राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव का अद्भुत नजारा,जगमगाये 5.84 लाख दीये

भगवान राम की नगरी अयोध्या में दिवाली का जश्न बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दिवाली अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का अद्भुत नजारा देखने को मिला है। रामजन्मभूमि पर राममंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के बाद यह पहली दिवाली थी। ऐसे में इस बार दीपोत्सव की खास तैयारियां की गयी थी। आज शाम रामनगरी की रौनक कई गुना ज्यादा बढ़ गयीथी । पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया और 5 लाख 84 हजार दीये जलाकर विश्व कीर्तिमान बनाया गया है। राम की नगरी में प्रभु राम का गुणगान हो रहा है, पूरी अयोध्या में श्रीराम के जयकारे लगाए जा रहे थे । जैसा कि आप सब जानते होंगे कि इस आयोजन की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थीं। करीब 10 लाख वालंटियर इसकी तैयारियों में जुटे थे। अयोध्या के राम कथा पार्क में रामलीला का मंचन हो रहा है। सीएम योगी और प्रदेश सरकार के कई मंत्री रामलीला का मंचन देख रहे हैं। अयोध्या में इस बार बड़े ही धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है। इस बार की दिवाली खास इसलिए भी है क्योंकि कुछ वक्त पहले ही राम मंदिर की नींव रखी गई थी। 492 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद ये अवसर आया है, जब राम ...