वर्षों से बिछड़ी महिला को परिजनों से जाने कैसे मिलाया वन स्टाप सेन्टर ने


जौनपुर । वर्षों से अपने परिवार से बिछड़ी महिला को वन स्टॉप सेंटर जौनपुर द्वारा परिवार से मिलाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी  ने बताया है कि थाना जफराबाद द्वारा 23 मार्च 2020 को एक अज्ञात महिला जफराबाद थाना क्षेत्र में घूमते हुए मिली थी जिसे उनके द्वारा वन स्टॉप सेंटर जौनपुर में दाखिल कराया गया वन स्टॉप सेंटर जौनपुर में अज्ञात महिला का इलाज एवं  किया गया तत्पश्चात बार बार काउंसलिंग की गई जिसमें महिला ने अपना नाम खुशबू पिता राजू वर्मा माता नंदिनी बर्मा पता सेक्टर 5 नोएडा गौतमबुध नगर बताया । गौतमबुध नगर में इनके परिवार की पहचान की गई एवं इनके परिवारजनों को परामर्श प्रदान करने एवं उन्हें प्रेरित कर जौनपुर बुलाने हेतु महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा को निर्देशित किया गया। महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, डिस्ट्रीक कोआडिनेटर प्रतिभा सिंह, बबीता ने अपने कुशल प्रेरणा से खुशबू की माता नंदिनी देवी और दादी शीला देवी को जौनपुर बुलाया थानाध्यक्ष जाफराबाद द्वारा अपने उपनिरीक्षक विनय कुमार को खुशबू को वन स्टॉप सेंटर से प्राप्त कर माता को शुपुद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। विनय कुमार उप निरीक्षक द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर 22 अगस्त 2020 को आकर खुशबू को वन स्टॉप सेंटर से प्राप्त किया गया एवं वहीं पर वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी सुधा सोनकर सामाजिक कार्यकर्ता, होमगार्ड जड़ावती एवं के समक्ष माता नंदनी को सुपुर्द किया गया। उक्त प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी के साथ वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड