिलेश यादव  वित्त विहीन विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों का भी ध्यान  रखकर अच्छी योजना चलाकर लाभ पहुंचाने का कार्य किया था। शिक्षक  एम एल सी  लाल बिहारी यादव ने कहा कि विद

सपाइयों ने स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद

Image
जौनपुर। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव समेत सपा नेताओं ने उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया और उनके दिखाये, राह पर चल कर समाज सेवा का व्रत लिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा की कर्पूरी ठाकुर का जीवन गरीब कमजोर पिछड़ो की लडाई करते बीता था। वे देश के पहले अतिपिछड़े समाज से मुख्यमंत्री हुए और मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कमजोरो के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया आज जो पिछड़ो को आरक्षण मिला है सबसे पहले वे बिहार के मुख्यमंत्री होने के बाद आरक्षण लागू किया था। वे देश को आजाद कराने में कई बार जेल भी गये समाजवाद के कायम करने के लिए सभी यातनाएं झेले लेकिन कभी भी पिछे नहीं हटे।  आज भाजपा सरकार में जो हालत इस देश में है कहीं न कहीं स्व ठाकुर की आत्मा दुःखी होगी आज जरूरत है उनकी सोच को हमलोग मिलकर आगे बढाने का काम करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से यशवंता यादव, राजन यादव,राहुल त्रिपाठी,राजदेव यादव, अनवारुल हक, बाबा यादव, गामा सोनकर, अमजद आदि उपस्थित रहे और श्रद्धांजलि

यूपी सरकार के मंत्री मंडल विस्तार में कई मंत्रियों के छिन सकते है विभाग

Image
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नढ्ढा के लखनऊ दौरे के बाद अब एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाएं बढ़ गयी हैं। दो दिन तक लखनऊ में सरकार और संगठन से फीड बैक लेने के बाद जेपी नढ्ढा पूरी रिपोर्ट लेकर दिल्ली चले गए। अब कहा जा रहा है कि जल्द ही वह अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखेगें। इसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। इस पूरी रिपोर्ट में कई मंत्रियों के नाम सामने आए हैं जिसमें उनके काम काज के तरीके पर सवाल उठाए गए हैं। भाजपा हाईकमान नहीं चाहता है कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले सरकार की छवि पर नकारात्मक असर पडे़ अभी एक साल के बचे हुए समय को देखते हुए इसमें सुधार किया जा सकता है। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि संगठन में कार्य करने वालों को सत्ता में एडजस्ट किए जाने की पूरी तैयारी है। साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव और इस साल पंचायत चुनाव को देखते हुए ही मंत्रालयों में फेरबदल को लेकर सरकार और संगठन में बदलाव की तैयारी चल रही है। विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश की योगी सरकार में यह दूसरा मंत्

जौनपुर में दस वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, मेडिकल के बाद मुकदमा हुआ दर्ज, दुष्कर्मियों की तलाश जारी

Image
  जौनपुर। थाना मछली शहर क्षेत्र स्थित कस्बे से धोखे से अपहृत नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को पुलिस ने मेडिकल के पश्चात स्वीकारते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हलांकि पुलिस अभी तक बहसी दरिन्दों तक नहीं पहुंच सकी है लेकिन अधिकारी का दावा जरूर है कि जल्द दरिन्दे सलाखों के पीछे होंगे। बच्ची के साथ घटित इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है आखिर बेटियां कब सुरक्षित हो सकेंगी। इसका जबाब कौन देगा पुलिस अथवा सरकार ? यहां बतादे कि विगत 20 जनवरी 21 को सायं काल 6 बजे के आसपास दो युवक थाना मछली शहर के कस्बे में ही थाना लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल सवार दो अंजान युवक  एक महिला से उसके ससुर को पूछा फिर सास से मिलने का स्थल पूँछा तो महिला ने अपने 10 वर्षीय बेटी को युवकों के साथ सास से मिलाने भेज दिया। इसके बाद दोनों युवक बेटी को लेकर कहीं अन्यत्र चले गये और उसके साथ जबरिया गैंगरेप किया और थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित एक नहर के किनारे उसे बेहोसी की हालत में फेंक कर फरार हो गये।  युवको के साथ भेजी गई बच्ची जब देर रात तक वापस घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग

शादीशुदा महिला जाने कैसे बन गयी पांचाली, पुलिस मामले की कर रही है छानबीन

Image
सारनाथ के लेढूपुर से शुक्रवार की रात एक विवाहिता महिला को कार सवार अपहरण कर ले जा रहे थे। महिला द्वारा शोर मचाने पर पांडेपुर चौराहे पर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद शनिवार की शाम कार सवार और महिला को सारनाथ थाने लाया गया। पूछताछ में जो खुलासा हुआ उससे पुलिस के होश भी उड़ गए। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से बलुआ (बलुआ थाना चंदौली) निवासिनी एक शादीशुदा महिला लेढूपुर गांव में ऑटो चालक पति के साथ किराए के मकान में रहती हैं। महिला ने बताया कि वह आर्केस्ट्रा में नृत्य का काम करती है। आर्केस्ट्रा में ही काम करने वाला गौरा निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि मैं पांचों का तुमसे शादी करने का पैसा ले रहा हूं। तुम पांडेयपुर में गाड़ी से उतरकर जबरदस्ती कर भाग जाना। बताया कि शुक्रवार की शाम आठ बजे पांचों एक वाहन से लेढूपुर स्थित सड़क पर आए, उनके साथ वह वाहन में बैठ गई। पांडेयपुर में उल्टी करने का बहाना बनाकर भागने के फिराक में थी। इस बीच शक होने पर पुलिस ने पकड़ लिया। उधर एसएचओ सारनाथ इंद्रभूषण यादव ने बताया कि

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएम का एलान लडकियां सम्भालेगी सरकारी काम काज

Image
नायिका मेगा इवेंट के तहत एक दिन की अधिकारी बन कर सम्भालेगी प्रशासनिक काम काज  राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश  की योगी सरकार बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए एक अभिनव प्रयोग करने जा रही है। अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ की तर्ज पर ‘नायिका’ मेगा इवेंट का आयोजन किया जाएगा। सांकेतिक ‘अधिकारी’ के तौर पर एक दिन इस इवेंट के तहत बेटियां मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पदों पर एक दिन के लिए कामकाज संभालेंगी। यूपी में बालिका दिवस पर इन मेधावियों व जेंडर चैंपियन के हाथों में एक दिन के लिए प्रशासनिक विभागों की कमान सांकेतिक ‘अधिकारी’ के तौर पर एक दिन के लिए सौपी जाएंगी। कार्यक्रम का आयोजन  महिला कल्याण विभाग और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। अभियान के तहत 10 वीं 12 वीं कक्षा में राज्य बोर्ड से प्रथम आने वाली छात्राओं को पांच और बीस हजार की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही प्रदेश की लगभग 450 मेधावी छात्राओं और 5,000 जेंडर चैंपियन को भी मिशन शक्ति अभियान के तहत सम्मानित किया जा चुक