Posts

Showing posts from August 22, 2020

कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जाने प्रशासन ने क्या किया है व्यवस्था

Image
जौनपुर ।  जनपद में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है जिलाधिकारी के निर्देशन में विभिन्न टीमें कोरोना संक्रमण को मात देने में जुटी है। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 215 बेड, आश्रम पद्धति विद्यालय, मटियारी में 400 बेड का एल-1 हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर हौज में 26 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहेटी में 50 बेड का एल-2 हॉस्पिटल बनाया गया है जहां वेंटिलेटर की भी सुविधा सुनिश्चित की गई है। जनपद के महिला अस्पताल में 10 आईसीयू बेड वेंटिलेटर एवं एचएफएनसी सुविधा तथा 90 ऑक्सीजनयुक्त बेड के साथ एल-2 हॉस्पिटल 25 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगा। कोविड धनात्मक मरीजों के लाने-ले जाने हेतु 30 ऑक्सीजनयुक्त एवं 3 एएलएस एंबुलेंस कार्यरत हैं। मरीजों के लिए सभी कोविड अस्पतालों में गुणवत्तापूर्वक भोजन, नाश्ता दिया जा रहा है तथा साथ ही अखबार एवं टीवी की व्यवस्था की गई है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 1773 तथा नगरीय क्षेत्रों में 320 सर्विलांस टीमें घर-घर जाकर जांच कर रही है। जनपद में च

बीएचयू के पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश परीक्षा की तैयारी,इन तिथियों को होगी परीक्षा

Image
 बीएचयू के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश भर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में कोई दिक्क़त न हो व कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय ने  इंतज़ाम किये हैं। पहले चरण की प्रवेश परीक्षाएं 24 अगस्त से 31 अगस्त और दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 9 से 18 सितम्बर के बीच होगा, जिसमें स्नातक स्तर के शेष पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र बीएचयू के प्रवेश परीक्षा पोर्टल www.bhuonline.in पर जारी किये जा रहे हैं।  कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र, विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं। इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का बीएचयू में सभी केन्द्रों पर सख़्ती के साथ पालन किया जाएगा। बीएचयू व वाराणसी के बाहर भी सभी परीक्षा केन्द्रों को यूईटी (स्नातक पाठ्यक्रम) -पीईटी (स्नातकोतर पाठ्यक्रम) के आयोजन के लिए एसओ

गजानन जी पर भी कोरोना का असर पंडालों के बजाय पहुंचे घरों में

Image
जौनपुर। सभी प्रकार के कष्टों को हरने वाले विघ्नहर्ता भगवान गजानन जी उपर भी   कोरोना संक्रमण काल का असर पड़ गया है। इसलिए तो इस वर्ष गणेश चतुर्दशी के अवसर पर प्रभू जी एक दन्त धारी सार्वजनिक रूप से पंडालों में पधारने के बजाय अब भक्तो के घरों में पधारे है।  यहां बतादे कि कि कोरोना संक्रमण काल के चलते सरकारी तंत्र द्वारा भगवान गणेश जी के पूजन हेतु सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दिया गया । जिसके कारण भगवान गजानन के भक्त जनों ने इस वर्ष भगवान को घरों में बुलाने का निर्णय ले लिया है।  इस क्रम में जनपद के अन्दर लगभग उन सभी स्थलो पर जहां पूर्व में पन्डाल लगते थे सभी लोग घरों में गणेश प्रतिमा स्थापित करके पूजा किया है। 

वर्षों से बिछड़ी महिला को परिजनों से जाने कैसे मिलाया वन स्टाप सेन्टर ने

Image
जौनपुर । वर्षों से अपने परिवार से बिछड़ी महिला को वन स्टॉप सेंटर जौनपुर द्वारा परिवार से मिलाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी  ने बताया है कि थाना जफराबाद द्वारा 23 मार्च 2020 को एक अज्ञात महिला जफराबाद थाना क्षेत्र में घूमते हुए मिली थी जिसे उनके द्वारा वन स्टॉप सेंटर जौनपुर में दाखिल कराया गया वन स्टॉप सेंटर जौनपुर में अज्ञात महिला का इलाज एवं  किया गया तत्पश्चात बार बार काउंसलिंग की गई जिसमें महिला ने अपना नाम खुशबू पिता राजू वर्मा माता नंदिनी बर्मा पता सेक्टर 5 नोएडा गौतमबुध नगर बताया । गौतमबुध नगर में इनके परिवार की पहचान की गई एवं इनके परिवारजनों को परामर्श प्रदान करने एवं उन्हें प्रेरित कर जौनपुर बुलाने हेतु महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा को निर्देशित किया गया। महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, डिस्ट्रीक कोआडिनेटर प्रतिभा सिंह, बबीता ने अपने कुशल प्रेरणा से खुशबू की माता नंदिनी देवी और दादी शीला देवी को जौनपुर बुलाया थानाध्यक्ष जाफराबाद द्वारा अपने उपनिरीक्षक विनय कुमार को खुशबू को वन स्टॉप सेंटर से प्राप्त कर माता को शुपुद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। विनय कुमार उप न

प्रदेश की कमेटी से विद्या सागर सोनकर का पत्ता कटा,जौनपुर को कमेटी में नहीं कोई स्थान

Image
लगभग एक  साल के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की नई टीम का ऐलान हो गया है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश पदाधिकारियों का ऐलान किया है. स्वतंत्र देव सिंह की नई टीम में 16 प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे, जबकि 7 प्रदेश महामंत्री बनाए गए हैं. इनके अलावा 16 प्रदेश मंत्री और 2 कोषाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है। प्रदेश उपाध्यक्षों की सूची में लक्ष्मण आचार्य, पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, कांता कर्दम, सलिल विश्नोई, दयाशंकर सिंह, सुरेंद्र नागर, सतपाल सैनी, पदमसेन चौधरी, नीलम सोनकर,कमलावती सिंह, प्रकाश पाल,संतोष सिंह, देवेन्द्र चौधरी, ब्रजबहादुर उपाध्याय, सुनीता दयाल हैं। प्रदेश महामंत्रियों की सूची में जेपीएस राठौड़, गोविंद नारायण शुक्ल, अश्विनी त्यागी, अमरपाल मौर्य, सुब्रत पाठक, अनूप गुप्ता, प्रियंका रावत हैं। इनके अलावा प्रदेश मंत्री में त्रयंबक त्रिपाठी, सुभाष यदुवंश, संजय राय, चंद्रमोहन सिंह, देवेश कोरी, शंकर गिरी, अंजुला माहौर, अशोक जाटव, प्रांशुदत्त द्विवेदी, मीना चौबे, रामचंद्र कन्

आज किस पर बरसेगी गजानन की कृपा, जाने राशियों का हाल

Image
पंडित अजय मिश्रा माह – भाद्रपद, तिथि – चतुर्थी ,पक्ष – शुक्ल,वार –शनिवार , आज गणेश चतुर्थी है जानें कैसा रहेगा दिन… मेष 22 अगस्त गणेश चतुर्थी शनिवार के दिन जातक भाई-बहनो के साथ मस्ती करेंगे। परिवार के साथ प्यार व सौहार्द्र बना रहेगा। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी। किसी गरीब का कल्याण होगा आपके द्वारा। धन लाभ होगा। साथ में धन का व्यय भी संभव है। ऑफिस में जातक के काम की प्रशंसा होगी। शादीशुदा जातक को संतान सुख मिल सकता है। गाड़ी संभलकर चलाएं।घर पर गणेश जी की स्थापना करें। वृष 22 अगस्त गणेश चतुर्थी शनिवार के दिन जातक को ऑफिस व नौकरी में परेशानी आ सकती है। बिजनेस में फायदा होगा। वाहन संभलकर चलाएं, दुर्धटना हो सकती है। जीवनसाथी के साथ कुछ पल सुकुन के बिताने के लिए बाहर जाएंगे। घर में परिवार का सहयोग मिलेगा। बच्चों को बाहर की चीजें ना छूने दे। मंदिर जरूर जाकर  गणेश जी को प्रसाद चढ़ाएं। मिथुन 22 अगस्त गणेश चतुर्थी शनिवार के दिन जातक को नौकरी में कोई पदोन्नति मिलेगी। प्रवास के काम के लिए बढ़िया दिन हैं। आय में वृद्धि होगी। मन की कामनाएं पूर्ण होंगी। सामान की खरीद के लिए

राजीव कुमार बने नये चुनाव आयुक्त जाने कब पदभार ग्रहण करेंगे

Image
पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार नए चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। वह अशोक लवासा की जगह लेंगे। लवासा ने मंगलवार को चुनाव आयुक्त के पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। विधि मंत्रालय ने इसको लेकर अधिसूचना में जारी कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव आयुक्त के पद पर राजीव कुमार की नियुक्ति से प्रसन्न हैं। चुनाव आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति उसी समय से प्रभावी होगी जब से अशोक लवासा का इस्तीफा प्रभावी माना जाएगा। इस समय सुनील अरोड़ा भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। अशोक लवासा के अलावा दूसरे चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा हैं। राजीव कुमार को प्रशासनिक क्षेत्र में 30 साल से ज्यादा का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने बीएससी और एलएलबी के साथ पब्लिक पॉलिसी एंड सस्टेनेबिलिटी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। बीते साल जुलाई में राजीव कुमार वित्त सचिव नियुक्त किए थे और इस साल फरवरी में उनका कार्यकाल खत्म हो गया था। गौरतलब है कि चुनाव आयुक्त का पद छोड़ने वाले अशोक लवासा अगले महीने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में उपाध्य