भाजपा की डबल इंजन की सरकारें लोकतंत्र एवं संविधान को कर रही तार तार :- राकेश मौर्य
जौनपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में पार्टी के सदर चुंगी स्थित अल्फस्टीनगंज ज़िला कार्यालय पर संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता भावसाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गोष्ठी का आयोजन कर संविधान की रक्षा एवं सुरक्षा का संकल्प लिया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि भारत में संविधान बनने की प्रक्रिया 9 दिसंबर 1946 को शुरू हुई, जब संविधान सभा की पहली बैठक हुई। यह प्रक्रिया 2 साल, 11 महीने और 18 दिन तक चली और 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया गया, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के बनाए संविधान को कदम कदम पर आज भाजपा की सरकार तार तार कर रही है। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने आगे कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस देश का लोकतंत्र तभी बचेगा जब भारत का संविधान सुरक्षित रहेगा आज मजबूत लोकत...